Guilty in Love - 1 in Hindi Love Stories by Sitara books and stories PDF | Guilty in Love - 1

The Author
Featured Books
Categories
Share

Guilty in Love - 1

Banglore 

क्लब,म्यूजिक अपने जोर-शोर में था क्लब में मौजूद ख़ूबसूरत हसीनाओं के साथ उनके पार्टनर्स उनकी बाहों में बाहें डाले झूम रहे थे, पर इन सबसे अलग एक शोर वहाँ गूंजा देखो वो आ गया।और बस सबके कदम और निगाहें एक जगह ठहर गई "So s*xy" हसीनाओं के लबों से निकला और सबने अपने दिल पे हाथ रख लिया।

उनके सामने 4 हैंडसम नौजवान बेहद ही डैशिंग स्टाइल से आ रहे थे।एक जिसकी ग्रे आँखें और उसके बिखरे हुए बाल व्हाइट शर्ट के ऊपर के 3 खुले बटन और ब्लू जीन्स, सफ़ेद रंगत और गुलाबी होंठ किसी कामदेव की तरह नज़र आ रहा था Nirbhay Khurana "Whoever comes in between your love, kill them"उसके बगल में मौजूद गहरी काली आँखों वाला शख्स Mint green शर्ट और व्हाइट पैंट उसके गले पे बना लव बाइट उफ्फ, के साथ जलन की दास्तान थी।

अरमान ठाकुर "Don't ask to be yours F*ck her and make her yours" किसी के सगे नहीं हैं ये जनाब।तीसरा अहम खन्ना, एक पॉलिटीशियन "Wear white so that he can change colour like a chameleon"लेकिन आज उन्होंने navy blue पहना था और क्रीम कलर का पैंट!

Last but not the least,Varun Bajaj, a sweet boy for everyone (छुपा रुस्तम) "Don't show your real face to the world"Oh goshh, they look like a fictional man एक हसीना ने सिसकारी भरते हुए कहा "But don't forget they are too dangerous men"एक लड़की ने कहा, "अरे, मैं तो इन जोरों के लिए जान भी दे दूं," उस लड़की ने कहा "कुछ भी," दूसरी लड़की ने कहा "वैसे आज ये चारों साथ में? कुछ बात है क्या?" उस लड़की ने पूछा "Hunh, bachelor party," दूसरी लड़की ने कहा।"What? Who is going to get married?" उस लड़की ने पूछा "निर्भय खुराना अपनी बचपन की दोस्त विशेषता शर्मा से

" उस लड़की ने अजीब सा मुंह बनाया।क्योंकि उसका दिल जो टूट गया था "I wish ये मेरा होता" उसने कहा। "चल, छोड़ न यार" दूसरी लड़की ने कहा।दूसरी तरफ,क्लब के बाहर,"अरे रुको, हमारे लिए एक ख़ूबसूरत सी लड़की" जिसके हाथ में उसकी हील्स थी वो भागे जा रही थी उसकी ब्लैक शॉर्ट ड्रेस जिसमें उसके खूबसूरत पांव नज़र आ रहे थे उसके पतले और कोरे पांव जिन्हें देख नज़रें हटाना मुश्किल था और उसकी लचकती पतली कमर और हवा में लहराते काले बाल।होंठों पे डार्क पिंक लिपस्टिक, ऊपर लिप्स में गहरा काला तिल बालों में सुरमा जिसमें वो कयामत नज़र आ रही थी।

Nalanda Shukla: Love is pure like waterFor love, age is just a number"नंदू, तू भी न, जल्दी चल," नालंदा की दोस्त ने कहा "अरे यार, चल ही तो रहे हैं" नालंदा ने हांफते हुए कहा उसकी साँसें तेज़ थी "ऐसी क्यों भाग रही थी तू?" उसकी दोस्त ने पूछा "हमने पुलिस वाले की गाड़ी को ठोक दिया" नालंदा ने हांफते हुए कहा "क्या? नंदू, भाग जल्दी, एंट्री ले," उसकी दोस्त ने कहा और क्लब में एंटर किया।

"नंदू, तू पागल है?" उसकी दोस्त ने पूछा "सिमरन यार, वो गलती से ही गया" नालंदा ने गहरी सांस ली "चल यार, प्यास लगी है हमें" उसने फूलती साँसों से कहा "हमें भी" उसकी दोस्त ने कहा।"वैसे बाकी क्लासमेट कहाँ चले गए? आज हमारा लास्ट मीटिंग है" नालंदा ने पूछा। "I don't know यार" सिमरन ने जवाब दिया "वैसे सिमरन, तू क्या करेगी अब? I mean 12th के बाद?" नालंदा ने पूछा।"I don't know नंदू," सिमरन ने जवाब दिया "और तू?" सिमरन ने पूछा "हम मेडिकल की पढ़ाई करेंगे पर उससे पहले हम अपनी बहन के पास जाएंगे। Little baby आने वाला है," नालंदा ने जूस का ग्लास लिया और उछलते हुए कहा "

