Psycho Lover - 8 in Hindi Love Stories by Jiyaa books and stories PDF | Psycho Lover - 8

The Author
Featured Books
Categories
Share

Psycho Lover - 8

इतने वाइल्ड इंटिमेशन के बाद काव्या और मानिक थक कर गहरी नींद मे सो गए....मॉर्निंग मे जब काव्या की आंख खुली तो उसने खुद को मानिक की बाहो में बुरी तरहा जकड़े हुए बिना कपड़ो के के पाया ये देख कर उसकी आंखे हैरानी से बड़ी हो गई उसने मन मे चिल्ला कर कहा....व्हॉट द हैल....क्या मै फिरसे इस बिस्ट के करीब आ गई....काव्या क्या तुम्हारा दिमाग़ खराब हो गया है....काव्या ने केयरफुली बिना मानिक को जगाए खुद को उसकी स्ट्रांग बाहो से आजाद किया उसने जैसे ही ब्लेकिट के अंदर झांक कर देखा तो खुद को पुरी तरहा नैक्ड पाया जिस वजह से उसे खुद पर बहोत गुस्सा आया वो रात की बातो को याद कर अपने बालो को नोंचते हुए बोली.....मै ये क्या कर रही हूँ....!!! काव्या चुप चाप अपने कपड़े पहन कर नीचे अपने रूम में आकर शावर लेने चली गई वो लागतार खुद को कोस रही थी....इसे कहते हैं अपने पैर पर खुद कुल्हाड़ी मारना...वो साइको इंसान पहले ही इतना पागल है अगर अब तो ओर ज्यादा हो जाएगा....मै कल उसके पास गई ही क्यो...काव्या तुम्हे तो सच मे मर जाना चाहिए तुम एक नम्बर की इडियट हो....!!!!!दूसरी तरफ एक घंटे बाद जब मानिक सोकर उठा तो वो बहोत हैपी फिल कर रहा था उसके दिमाग़ मे लास्ट नाइट का हर एक मूवमेंट घूम रहा था जो उसकी बॉडी को एक्साइट कर रहा था.....काश....मेरी हर रात लास्ट नाइट जैसी हो जाए....!!!! लास्ट नाइट जो कुछ भी हुआ उससे मानिक काफी सुकून महसूस हो रहा था उसे लग रहा था काव्या उससे प्यार करने लगी है....मानिक को अपने और काव्या के बिच सब ठीक होता नज़र आ रहा था इसलिए हैपी मुड़ के साथ वो रेडी होकर नीचे आ गया उसका फेस आज हद से ज्यादा ग्लो कर रहा था जिसे देख काव्या की मोम ने पूछा....क्या बात है...मानिक...बहोत खुश लग रहे हो.....उनकी बात सुनकर मानिक शाय फिल करते हुए डायनिंग टेबल पर बैठ कर बोला.... गुड मॉर्निग अंकल आंटी....वो जैसे हीं ब्रेकफास्ट के लिए टेबल पर बैठा अनु ने उसके सामने मिठाई का बॉक्स करके कहा....लीजिए पहले मिठाई खाइए...... मिठाई देख मानिक खुश हो गया रात की इतनी मेहनत के बाद उसे बहोत भूख लग रही थी इसलिए उसने मिठाई के चार पीस उठाकर दो पीस मुँह में डाल कर अनु से पूछा.... लेकिन ये तो बताओ मिठाई किस खुशी में दी जा रही है..!!मानिक के सवाल पर अनु ने फौरन जवाब दिया..... काव्या दी ने शादी के लिए हाँ कह दी है इस खुशी में....!!! अनु की बात सुनकर मानिक को ऐसा लगा जैसे किसी ने उसके पैरो के नीचे से जैसे जमीन खींच ली हो उसने हैरानी से आंखे बड़ी कर अनु की तरफ देखा....क्या...!!!! उसने फौरन चेयर से खड़े होकर कहा....