Ishq-Nafrat-Ishq - 2 in Hindi Love Stories by shivani books and stories PDF | Ishq-Nafrat-Ishq - 2

The Author
Featured Books
Categories
Share

Ishq-Nafrat-Ishq - 2

CH.2 आंखें हैं या कयामत

जहा बेला अपने रास्ते गई वही वीर अपने रास्ते । नजाने क्यों वीर का ध्यान बार बार बेला पर जा रहा था। करीब 2 घंटे के बाद बेला घर आई वह फ्रेश होके बाल्कनी में चली गई उसकी नजर कही न कही वीर को देखना चाहती थी। उसने यहां वहा नजर घुमाई वीर न दिखने पे याने अपना फोन स्क्रॉल करना शुरू किया । 5 minute बाद वीर घर से बाहर आया उसने मैरून शर्ट ब्लैक जींस शूज पहने थे उसकी हाई 6ft’ थी और बॉडी थी जिसे वह और भी स्मार्ट लग रा था। वीर ने सामने ब्लैकनी में देखा की बेला खड़ी है बेला ने बेबी पिंक कलर की फ्रॉक पहनी थीं और बाल खुले थे जिसे उसकी खूबसूरती निखर कर दिख रही थी।

वीर ने करीब 3 मीन बेला को नजर भर देखने के बाद होश में आया वो होश में आया ही था की, बेला की नजर उसे टकरा गई अब तो दोनो की eye contact हो गई दोनो का  दिल जोरो  धड़कने लगा ऐसा लग रहा था की फिल्म का सीन चल रा हो  वीर मन ही मन सोचने लगा "बस यूंही देखते राहु आंखों मे तुम्हारी, ये आंखें है या कयामत "5 मीन बाद वीर के कानो में आवाज आई वीर वीर वो आवाज वीर के दोस्त(अंश ) की थी अंश ने कहा की देख रहा है वीर । वीर खामोश रहा बस अंश को  एक स्माइल पास की और बोला भाई चल यार इतने दिन बाद आया हु और तू अब आरा है। अंश ने बोला हां भाई चल बस थोड़ा ही लेट हुआ है आज को जम के मस्ती करेंगे। 

कुछ समय बात करने के बाद वो दोनो जाने लगे वीर ने एक बार फिर बेला को देखा पर बेला वहा से जा चुकी थी । वीर के चेहरे पे स्माइल आगाई फिर वह दोनो वहा से चले गए । वो एक क्लब में गया जहा उसेके सारे दोस्त आए हुए थे। सब मिले उसमे से कुछ लड़कियां भी थी। वीर ज्यादा तर लड़कियों से दूर रहता था । उसे लड़कियों में खास इंटरेस्ट नहीं था । पर फिर भी जिस नजर से वो बेला को देखता था वो खुद भी नही जानता वो बेला को ऐसे क्यों देखता है। वीर अपने दोस्तो के साथ एन्जॉय कर रहा था। बार बार उसके आंखों के सामने बेला का चेहरा आ रहा था सिर्फ 2 दिनो में बेला का असर वीर पर हो गया था जिसे वो चाह के भी छिपा नहीं पा रा था। तभी एक लड़की आकर वीर के गले लग गाई उसका नाम निहारिका था वो वीर की gf थी।उसने वीर को propose किया था वीर भी उसे खास पसंद नही करता था बस वो तो अपने दोस्तों के कहने पर निहारिका को झेल रहा था। निहारिका वीर से ज्यादा उसके प्रॉपर्टी से प्यार करती थी बस इस लिए वो वीर के पीछे पागल थी। या कही को अच्छा बनने की नाटक करती थी।


"क्या होगा इस कहानी में ट्विस्ट "



जानने के लिए जुड़े रहिए

।आज के लिए बस इतना ही बाकी फिर मिलेंगे।