I am going to be maasi again!""विनी दीदी और मयूरी दोनों माँ बनने वाली हैं" नालंदा ने चहकते हुए कहा और वहाँ के म्यूजिक पे ठुमका लगा कर अपने कदम पीछे लिए लेकिन उसके कदम पीछे लेते ही उसका heel मुड़ा जिस कारण उसके पांव डगमगाए और वो पीछे खड़े शख्स से जा टकराईं।पर इस दौरान उसके हाथ में मौजूद वो जूस उस शख्स के ऊपर गिर गया नंदू, सिमरन ने उसके कलाई को थाम कर खींचा जिससे नालंदा खड़ी हुई

"I am so sorry sir, I am so sorry" नालंदा सकपका गई।"I am sorry," उसने टीसू लिया और उस शख्स की शर्ट को साफ करने लगी "I am really sorry" वो बड़बड़ाए जा रही थी, उसके नाजुक हाथ उस शख्स के सीने पे चल रहे थे "It's okay," किसी तीसरे ने कहा।तो नालंदा के हाथ रुके उसने अपना चेहरा उठाया और उस शख्स को देखा उसकी भूरी आँखें किसी ग्रे आँखों से जा मिली "It's okay," उस शख्स ने कहा।"I am sorry, हम साँस भी ले तो कांड हो जाता है" उसने अपने होंठों को दांतों तले दबा कर कहा और उसके होंठ जूसी हो गए "I am sorry sir."नालंदा ने कहा और चली गई तो वही उस शख्स की नज़रे अब तक नालंदा पे ठहरी थी उसने अपने कदम और हाथ दोनों आग बढ़ाए वो मनमोहित हो चुका था।

नालंदा के छुअन भर से उसके दिल में हलचल हो गई थी "Snow white" उसने धीमे से कहा "Nirbhay," अगले ही पल उसके कानों में मीठी सी आवाज़ सुनाई दी।निर्भय होश में आया "विशेषता तुम यहाँ" निर्भय पीछे मुड़ा, "निर्भय, I am so happy कल मैं विशेषता शर्मा से विशेषता निर्भय खुराना बन जाऊँगी" विशेषता ने निर्भय के गले लग कर कहा।विशेषता निर्भय खुराना निर्भय मानो होश में आया उसे अब भी नालंदा की खुशबू आ रही थी, उसकी मीठी आवाज़ उसका चुलबुलापन, कुछ तो कशिश थी।"विशेषता, Enjoy your party" निर्भय ने विशेषता के गाल पे हाथ रखकर कहाइधर,नालंदा ने गहरी सांस ली की तभी उसे अपनी कमर पे किसी के हाथ का स्पर्श हुआ "कौन?" उसने कहा की तभी उसी शख्स ने उसे खींच कर अपने करीब किया, "अपने आशिक को इतनी जल्दी भूल गई hunh?"उस शख्स ने नालंदा के कान में कहा "hunh, दिलफेक आशिकों को नालंदा याद नहीं करती" नालंदा ने मुंह बना कर कहा "एक दफा हाँ कह दीजिए।

मोहतरमा।""मुझ सा प्यार कोई न करेगा" उस शख्स ने कहा "hunh, बड़े देखे हैं आप जैसे जैसे दिलफेक आशिक अपना बना के भूल जाते हैं दीवाना बना के दूर चले जाते हैं" नालंदा ने उसकी काली आँखों में देख कर कहा क्योंकि उस शख्स ने कहा, उसके चेहरे पर मास्क था।"एक डांस हो जाए?" उसने कहा और वहाँ की लाइट्स ऑफ़ हो गई और एक स्पॉटलाइट उन दोनों पे ऑन हुई"I swear jiju, अगर विनी दीदी ने देखा न then she be like 'rudraaaa, आप बेहद बुरे हैं, हमेशा हमें परेशान करते हैं'" नालंदा ने मुंह बना कर कहा।"She is on video call be romantic," रुद्र ने कहा।"Okay"नालंदा का सिर किसी के सीने से जा लगा और उसकी एक्सप्रेस ट्रेन से भी अधिक रफ्तार पकड़ती हुई धड़कनें उसके कानों में गूंजने लगीं उस शख्स ने हाथ नालंदा के बट्स पे थे जिसे महसूस कर उसकी आँखें बड़ी हो गईं।

नालंदा फौरन उस शख्स से दूर हुई उसने अपनी बड़ी बड़ी आँखों से उस शख्स को देखा ये वही शख्स था जिसके ऊपर उसने जूस गिराया था "I am sorry," उसे बेहद अजीब लगा उसकी छुअन, इसलिए वो उससे दूर हो कर रुद्र की ओर जाने लगी लेकिन निर्भय की आँखें आग उगल रही थीं उसने शराब का ग्लास उठाया और उसे इतनी जोर से दबाया कि वो टूट कर उसके हाथ में घाव कर गया।"क्या बात है निर्भय?" इश्क की पहली दहलीज में जख्मी हो गए? खतरे और इश्क दोनों का रंग लाल होता है "If she doesn't agree then f*ck her"ये लफ्ज़ अरमान के थे।

To be continued .........

For more information follow me on my insta sitara_.0509