I Hate Love - 7 in Hindi Love Stories by aruhi books and stories PDF | I Hate Love - 7

The Author
Featured Books
  • સોલમેટસ - 10

    આરવને પોલીસ સ્ટેશન જવા માટે ફોન આવે છે. બધા વિચારો ખંખેરી અન...

  • It's a Boy

    સખત રડવાનાં અવાજ સાથે આંખ ખુલી.અરે! આ તો મારો જ રડવા નો અવાજ...

  • ફરે તે ફરફરે - 66

    ફરે તે ફરફરે - ૬૬   માનિટ્યુ સ્પ્રીગ આમતો અલમોસામાં જ ગ...

  • ભાગવત રહસ્ય - 177

    ભાગવત રહસ્ય-૧૭૭   તે પછી સાતમા મન્વંતરમાં શ્રાદ્ધદેવ નામે મન...

  • કુંભ મેળો

    કુંભ પર્વ હિન્દુ ધર્મનો એક મહત્વપૂર્ણ પર્વ છે, જેમાં કરોડો શ...

Categories
Share

I Hate Love - 7


 जानवी की भी अब उठ कर वहां से जाने की हिम्मत नहीं हो रही थी,,, क्योंकि आज अंश ने जो उसके साथ किया था,,, ,,, चाहे वो अपना आपा खोखर ,,,,,,या चाहे उसे,,, ड्रिंक की वजह से किया हो,,,, लेकिन जानवी के लिए इसे भूल पाना आसान नहीं था,,,

**** आब आगे 

सुबह जब अंश की आंख खुली,,,, उसका सर दर्द से फटा जा रहा था,,,,,जब उसने देखा जानवी अब भी,, उसकी बाहों में थी,,इस वक्त उसने,,,जानवी को पीछे से गले लगाया हुआ था,,,,, उसने जानवी के बालों को साइड करके देखा, तो उसके बदन पर ,,,अंश के दिए हुए,,,,,,, काटने का निशान साफ ​​दिख रहेद,,,,

जो कल रात की सारी कहानी बता कर रही थी,,, फिर उसने जानवी के चेहरे को अपनी तरफ किया,,, उसके चेहरे को देखकर,,,,उसका दिल 100 टुकड़े मैं टूट गया,,,, क्योंकि उसने देखा की,,,,, इस वक्त, जानवी की आंखें रोने की वजह से सुज गाई थी,,,, या  वाह जो थकन की वजह से ,,,,,,,उन्हें खोलना भी नहीं चाह रही थी ,,,,,,,,

और फिर अंश ने अपने हाथों को,,,, उसकी गालो पर रखा और अपने मन में,,,,,,,,, मुझे लगा कि ये सब तुमने ने ही किया था,,, लेकिन तुम्हारी हालात देख अब मैं समझ गया, ,,,की इसमे तुम्हारी कोई गलती नहीं है,,,,,क्योंकि जानवी की हालत सिर्फ उसकी वजह से हुई थी,,,,

अगर वो कल रात उस नशे को कंट्रोल कर लेता,,,,,, या, अपने आप को काबू कर लेता,,,,,तो ये सब ना होता,,,

अंश के छूने से ,,,,जानवी फ़िर से उठ गई ,,,और उसे थोड़ी दूर बना ली ,,,,,,क्यूकी वो नहीं चाहती थी,,, कि अंश उसे छूहे,,,,

अंश को उसकी हालत देखकर ,,,,काफी दोषी महसूस हो रहा था,,,, फिर अंश,,, उसे देखने के लिए ,,उसे करीब बढ़ा ,,,

लेकिन जानवी उससे बचने के लिए,,,, जल्दी से बिस्तर से उठ गई,,,क्योंकि वह नहीं चाहती थी ,,,,,की अंश,,, दोबारा उसके करीब आए,,या उसे छुए,,,, उसे नहीं पता था,,,कि अंश ने कल रात, उसके साथ। ,,,, यह सब क्यों किया था,,,, ,,,वाह तो बस,,,, इस वक्त अंश से दूर जाना चाहती थी,,,,जिस वजह से वह जल्दी मुख्य बिस्तर से उठ,,,,,, पिचे की तरफ जाने लगी,,,, की , वाह दर्द की वजह से दोबारा जमीन पर गिर गई,,,,जिसका सर टेबल से जा लगा और वाह वहां बेहोश हो गई,,,,,
अंश जानवी को जमीन पर गिरता देख,,,, जल्दी से उसकी तरफ बढ़ा,,,, लेकिन तब तक दिव्य बेहोश हो चुकी थी ,,,,और फिर अंश जल्दी से,,,,,, जानवी को और खुद भी कपड़े पहन जानवी को अपनी बाहों में ले घर की दूसरी साइड से,,,,,  से निकल जाता है,,, ताकि कोई भी उन्हें इस तरह देख न ले,,,

