INTERNET WALA LOVE - 100 THE LAST EPISODE in Hindi Love Stories by Mehul Pasaya books and stories PDF | इंटरनेट वाला लव - 100 (अंतिम भाग)

Featured Books
  • दिल ने जिसे चाहा - 6

    रुशाली अब अस्पताल से घर लौट आई थी। जिस तरह से ज़िन्दगी ने उस...

  • शोहरत का घमंड - 156

    कबीर शेखावत की बात सुन कर आलिया चौक जाती है और बोलती है, "नर...

  • दानव द रिस्की लव - 37

    .…….Now on …….... विवेक : भैय्या..... अदिति के तबियत खराब उस...

  • Love or Love - 5

    जिमी सिमी को गले लगाकर रोते हुए कहता है, “मुझे माफ़ कर दो, स...

  • THIEF BECOME A PRESEDENT - PART 6

    भाग 6जौहरी की दुकान में सायरन की ऐसी चीख सुनकर, जैसे किसी ने...

Categories
Share

इंटरनेट वाला लव - 100 (अंतिम भाग)

हो!!!!!! शट अप कितनी कामिनी हो. यार तुम इतनी गन्दी बाते करती हो. शर्म भी नही करती कामिनी कहिकी.

अरे यार इसमें शर्म कैसी. अब जो है सो है. अच्छा छोड़ो ये तो बताओ की. बॉस ने तारीफ की या नही और मुंह दिखाई में क्या मांगा तूने.

अरे अपने जीजू को अभी भी बॉस बुलाओगी. ये लड़की भी ना कमाल करती है. अब तो मेरी शादी हो चुकी है. बॉस से तो में क्या उन्हे बॉस ही बुलाऊ हा अगर कंपनी गए तो अलग बात है. क्यू की मेरा और उनका पैशन एक ही है. काम पर सिर्फ काम नो दूसरी बकवास. और ये हम दोनो बहुत अच्छे से कर लेते है.

ओय होय क्या मैचिंग की है. मानना पड़ेगा तुम लोगोने. अच्छा है कोई नी चलो शादी के बाद कोई चीज का तो बदलाव नजर आया.

अरे अन्नू ये अभी शादी के बाद का बदलाव नहीं है. ये बहुत पहले का पर में ना ज्यादा सीरियस नही हुआ करती थी. पर जब हितेश सर का पैशन को देखा तो मेने भी अपने पैशन को हितेश सर के पैशन में कन्वर्ट कर लिया.

देखा अभी तुमने भी सर बोला जीजू को. हे हे हे कोई बात नही आदत्त के मारे हुए है. तो समय लगेगा इससे ठीक होने में.

सच कहा यार आदत्त सी हो गई है. हितेश जी को सर और बॉस कहने की. लेकिन अब वो पहले मेरे बॉस थे. तो ऑब्वेसली बॉस ही निकलेगा ना जुबान से. कोई बात नही सही हो जायेगा. कोई नी चलो इसके साथ अब वक्त हो गया है. हम भी अब थोड़ा इस काम से छुट्टी ले ले. . .

हा यार भूमि सही कह रही हो. काफी लंबे समय तक चला ये सफर. अब सोच रही हु. की अब दूसरी बार जब सफर के लिए निकलेंगे. तो सफर यही से शुरू करेंगे. बस अब कुछ दिन के लिए छुट्टी लेनी है.

हा क्यू नही क्यू की मेरा तो हो गया अब मेरी दोस्त अंजलि उर्फ अन्नू की बारी है. ये मजा आयेगा. अरे अन्नू होल्ड करना तेरे जीजू आ रहे है. उन्हे भी बता दो की तुम अब अपना सफर शुरू करने वाली हो.

अरे वाह ये तो अच्छी बात है. की मिस अन्नू भी अब अपना कमाल दिखायेगी. चलो अच्छा है. इस नॉवेल की दूसरी सीजन आयेगी. बाय द वे नाम क्या रखो मिस अन्नू जी.

ये लो ये तो जीजू भी आदत्त के मारे हुए है. साली जी नही कह रहे है. बल्कि अभी भी मिस अन्नू मिस अन्नू कह रहे है. पर डोंट वरी जीजू अब हम भी मिस अन्नू से मिसिस अन्नू कहलाएंगे.

अच्छा क्या बात है. भूमि जी मुझे तो लग रहा है की मेरी प्यारी सी साली सायबा का सीसी के साथ कोई चक्कर वाकर तो नही रहा है ना.

अरे नही हितेश जी चक्कर चल नही रहा बल्कि चलने वाला है. आने वाले इस [0312025] को बस देखते जाइए. इस अन्नू के इस चक्कर के चक्कर कई लोग कितनी बार बेहोश होते है.

हा भूमि जी ये तो बेहोश तो होने ही वाले है. और चलिए अब हमे भी इजाजत दीजिए. अगर हमे हमारी अन्नू साली सायबा ने मौका दिया. तो फिर जरूर मुलाकात होगी.

अह जीजू आप ऐसे मत बोलो आपको तो इस में रहने ही पड़ेगा. वर्ना में इस सफर पर कभी नही जाऊंगी.

ओके बाबा ठीक है. आप हमारी प्यारी सी साली सायबा जो बन गए हो. तो हम भी कभी कभी आ जायेंगे ठीक है

हा ये ठीक रहेगा. अब चलो दोस्तो अब ये एपिसोड भी यही समाप्त करते है. अब आपका काम ये रहेगा. की आपको दूसरी सीजन का वेट करना है. में आपसे बहुत जल्द मिलूंगी.


[ हेलो दोस्तो तो में आपको इस नॉवेल के आखरी पार्ट में ये कहना चाहता हु. की अगर आपको ये हितेश और भूमि की स्टोरी कैसी लगी. अच्छी लगी तो कमेंट में जरूर बताएं. और खास बात इस स्टोरी में एपिसोड्स लेट बहुत आए है. तो में उसके लिए अपने सच्चे दिल से माफी मांगता हु. मेरे कुछ निजी काम और कारणों की वजह से में इस स्टोरी के एपिसोड अपलोड नही कर पाया. लेकिन फिर भी देखो आपके प्यार से और आधार से आज ये हमारी इंटरनेट वाला लव स्टोरी कितनी ज्यादा पढ़ी जा चुकी है. 519K+ है और डाउनलोड भी 222K+ है लेकिन लेकिन मुझे पता है. की इस नॉवेल के एपिसोड्स लेट आने के कारण इस नॉवेल को रेटिंग बहुत कम मिली है. तो में आपसे एक छोटी सी बिनती करूंगा. की अगर आपको ये स्टोरी थोड़ी या ज्यादा पसंद आई हो तो प्लीज इसे रेटिंग दे. और अपने दोस्तो को भी शेयर करे और प्लीज एक प्यारा सा कमेंट कर दिया करे. उससे हमे लिखने का उत्साह बढ़ता है. तो कमेंट करे रेटिंग करे और शेयर करे. धन्यवाद आप सभी का ऐसे ही साथ रहिए. हम आप लोगो की जिंदगी में खुशियां भरी सी कहानियां लेट रहेंगे. फिलहाल के लिए इस नॉवेल को यही समाप्त करते है. ]

       [ खास सूचना इस नॉवेल की दूसरी सीजन आने वाली हैं. तो पढ़ना मत भूलिएगा. ]



                                                    थैंक यू