You Are My Choice - 45 in Hindi Short Stories by Butterfly books and stories PDF | You Are My Choice - 45

Featured Books
Categories
Share

You Are My Choice - 45

Sorry for late update....

Note: I'll be not able to publish 2 episods a week or regularly. My academic life requires more time... Exams.... Sorry in advanced for delays... Hope you people will wait for updates still....🥺

------------------------------------------------------------------

"ओह! तू आ गया है?" जय ने अपने केबिन में आते ही आकाश को वहां देख कहा।

"कितना वेइट करवाया है तूने?" आकाश ने चिढ़ते हुए कहा।

"तो चला जाता।" जय ने अपना व्हाइट कोट निकलते हुए बड़े आराम से कहा।

"श्रेया की वजह से यहा हु, तुझे जेल रहा हु। बाकी मुझे कोई शोख नहीं है।"

"हा.. ठीक है, ठीक है।" जय अपनी कुर्सी पे जाके बैठा। "एक मिनिट... श्रेया। वो यहा नहीं है। उसका केबिन इस फ्लोर पे नहीं है।"

"पता है मुझे।" आकाश ने उसे तुरंत जवाब दिया।

इससे पहले के जय कुछ पूछ पाता, आकाश ने उसके मन में चल रहे सवाल को जानते हुए कहा, "श्रेया टोल्ड मि अबाउट व्हॉट हैप्पेन्ड बैक धेन। पर यह नहीं बताया कि कॉनसे क्लासमेट ने और क्यों किया था..।"

"धाट इस अ मिस्ट्री। आई मीन.. हम उस वक्त नहीं पता कर पाए थे। और तू उससे हि क्यों नहीं पूछता? वो सब बैटर जानती है।" जय ने उसकी बात टालते हुए कहा। 

"है तो फिर ये तो बता दे.. कि वो था कौन? बाकी में खुद ही संभाल लूंगा।" आकाश ने कहा।

"वो हमारा क्लासमेट तो नहीं था बट कॉमर्स में से था। सेम बैच। उसकी वो दोस्त थी ना उसका बॉयफ्रेंड।"

"में खुद ही पता लगा लूंगा।"

आकाश की बात सुन जय ने पूछा, "व्हॉट डू यू मीन बाय धाट?"

"आई हैव माय आऊन सोर्सेस।" अपना फोन निकलते हुए आकाश ने कहा।

आकाश ने किसीको फोन लगाया। और थोड़ी दी में सामने से आवाज आई।

फोन पर

आदित्य: क्या है? मना किया था ना...

आकाश: शट अप बास्टर्ड।

आदित्य: जल्दी बोल।

आकाश: मुझे इन्फो चाहिए।

आदि: डिटेल्स भेज दे। बाकी का बाद में। अभी आई आम स्टक।

------


आकाश की बात सुने बिना ही आदित्य ने उसका फोन रख दिया। 

"मुझे ऐसा क्यों लग रहा है कि तुम दोनों कुछ छुपा रहे हो?" आकाश ने जय से पूछा।

"कौन दोनो?" जय ने अंजान बनते हुए कहा।

"और कौन..? तू और श्रेया। मुझे पूरी बात क्यों नहीं बता रहे?" आकाश जय की हरकतों से परेशान हो चुका था।

"में बी.. वो तुझपे ट्रस्ट नहीं कर पा रही?" जय आकाश को कुछ बताना नहीं चाहता था। उसका ध्यान हटाने के लिए उसने बात को घुमाते हुए कहा।

"मेने ऐसा कुछ नहीं कीया। वो जानती है यह बात।" आकाश जय की बात सुनके चौंक गया था। 

जय ने उसका जवाब सुन कहा, "उसे थोड़ा टाइम दे। वो खुद ही बता देगी।"

"ठीक है।" आकाश समझ गया था कि जय से उसे कुछ पता नहीं चलने वाला l

आकाश को वही बैठा देख जय ने पूछा, "अब क्या यही बैठा रहेगा?"

"तुझे क्या प्रॉब्लम है? कावू जब आती है, तब तो तू कुछ नहीं कहता। मेने देखा है, आजकल।तू कुछ ज्यादा ही उसके साथ रहता है। और एक मिनिट.. तूने उसे आधी रात को फोन पे यह बताया था कि श्रेया जल गई है।"

"सो व्हॉट...?" जय ने आकाश से पुछा जैसे इसके लिए यह रोज की बात हो।

"लुक, वो तेरी पेशेंट है। अपार्ट फ्रॉम धाट.. स्टे अवे। डोंट डेर टू प्ले विथ हर फीलिंग्स। माय प्रिंसेस इस वेरी सेंसिटिव। सो जस्ट स्टे.. अवे। इसे हर्ट किया न तो तेरा जीना हरम कर दूंगा में।"

आकाश को गुस्सा होता देख जय ने उसे शांत करने की कोशिश करते हुए कहा, "चिल ब्रो। आई आम नॉट इंटरस्टेड इन यौर ‘ प्रिंसेस ’.. शी कॉल्ड मि। जानने के लिए की तू निकला या नहीं।"

"व्हॉट एवर... उसके आंसू का रीजन मत बनना कभी। जान लेलुंगा।" आकाश की आंखो में गुस्सा साफ दिख रहा था।

जैसे ही आकाश वहां से जाने के लिए खड़ा हुआ, जय ने सहजता से पूछा, "तू उसे प्रिंसेस क्यों बुलाया है?"

"क्यों कि वो.. है। एंड .. धाट इस नन ऑफ यौर बिज़नेस।" इतना कहके आकाश वहां से चला गया।


----



Continues in the next episode 

Happy Reading ✨ 


Follow me on instagram and support: @_butterfly__here