अंश जल्दी से जानवी को कार में बैठा,,,कार अपने हॉस्पिटल की तरफ बढ़ा देता है,,,
फ़िर अंश जल्दी से हॉस्पिटल पहुच ,,,,,जानवी को अपनी बाहों में उठा,,,,,,चिखते हुए,,,,, डॉक्टर्स,,, 
तभी वहां पर डॉक्टर की लाइन्स लग जाती है,,, अंश के आगे पीछे ,,,, क्योंकि ये हॉस्पिटल ही अंश का था,,, इसलिए किसी की हिम्मत ना हुई से कुछ कहने की ,,,,,

अंश अपने सामने डॉक्टर को देख,,,, गुस्से में गरजते हुए,,,,,, अभी इसका इलाज करें,,,,,

अंश के गुस्से भरी आवाज सुन ,,,सारे डॉक्टर्स डर से,,,, जल्दी से जानवी को ले जा,,,,,, इमरजेंसी उधार ली मुझे शिफ्ट कर देते हैं,,,,

और इधर अंश का भी ड्रग्स का डोज भारी होने की वजह से ,,,,,उसका सर भारी हो रहा था,,,,, लेकिन वह अपनी प्रवाह की,,,, बिना जानवी को अस्पताल पहुंच गया ,,,,वहां कुरसी लिया पर बैठ जाता है,,,,, 

की तभी आपात कालीन कक्ष से,,, एक महिला डॉक्टर बहार आती है,,,, जिसे देखा अंश,,,, जल्दी से उसके पास जा ,,,,,,,जानवी कैसी है ,,, वाह अब ठीक है ना,, ,,

हां सर वाह पहले से ठीक है,,,लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूं कि,,,,,,मैम के साथ,,,,वह डॉक्टर हकलाते हुए बोलता है,,,,

क्या हुआ उसे जल्दी बताओ ,,,,अंश गुस्से से उस लेडी डॉक्टर पर चिकते हुए बोलता है,,,,फिर वो डॉक्टर से डरते हैं,,,,,आई एम सॉरी सर,,,,लेकिन मैम के साथ किसी ने बेहमी से रेप किया है,,,, डॉक्टर तो सबसे पहले,,,,पुलिस को,,, फ़ोन करने वाली थी ,,,,लेकिन वह अंश से डरती थी ,,,,,इसलीये उसने पुलिस को बताने से पहले अंश को बताना जरूरी समझा ,,,,,,

लेकिन अंश कुछ भी नहीं बोलता,,,,,, क्योंकि उसका रेप भी तो उसने किया था,,,,, वाह चुप चाप उसकी बातें सुनता है,,,,

अंश को चुप देख वह समझ जाती है,,,, कि जो उसके साथ हुआ है ,,,,वो किसी और ने नहीं शायद अंश ने ही किया है ,,,याह सोच वाह,,,,,, वहां से चुप चार चली जाती है,,,,,

अंश डॉक्टर के जाने के बाद, अंश का सर,,,,जो पहले से दर्द हो रहा था,,,,, अब वह दर्द या बढ़ जाता है,,,,और फिर वह चक्कर खा वही गिर जाता है,,,,

उसे गिरता देख सभी ,,,,डॉक्टर जल्दी से,,, अंश के पास ए ,,,,,उसे भी उसी आपातकालीन बोर्ड में शिफ्ट कर देते हैं,,,,,

और सभी डॉक्टर अन का भी इलाज शुरू कर देते हैं ,,,,,

इधर अंश का इलाज कर,,,, सब डॉक्टर आपस में बातें कर रहे थे ,,,,की इन्हे तो बहुत हाय स्ट्रॉन्ग ड्रग्स दिया है,,, वाह भी काफी हैवी डोज में,,,,

जिसका टर बहुत मुश्किल है,,,,ये ड्रग्स इनके लिए काफी जान लेवा है,,,अगर इनमें टाइम टाइम,इस ड्रग्स का टॉर ना दिया जाए तो,,,,,तो दोबारा इनके ऊपर ड्रग्स का असर हो सकता है,है . ,,,,,, या इनकी जान का भी खतरा हो सकता है,,,,

और वही जानवी ,,,, जो डॉक्टर के इलाज करने के आधे घंटे बाद ही होश में आ गई थी ,,,,,,,वाह याह सब सुन्न ,,,उसकी तो होश उड़ गए,,,,कि अंश को किसी ने ,,,,डी,डी, ड्रग्स दिया था,,, इसका मतलब अंश ने,,,,, जो भी कल रात मेरे साथ किया,,वाह सब गुस्सा या नफ़रत की वजह से नहीं,,,, उसने ड्रग्स की वजह से किया था ,,,,फिर उसे याद आता है ,,,,कि कैसे कल रात अंश ने उसका गला दबाया ,,,,, गुस्से में चिल्लाते हुए,,, हाँ सब तुमने किया था,,,हाँ सब तुम्हारा प्लान था ना ,,,,,बोलो ,,,