मै अभी आया....!!! वो दौड़ते हुए सीधा ऊपर अपने रूम मे पहोचा और वाशरूम में जाकर सारी मिठाई माउथ से बाहर निकाल दी.... अपने माउथ को अच्छे से क्लीन कर उसने वाशरूम से बाहर आकर कहा.....व्हॉट द हैल... ये कैसे पॉसिबल है.... कल रात तो काव्या ने खुद कहा कि वो मुझसे....इतना कहते ही मानिक एक पल के लिए चुप हो गया और फिरसे इर्रिटेट होकर बोला..... मुझें काव्या से बात करनी होगी.....इस लड़की को समझना मेरे बस से बाहर हो रहा है......!!!!मानिक ने फौरन अपनी पॉकेट से अपना फोन निकाल कर काव्या को कॉल लगाया लेकिन उसके कई बार कॉल करने पर भी काव्या ने कॉल रिसीव नही किया इसलिए वो गुस्से मे सीधा नीचे आकर लाउड वॉइस मे बोला....काव्या....मानिक की एंगरी और लाउड वॉइस सुनकर रूम मे बैठी काव्या का ऑलमोस्ट हार्ट फैल हो गया ये सोच कर कि कही मानिक उसके पेरेंट्स के सामने कुछ नही बोल दे.....गॉड नही...मानिक प्लीस ऐसा कुछ मत करना....वही मानिक को इतना गुस्से मे देख काव्या की फॅमिली हैरान थी इससे पहले वो उससे कुछ पूछ पाते काव्या रूम से बाहर आ गई उसका पिला पड़ा फेस देख मानिक ने किसी तरह अपने गुस्से को कंट्रोल किया और फेस स्माइल के साथ बोला....कोंग्रेट्स....उसकी बदली टोंन से काव्या ने फौरन राहत की सांस ली तो वही काव्या के मम्मी पापा और अनु मुस्कुराने लगे....तुमने तो हमे डरा ही दिया था मानिक....!!!मानिक उन्हे सोर्री कहकर वापिस अपने रूम मे चला गया क्योंकि यहां तो वो काव्या से बात नही कर सकता इसलिए रूम मे आकर उसने फिरसे काव्या को कॉल किया और इस बार काव्या ने एक ही रिंग मे फोन उठा लिया उसके कॉल रिसीव करते ही मानिक हार्ष वॉइस मे बोला.....मुझे तुमसे अभी के अभी मिलना है....काव्या मानिक की हरकत से इतनी घबराई हुई थी कि वो फौरन मानिक से मिलने आ गई।।।

काव्या के रूम मे आते हीं पैनिक मानिक ने उसे पकड़ कर वोल पर पुश कर दिया और फोर्सफुली किस्स करने लगा बिना किस्स ब्रेक किए उसने काव्या को पास रखे बड़े से  टेबल पर बैठा दिया और उसके टॉप के अंदर अपना हाथ डाल कर उसकी चेस्ट को प्रेस करने लगा उसके ऐसा करते ही काव्या कम्प्लीटली अपने होश खो रही थी लेकिन वो मानिक को रोकने की कोशिश भी कर रही थी.....मानिक प्लीस छोड़ो मुझे....ऐसा मत करो.... प्लीस रुक जाओ.....प्लीस स्टॉप...!!!लेकिन मानिक उसकी नेक पर हार्शली स्क...किस्स करने लगा उसने काव्या की चेस्ट को अपने एक हाथ से जोर से प्रेस करते हुए कहा.... नो स्वीट हार्ट... आइ एम क्रेजी फॉर यू....सो आई केनोट लीव यू..!!!वो काव्या को और ज्यादा पेशेंटली किस्स करने लगा.... उसने काव्या की नेक पर बाइट कर लिया जिससे काव्या दर्द से सीहर उठी इसलिए उसने मानिक के गले में अपनी बाहो को जकड़ लिया और उससे लिपट गई काव्या उसे रोकते रोकते थक गई उसे मानिक का फोर्सफुली सेक्स करना किस्स और उसके पास आना इन सबकी आदत पड़ चुकी थी इसलिए उसने ज्यादा एफर्ट्स नही लगाए कुछ हीं देर में मानिक और काव्या बेड पर बिना कपड़ो के पड़े इंटिमेट हो रहे थे मानिक काव्या के जिस्म के हर हिस्से को पेशेंटली किस्स कर रहा था जैसे वो उसे बता रहा हो कि वो सिर्फ उसकी है वो काव्या के बेली बटन पर अपनी टंग से खेल रहा था एक घंटे तक मानिक काव्या को सताता रहा उसके साथ इंटिमेट होता रहा।।।