Shoharat ka Ghamand - 120 in Hindi Women Focused by shama parveen books and stories PDF | शोहरत का घमंड - 120

Featured Books
  • दिलों के बीच खामोशी

    कहानी: "दिलों के बीच खामोशी"किरदार:आदित्य: एक युवक, जो अपने...

  • इधर उधर की - 4

    कुमार सुपरवाइजर से भी जो उससे उम्र में बहुत बड़े थे से अबे तब...

  • ढाबा स्टाइल भुना आलू

    आलू तकरीबन सबका पसंदीदा होता है हमारे घर तो यह बहुत बनता है...

  • Devil's

    माही: दिशा क्या कर रही हैं हम लेट हो रहे हैं जल्दी  आदिशा: आ...

  • दानवी दुल्हन

    दो हजार साल पहले वाराणसी भारत के सबसे विकसित शहरों में से एक...

Categories
Share

शोहरत का घमंड - 120

ये सब देख कर आर्यन की मॉम घबरा जाती है और आर्यन के पास जा कर उसका हाथ पकड़ कर बोलती है, "आर्यन बेटा ये क्या हुआ तुम्हारे हाथ में"।

आर्यन गुस्से से अपना हाथ खींच लेता है और बोलता है, "आपको क्या मतलब है मुझ से या मेरे हाथ से, कुछ भी हो मुझे "।

तब आर्यन की मॉम बोलती है, "बेटा तुम ये कैसी बाते कर रहे हो, मुझे मतलब क्यों नहीं है तुम से मैं मॉम हु तुम्हारी "।

तब आर्यन गुस्से में बोलता है, "बस नाम की "।

तब आर्यन की मॉम बोलती है, "बताओ ना क्या हुआ है तुम्हारे हाथ पर पट्टी क्यों लगी है"।

तब अरुण बोलता है, "वो चोट लग गई थी कल उसे, वो ग्लास का कांच टूट कर इसके हाथ में लग गया था "।

तब आर्यन की मॉम बोलती है, "और ये चारों तरफ शराब की बोतले और सिगरेट्स "।

तब आर्यन गुस्से में बोलता है, "आप क्या करने आई हो यहां पर "।

तब आर्यन की मॉम बोलती है, "बेटा मैं तुम्हे देखने आई हूं, एक तो तुम मेरी कॉल नहीं उठा रहे हो और घर भी नहीं आ रहे हो"।

तब आर्यन बोलता है, "देख लिया..... जिंदा हु अभी तक मरा नहीं हु, और हा जब मरूंगा तो पता चल जाएगा"।

आर्यन की मॉम बोलती है, "बेटा तुम ये कैसी बात कर रहे हो, और तुमने ये क्या हालत बना ली है अपनी, चलो अपने घर "।

तब आर्यन बोलता है, "मैं यहां से कही पर भी नहीं जाऊंगा और हा आप यहां पर दोबारा मत आना, वरना मुझे ये जगह भी छोड़नी पड़ेगी "।

तब आर्यन की मॉम बोलती है, "तुम्हे क्या हो गया है, तुम क्यों ऐसे बात कर रहे हो,तुम क्यों गुस्सा हो अपने डैड की वजह से, बेटा वो तुम्हारी भलाई के लिए तो तुम्हे समझाते हैं"।

तब आर्यन बोलता है, "मुझे उनसे कोई रिश्ता नहीं रखना है और हा प्लीज उन्हें मेरा डैड बोलने की कोई जरूरत नहीं है"।

तब आर्यन की मॉम बोलती है, "आर्यन बेटा इतना गुस्सा क्यों हो रहे हो, चलो घर पक्का अब डैड कुछ भी नहीं बोलेंगे "।

तब आर्यन चिल्ला कर बोलता है, "आपको समझ में नहीं आ रही है एक बात की मुझे उस घर में नहीं जाना है, आप क्या चाहती हूं कि मैं उस घर में जा कर फिर से उनके ताने सुनू"।

तब अरुण बोलता है, "यार ये तू किस तरह से बात कर रहा है आंटी से "।

तब आर्यन बोलता है, "तू अपना मुंह बंद रख और इन्हें भेज यहां से, मेरा दिमाग बहुत खराब हो रहा है, मैं कुछ कर लूंगा अपने साथ "।

आर्यन का चेहरा और आंखे गुस्से से लाल हो जाते हैं।

तब आर्यन की मॉम बोलती है, "अच्छा ठीक है तुम गुस्सा मत करो, मैं जा रही हूं यहां से"।

उसके बाद वो वहां से चली जाती है।

तब अरुण बोलता है, "ये क्या बदतमीजी है, किस तरह से बात कर रहा था तू आंटी से "।

तब आर्यन मुंह पर उंगली रख कर इशारा करता है और अरुण को चुप रहने के लिए बोलता है"।

थोड़ी देर बाद आर्यन तैयार हो जाता है और घर से जा रहा होता है।

तब अरुण बोलता है, "अब कहा जा रहा है तू ???