याह सोच जानवी खुद से इसका मतलब ,,,जो अंश उसके बारे में कह रहा था,,वाह ये था,,, उसे लगा की ये ड्रग्स मैंने उसे दिया है,,,यह सोच जानवी को अपने दिल में बहुत दर्द सा होता है हाय,,,,,

समझ नहीं आ रहा था,,,, कि अंश उसके बारे में ऐसा कैसा सोच सकता है ,,,, क्या वो मुझे इतनी गिरी हुई समझता है,,, की मै खुद ही अपनी इज्ज़त,,, अब्ब उसे इससे आगे सोचने की हिम्मत भी नहीं हो रही थी,,,, बस उसकी आँखों से लगता है आंसू बहे जा रहे थे,,,,

की तबी जानवी के कान माई,,,,, उन मैने से एक डॉक्टर की आवाज आती है,,,,, क्या हमें ये बात सार को बताना चाहिए ,,,,,,,,की उनको ये स्ट्रॉन्ग ड्रग दिया गया है ,, ,,,,,,,,

फ़िर दूसरा डॉक्टर,,,,, क्यू नहीं,,, क्या ,,,, ना बता कर मरना है हमें,,,,,, ,, नहीं ना ,,,,,तो हमें बताना ही होगा ,,,कि अंश को एक स्ट्रॉन्ग ड्रग्स दिया गया था,,,,

लेकिन सर को बताएगा कौन,,,,उनमें से एक डॉक्टर बोला,,,,,

 मुझे क्यों घूर रहे हो,,,, मैं,,,,, मैं नहीं बता रहा,,, मुझे अंश सार से बहुत डर लगता है,,,,उनमें से एक जूनियर डॉक्टर ने बोला,,, 

कि तभी पीछे से आवाज आती है मैं बताऊंगी उन्हें,,,

*******

 और वही दूसरी तरफ डोली डर से,,, अगर अंश को पता चला की,,,,एम,,एम,,,,मैंने ड्रग्स दिया है,,,,, नहीं मुझे कुछ करना होगा,,,, ये सोच, ,,वाह जल्दी से अपने काम में लग जाती है,,

और वहीं दूसरे तरफ घर के सब लोग,,,सुबह के 9:00 बजे बजने को आये हैं,,,,, लेकिन ये दोनों अभी तक नीचे नहीं आये,,,,

की इतनी मैं दादी,,,, क्या जगह नहीं आयी ,,,,तुझे तो ये लगी है ,,,,अरे अभी उनकी,नयी नयी शादी हुई है,,,,, तो टाइम तो स्टैंड करेंगे ना ,,,,तू भी ना

,****
और  वही दूसरी तरफ हॉस्पिटल में,,,, अब तक अंश को भी होश आ गया था,,, अपना सार पकड़ यह मेरा सार,,,अब तक क्यों दुख रहा है,, ,

और इधर उसको होश में आता देख सभी डॉक्टर ,,,,, अंश के पास जाते हैं,,,,, सर अब आपको कैसा लग रहा है ,,

पहले से बेहतर,,, लेकिन मुझे हुआ क्या था,,,

डॉक्टर अपनी नजरें नीचे कर ,,,,,,ज्यादा कुछ नहीं बस कामजोरी की वजह से ,,,,,आपको थोड़ा चक्कर आ गया था,,,,,, बाकी ठीक है,,,

कि तभी अंश को याद आता है,,,,,फिर वह डॉक्टर की तरफ देख,,,, अब जानवी कैसी है,,,, वाह अब ठीक है ना,,,,

डॉक्टर अंश की बात सुन,,,,,हां सर,,,,वो भी ठीक है,,,, बस कुछ ही देर में,,,,आप उन्हें डिस्चार्ज करा लें,,,,,यहां से ले भी जा सकते हैं, ,,,

और फिर अंश डॉक्टर की बात सुन,,,, उसमें से एक डॉक्टर को देखकर ,,,,,जाओ मेरा डिस्चार्ज पेपर तैयार करो ,,,,,, यह कह अंश अपने बिस्तर से उठ,,,, जानवी को देखने चला जाता है,,,,



हेलो पाठक कमेंट भी करदो yrr,,,,
लगता है आप सबको यह स्टोरी पसंद नहीं आ रही अगर आ रही हो तो प्लीज कमेंट शेयर कर दो ना और बाकी कोइंस आपकी मर्जी दीजिए या ना दीजिए लेकिन प्लीज कमेंट तो कीजिए

💚💙💓💙💚💚💙💓