Ishq-Nafrat-Ishq - 1 in Hindi Love Stories by shivani books and stories PDF | Ishq-Nafrat-Ishq - 1

The Author
Featured Books
Categories
Share

Ishq-Nafrat-Ishq - 1

मुंबई शहर में 25 December की रात एक 16 लड़की बालकनी में खड़े हुए विश मांगती है "काश मेरा आने वाले साल में कुछ ऐसा हो जैसा मैंने सोचा नहीं था।। तभी आसमान से एक तारा चमकता है और वो लड़की मुस्कुराकर बालकनी से अंदर चली जाती है।। नया साल का दिन सब नया साल माना रहे थे।।दिन ढल जाता है रात होने आतीं है वो लड़की सोच में अपने विंडो के पास खड़ी होकर सोचती है "मैने एक्सेप्ट किया था कुछ इंटरस्टिंग होगा आजसे मेरी लाइफ में ये तो डेली की तरह ही है "खुद में बड़बड़ाते हुए बोली।तभी उसकी नजर सामने एक लड़के पर गई जो व्हाइट शर्ट ब्लैक जींस नींद से उठा हुआ बाहर आकर खड़ा था वो लगभग 19 साल का लड़का था। लड़की उसे देखते ही रह गई और सोच में पड़ गई इतना स्मार्ट लड़का मैंने आज तक नही देखा इतना हैंडसम है ये 10 बज कर 37  मिनट पे उसने उस लड़के को देखा था । और उसे ही देखे जारी थी वो नींद से उठा हुआ किसी हीरो से कम नहीं लग रा था । तभी पीछे से आवाज आती है बेला बेटा चलो खाना खालो। बेला खिड़की से नजर हटा के अपनी मां (रोहिनी को देखती है) चलिए मां।फिर वह खाना खाते खाते उस लड़के के बारे में हो सोचे जारी थी" काश ये यही रह जाए " अचानक होश में आके बोलने लगी की सोच रही हु में भी।।
सुभे का वक्त
बेला उठ कर बालकनी में अपने ऑनलाइन लेक्चर अटेंड करने आती है ।। तभी सामने बाल्कनी में एक लड़का एक हाथ में चाय की  कप लिए और दूसरे हाथ में फोन स्क्रॉल कर रहा था।। तभी उसकी नजर सामने बालकनी में खड़े हुए मुस्कुराते हुए बेला पे पड़ी। वो उसे एक टक देखता ही रह गया जैसे की कोई हूर की परी सुबह सुबह उसके सामने आगयी हो। वो उसे ध्यान से देख रा था उसके लंबे कमर तक के खुले डार्क ब्राउन हेयर बड़ी बड़ी डार्क ब्राउन आइस गेहुआ रंग होठों पे मुस्कान लिए फोन में देख रही थी। तभी आवाज आता है वीर वीर कहा हो ये आवाज वीर की मां ( मीनाक्षी का था) । वीर बेला को देख कर मुस्कुरा कर अंदर चला गया । दोपहर का वक्त बेला तैयार हो रही थी उसने रेड टॉप ब्लैक जींस आधे बाल खुले और आंखों में काजल लगाए थे वो अपने बेडरूम से बाहर हॉल में आई और अपनी मां रोहिनी जी से बोली मां में आती हु मेरी सहेली दिव्या के घर से । फिर वो घर से बाहर आई और कदम बढ़ाने लगी जैसे ही वो 10 कदम चली । उसके सामने एक लफका डार्क ब्लू शर्ट ब्लैक जींस शूज और गोगल्स पहने आरा था वो और कोई नही वीर था। बेला उसे देखते हो रह गई वो बोट हैंडसम लग रा। वीर ने गोगल्स हटाए और दोनो की नजरे आपस में टकरा गई। वो 15 सेकंड के eye contact के बाद बेला ने नजर हटाया और कदम बढ़ाते हुए वीर के बगल से चली गई।।








की वीर और बेला की होगी मुलकाता की होगा आगे ।।जुड़े रहिए हमारे साथ ।। कहानी का अगला भाग देखने के लिए।।🙏🏻