INTERNET WALA LOVE - 99 in Hindi Love Stories by Mehul Pasaya books and stories PDF | इंटरनेट वाला लव - 99

Featured Books
Categories
Share

इंटरनेट वाला लव - 99

हा वैसे आवाज तो पहचान में नही आ रही है. अगर आप को कोई दिक्कत ना हो तो. क्या हम लोग एक मीटिंग करे क्या.

हा श्योर क्यू नही हम आपसे मीटिंग करने में कभी पीछे नहीं रहेंगे. क्यू हम आप को बहुत पहले से पसंद करती हु.

लेकिन में आपको कैसे पसंद करू में तो आपकी आवाज तक नहीं पहचान पा रहा हु. ऐसे में तो पसंद हो ऐसा कहना ठीक नहीं है.

में आपसे दावा करती हु. की आप जब मीटिंग में आते वक्त पहली बार तो नही लेकिन एक बार देखोगे ना तो मना भी नही कर पाओगे देखना.

ओ हो इतना कॉन्फिडेंस अच्छा नहीं है. मुझे लगता है. की आपको ना ये सारी इच्छाएं ना जगानी नही चाहिए. इसे अच्छा है. आप अपने काम में ध्यान दो. हा में जनता हु. की में मिस्टर हितेश परमार सर के अंडर जॉब करता हु. लेकिन अभी तक मेने ऐसा कुछ नही सोचा है. बाय द वे एक बार मेने कर के देखा था लेकिन सामने वाला लॉयल नही रहा. इस लिए में बच गया बर्बाद होने से पहले. लेकिन अब थोड़ा शातिर शातिर सा फिरता हु. ये सोच कर की कही पर कोई आकर यूं साथ रहने का वादा जी कर चला ना जाए.

भरोसे के विषय पर में एक ही बार बोलूंगी की आप हम पर भरोसा कर सकते है. हम आपको कभी भी धोका नही देंगे. और ये हम साबित और पूरी जिंदगी निभा कर दिखाएंगे. और मेरा ना बचपन से ऐसा ही है. मेने हर वो चीज करनी चाही है. तो वो चीज पूरी की है. और मेरा कॉन्फिडेंस इस लिए इतना टट्ठ है.

अच्छा जी ऐसा है. तो फिर कोई बात नही आजाइए अपनी उस पुरानी चाय की स्टोल पर. वहा पर देखते हैं. क्या होता है और क्या नहीं होता है.

हा ठीक है. क्यू नही जरूर आयेंगे. आप भी निकलो हम बस रेडी हो रहे है. अभी ठीक है फोन रखते है.

हा ठीक है रखो लेकिन हा प्लीज लेट मत करना ओके क्यू अब जैसा भी है. लेकिन दिल थोड़ी बहुत उम्मीद तो जागती तो है. तो उसके चलते हुए में आपको ये कह रहा हु. की ठीक है कोई बात नही. हमने हम से दावा किया है. तो हम भी एक दावा करते है. की आप जैसी भी होंगी काली गोरी हम बी जीजक स्वीकार लेंगे. चलो अब आओ भी या फिर फोन में ही सारी बाते कर लोगे मीटिंग के लिए भी कुछ छोड़ोगे.

कुछ देर बाद. . .

अरे अनु तेरी कॉल बीजी क्यू आ रही थी. जब में तुम्हे कॉल लगा रही तो. तुम कहा इतनी सारी बाते कर रही थी. कही कोई चक्कर तो नही चल रहा है ना. अगर चल रहा हो तो बता देना. उनसे शादी करवा देंगे ठीक है.

क्या यार भूमि तुम भी सुबह सुबह क्या बाते करे जा रही हो. में तो बस ऐसे ही अपनी कंपनी में जो जॉब करने आते है. उन दोस्त से बाते कर रही थी. बस और कुछ नही. बाय द वे ये तो बताओ. की कल रात क्या क्या हुआ. चूहा बिल में गया की नही. हे हे हे. . .


पढ़ना जारी रखे. . .