जब दोनो पुरी तरहा थक कर आराम से बेड पर लेट गए तो मानिक ने गहरी सांसे भरते हुए कहा.... तुमने शादी के लिए हाँ क्यो कहा.... मानिक की बात सुन काव्या ने कोई जवाब नहीं दिया वो चुप चाप उठकर अपने कपड़े पहन कर वहा से जाने लगी काव्या से कोई जवाब ना पाकर अब मानिक को उसपर गुस्सा आ रहा था उसने फौरन काव्या को पकड़ दरवाजे पर पीन करके टाइटली होल्ड कर लिया और एंगरी वॉइस मे कहा.....तुम ये सब क्यू कर रही हो....कल तक तो तुम्हे उस पर गुस्सा आ रहा था भूल गई उसने तुम्हे दोखा दिया है वो तुम्हे डिजर्व नही करता काव्या.....!!!!मानिक की बात सुनकर काव्या उसे खुद से दूर कर बहोत रूढ़ वॉइस मे बोली..... और मैने.... मैने भी तो उसे दोखा दिया है उससे पहले तो मैने उसे चिट किया है और वैसे भी तुम्हे मेरे मेटर में पड़ने की कोई जरूरत नहीं है...समझे तुम.....तुम आज यहां से जाने वाले हीं तो चुप चाप जाओ....और दोबारा मुझे कभी अपनी शक्ल मत दिखाना....!!!काव्या की बातो से मानिक के होश उड़ गए उसका सारा प्लेन फैल हो गया उसे काव्या पर बहोत गुस्सा आ रहा था लेकिन वो इस वक्त कुछ नहीं कर सकता था क्योंकि काव्या उसे क्लियरली सुसाइड करने की धमकी दे चुकी थी।।।काव्या मानिक को छोड़ नीचे अपने रूम में आ गई तो वही मानिक को ऐसा लग रहा था जैसे किसी ने उसे आसमान से सीधा जमीन पर बुरी तरहा पटक दिया हो....ये लड़की मेरी सोच से बहोत ज्यादा आगे है....अरे यार कोई इतना बेवकूफ कैसे हो सकता है....नही उसे बेवकूफ कहना तो अपनी इंसल्ट करने जैसा है....उसने मेरे इतने अच्छे प्लान का जवाब इतनी स्मार्टली दिया कि मै कुछ नही कर पाया....ओह्ह्ह्ह गॉड मेरा सिर दर्द से फटा जा रहा है...गॉड क्या प्लीस आप इस काव्या नाम की लड़की को थोड़ी अक्ल दे देंगे....मै उसकी बातो से थक गया हूँ...ये कौनसी बात होती है अगर तुम उसे धोखा दे रही हो तो वो भी तुम्हे धोखा दे सकता है....विक्की आई स्वेर अगर इस वक्त तुम मेरे सामने होते तो मै तुम्हारे तीन सो साठ टुकड़े कर देता.....!!!!!जैसे जैसे घड़ी की सुइया आगे बढ़ रही थी मानिक का दिमाग़ खराब हो रहा था क्योंकि उसने काव्या से कहा था कि वो शाम के पाँच बजे तक चला जाएगा और अभी ग्यारह बज चुके थे मानिक के पास सिर्फ छह घंटे थे जिसमे उसे कुछ भी करके या तो काव्या को अपने साथ ले जाना होगा या कुछ ऐसा करना होगा कि काव्या उसे खुद जाने से रोक ले....लेकिन कैसे....क्योंकि ये बिल्कुल  इंपॉसिबल था....आधे घंटे तक अपने बाल नोंचने के बाद उसने निखिल को कॉल लगाया ताकि उससे कोई आइडिआ ले सके लेकिन उसका फोन नहीं लगा...