तब आर्यन बोलता है, "जहां पर जाता हूं "।

तब अरुण बोलता है, "पागल हो गया है क्या तू, पूरी रात तो तूने पी है शराब और अब दोबारा जा रहा है"।

तब आर्यन बोलता है, "प्लीज मुझे रोकने की कोशिश मत कर "।

तब अरुण बिना कुछ बोले उसके साथ वहां से चला जाता है।

शाम होती है........

आर्यन बहुत ज्यादा शराब पी लेता है और वहां से जा रहा होता है।

तब अरुण बोलता है, "ओए अकेले कहा जा रहा है, रुक"।

तब आर्यन बोलता है, "नहीं.... प्लीज अभी मुझे अकेला छोड़ दे मुझे किसी से मिलने जाना है"।

तब अरुण बोलता है, "किस से मिलने जाना है "।

तब आर्यन बोलता है, "आ कर बताता हूं"।

तब अरुण बोलता है, "तूने इतनी पी रखी है कार कैसे चलाएगा "।

तब आर्यन बोलता है, "तू मेरी फिक्र मत कर मैं चला लूंगा "।

उसके बाद वो वहां से चला जाता है।

आलिया होटल से काम करके निकल रही होती है और बस स्टॉप के पास जा रही होती है।

आलिया बस स्टॉप पर खड़ी होती है। तभी आर्यन उसके सामने आ कर खड़ा हो जाता है।

आलिया उसे देख कर थोड़ा घबरा जाती है। मगर फिर वो वहां से हट जाती है। आर्यन दोबारा उसके पास जा कर खड़ा हो जाता है। तभी आलिया वहां से जा रही होती है तो आर्यन उसका हाथ पकड़ लेता है।

आलिया को बहुत गुस्सा आता है और वो बोलती है, "ये क्या बदतमीजी है"।

आर्यन कुछ भी नहीं बोलता है बस आलिया को देखते रहता है।

आलिया बोलती है, "हाथ छोड़ो मेरा"।

आर्यन फिर भी कुछ नहीं बोलता है, बस हाथ पकड़ कर खड़ा रहता है।

तब आलिया बोलती है, "आर्यन मेरा हाथ छोड़ो वरना मैं शोर मचाने लगूंगी"।

ये सुनते ही आर्यन हंसने लगता है और बोलता है, "और क्या बोलोगी, की मैं तुम्हे छेड़ रहा हूं, अच्छा ठीक है तो फिर चिल्लाओ, जितना चिल्ला सकती हो "।

उसके बाद आर्यन आलिया का हाथ और जोरो से पकड़ लेता है।

तब आलिया बोलती है, "आर्यन मेरा हाथ छोड़ो मुझे दर्द हो रहा है तुम्हे दिख नहीं रहा है क्या की मेरे हाथ में पट्टी लगी है"।

तब आर्यन आलिया की आंखों में देखता है और बोलता है, "चिल्लाओ ना, और लोगों को बुलाओ, मैं तो बोल दूंगा कि ये मेरी बीवी है"।

तब आलिया बोलती है, "एक महीने होने वाले हैं और हमारा तलाक़ होने जाएगा "।

तब आर्यन आलिया की आंखों में देखता है और बोलता है, "मैं तो नहीं दूंगा तुम्हे तलाक और ना ही ये तलाक होने दूंगा "।

तब आलिया बोलती है, "तुम पागल हो गए हो क्या "।

तब आर्यन बोलता है, "अभी तुमने मेरा पागलपन देखा कहा है स्वीट हार्ट, चलो मैं तुम्हे दिखाता हूं अपना पागलपन "।

उसके बाद आर्यन आलिया का हाथ पकड़ कर उसे अपनी कार में बैठा देता है। आलिया अपना हाथ छुड़ाने की कोशिश करती रहती है। मगर आर्यन कस कर उसका हाथ पकड़ लेता है।और कार ले कर वहां से चला जाता है..............