उसकी बात सुन रूही ,,,,,और ज्यादा डर जाती है ,,,उसे तो इतना डर लग रहा था कि ,,,,,,,,उसका दिल कह रहा था ,,,,,, की वह; अभी कोई गंढा खोदेआ और खुद उसमें कही जा कर,,,,,छुप जाए
जिससे वह,,,,,,डरी सहेमी नजरों से; ,,,,,,,अपने आसपास देखने लगती है ,,,,,,,तो वह रेस्टोरेंट,,,,,,,कई लोगों से भरा हुआ था,,,, जो उसी के बारे में,,,,,,कयी तरह की बातें ,,,,कर रहे थे,,,,,,,
❤❤❤❤
Aab aage
जिसमें किसी एक लड़के ने कहा,,,,,,,कि मैंने अभी अभी सुना,,,,,की कि यह लड़की 7 साल जेल रह कर आई है,,,,,,; किस वजह से,,,,,,जेल गई थी,,,,,,,,,क्या किया होगा ,,,,इसने,,,,,,,,क्या इसने किसी का खून किया होगा ,,,,,
, और वही दूसरा लड़का बोला,,,,,,,यार यह तो मिहिर है ना,,,,,,यह झूठ क्यों बोलेगा ,,,,,,किया होगा इसने,,,,,किसी का खून ,,,,,तभी तो 7 साल जेल में,,, रह कर आई, है
और उसमें से कई लोग कहते हैं ,,,,,,की शक्ल से तो नहीं लगता ,,,,,,कि यह खूनी है ,,,,,,,
;और उसी के बगल में बैठा दूसरा आदमी,,,,अबे उसकी शक्ल पर मत जा ,,, क्यों तूने कभी सुना नहीं है,,,,, की खूबसूरत लड़कियां ही ऐसे कारनामे को अंजाम देती है ,,,,,,और ऐसे ही,,,,,और कयी बातें ,,,,रूही के लिए ,,,,,,,उस रेस्टोरेंट में बोले जा रहे थे
जिसे सुनकर रूही को पसीने आने लगे थे,,,,,,,,जिससे वह बड़ी हिम्मत जूटा,,,,,,अपना सलाइवा घटकते हुए ,,,,ह,,,एक नजर दोबारा मैनेजर की तरफ देखती है
मैनेजर उसी के पास आ,,,,,,गुस्से से ,,,,,,क्या तुम्हारे ऊपर सच में,,,,एक क्रिमिनल चार्ज लगा है
जिससे रोहि शांत रहती है,,,,,और वह कुछ नहीं बोलती
जिससे मैनेजर भडकते हुए ,,,,,,इसका मतलब तूने,,,,हम सबसे झूठ बोल कर,,, यह जोब ली,,,,,, और फिर गुस्से से,,,,अपने दांत पीसते हुए ,,,,,, गुस्से से ही ,,,,रोहि को घूरते हुए ,,,,,,,अब तो तुम्हारे हाथ से ,,,,,यह नौकरी गई
जिसे सुन रोहि झट से,,,,मैनेजर की तरफ देखते हुए,,,,,नहीं मैं,,,,, मैं; रूही से ठीक ढंग से बोल भी नहीं जा रहा था,,,,,,,,, जिससे मैनेजर ,,,,,,,अपने गार्ड को बुला,,,,,रुही को धक्के मार कर,,,,,,,उस रेस्टोरेंट से बाहर फेंकन;को कहता है
जिससे रूही गिडगिडाते हुए,,,,,,,प्लीज प्लीज सर,,,,मुझे ,, इस जोब से मत निकालिए,,,,,,मैं मैं ,,,कहां ,,,,,लेकिन मैनेजर उसकी एक नहीं सुनता,,,,,,,,
की तभी मिहिर की आवाज आती है,,,,,,स्टॉप
यह कह मिहींर,,,,,,,अपने बॉडीगार्ड्स को कुछ इशारा करता है ,,,,,,जिससे वह बॉडीगार्ड ,,,,जबरदस्ती रूही को पकड़ ,,,, मिहिर के सामने ला खड़ा कर देते हैं ,,,,,,और उसे जबरदस्ती जमीन पर ,,,घुटनों के बल बैठा देते है
जिससे मिहिर अपनी chair ;से उठ ,,,,,,,,,वहीं पास में पड़े ,,,,डिशेज उठा ,,,,,रोहि के ऊपर फेंकते हुए,,,,,,,, तुम; जितनी घटिया ,,,,उतनी ही घटिया यह चीजे है
और फिर उसके बिल्कुल नजदीक जा ,,,,,उसकी तरफ झुक के,,,,,,,,तुम्हें क्या लगा ,,,,,,तुम मुझे छुपोगी ,,,,,,,और मुझे पता भी,, नहीं चलेगा ,, ,,तो यह तुम्हारी गलतफहमी है ,,,,,,क्योंकि मैं तुम्हें अभी चैन से जीने नहीं दूंगा,,,,,
जिसे सुन रुही ,,,,,अपना सर ऊपर कर,,,,,एक नजर मिहिर की तरफ देखते हुए,,,,,,,मेरा मेरे पास बचा ही क्या है,,,,,,ह,जो तुम आप भी मेरे पीछे पड़े हो
जिसे सून मिहींर,,,,,,,,रूही को ऊपर से नीचे देखते हुए,,,,,अपने डैविल स्माइल से,,,,,,तुम्हारी जिंदगी,,,,तुम्हारी जिंदगी बची है,,,,,ह,,जिसे मैं मौत के दहलीज तक ले जाऊंगा ,,,,,,,लेकिन मरने नहीं दूंगा,,,,,,, और जैसे तुमने मेरी आलिशा को मारा है, ,,,,, उसी तरह,,,,,,मैं भी तुम्हें मारना चाहता हूं ,,,,वह भी हर दिन, , , , ,,,, एक नई दर्द ,,,,और एक नई मौत के साथ,,,,,, यह कहते हुए,,,,,,वह उस रेस्टोरेंट से चला जाता है
और उसके साथ ही,,,,,,उसके बॉडीगार्ड असिस्टेंट भी ,,,,उसके पीछे चले जाते हैं
,,,,,,,,, और वहीं दूसरी तरफ sayena,,,,आयन से अपना हाथ छोड़,,,,,,,वहां से भागते हुए ,,,,सीधा वॉशरूम चली जाती है,,,,,,और फिर अपना चेहरा आईने में देखती है,,,,,जो इस वक्त बहुत ही डरा हुआ लग रहा था ,,,,,,उसके पूरे चेहरे पर पसीना था ,,,,,,और वह लंबी-लंबी गहरी गहरी सासे भर रही थी
और फिर थोड़ी देर में साइना,,,,खुद को रिलैक्स कर,,,,,,अपना चेहरा धोने लगती है ,,,,,तो फिर अपना चेहरा धोने के बाद,,,,, साइना,,,,,,,एक बार दोबारा आईने में देखती है ,,,,,तो वह किसी सोच में चली जाती है
फ्लैशबैक
;किस कदर तक,,,,,मिहिर रुही की जिंदगी बर्बाद कर देगा,,,,,,,क्या सच में रोहि को उसकी मां का श्राप लग गया है,,,,,,,,जिससे रूही को मिहिर से आजादी नहीं मिल रही है ,,,,,,कहां तक जाएगी रूही की जिंदगी
आज के लिए बस इतना