ये कमीना कभी टाइम पर मेरे काम नही आता...!!इसलिए  मानिक ने निखिल के पास मैसेज किया....कमीने...जल्दी कॉल कर...!!तीन सेकेंड बाद ही मानिक के पास निखिल का कॉल आ गया कॉल रिसीव करते हीं मानिक गुस्से में चिल्लाया..... तुम हो कहा....और तुम्हारा फोन क्यो नहीं लग रहा है...!!!मानिक के एंगरी टोन से सुनकर निखिल इर्रिटेट होकर बोला....साले पहले चिल्लाना बंद कर और मै बैंकॉक में हूँ ये सब तुम्हारी मेहरबानी है.... तुम तो प्यार के चक्कर में सारा काम छोड़कर चले गए और बज गई हमारी बेंड तुम्हारे भाई ने प्रोजेक्ट हेंडओवर कर लिया है इसलिए उसने पूरी टीम को यहां बैंकॉक बुला लिया.....!!!निखिल की बात सुनकर मानिक हैरान हो गया...व्हॉट बैंकॉक....उसने फौरन ज्योति के बारे में पूछा जिस पर निखिल ने उसे बताया.... ज्योति हमारे साथ बैंकॉक आई तो थी लेकिन उसका एक छोटा सा एक्सीडेंट हो गया और उसे जॉब छोड़नी पड़ी अभी दिनेश उसके साथ है वो जल्दी ही रिक्वरी के बाद वापिस आ जाएगी....!!!! निखिल की बात पुरी सुने बिना मानिक ने फौरन कॉल कट कर दिया और दिनेश को कॉल लगाया उसके कॉल रिसीव करते ही मानिक ने अपनी और काव्या के बिच हुई सारी बाते दिनेश से शेयर की....प्लीस यार मेरी हेल्प कर...ज्योति काव्या की बेस्ट फ्रेंड है....हो सके तो उसकी हेल्प ले लेकिन काव्या को यहां से ले जाने मे मेरी हेल्प कर.....!!!!मानिक की बाते सुनकर दिनेश ने गहरी सांस लेकर कहा....तुम्हे दुनियाँ मे एक काव्या ही मिली थी क्या यार...मेरे इतना समझाने पर भी तुम्हे समझ नही आया....वो लड़की स्मार्टनेस मे तुम्हारी टीचर है...और तुम चाहते हों मै ज्योति की हेल्प लु...ऐसा सोच भी मत लेना वरना ये दोनो बेस्ट फ्रेंड्स मिलकर हमारे इतने टुकड़े करेगी की गिनना मुश्किल हो जाएगा.....समझा....!!!! दिनेश की बातो से मानिक इर्रिटेट होकर बोला....अबे औएए...तू मेरी हेल्प करने की बजाए मुझे डरा क्यो रहा है...मै तुझे वोर्न कर रहा हूँ अगर काव्या मेरी नही हुई तो तू भी सिंगल मरेगा साले.....!!!!मानिक की धमकी के बाद दिनेश ने उसे शान्त कर एक मास्टर प्लान बनाया जिससे काव्या खुद मानिक के साथ बैंकॉक जाने के लिए रेडी हो जाएगी और उसे शक भी नही होगा दिनेश का प्लान सुन  मानिक फौरन मान गया क्योकि वो किसी भी कीमत मे काव्या को यहां से दूर ले जाना चाहता था ताकि वो विक्की से शादी ना कर पाए।।।।दिनेश ने प्लेन के एकॉर्डिंग ज्योति के फोन से काव्या को एक मैसेज किया जिसे देख काव्या हद से ज्यादा परेशान हो गई उसने लगातार ज्योति के पास कॉल किए लेकिन ज्योति ने किसी का जवाब नही दिया....मुझे उसे अकेला छोड़ना ही नही चाहिए था....काव्या तुमने इतनी बड़ी गलती कैसे करदी...अब मै उसकी फॅमिली को क्या जवाब दूगी....नही पहले मुझे ज्योति से बात करनी होगी.....मुझे उसके पास जाना होगा.....!!!!