Rishto ki Kashmkash - 12 in Hindi Women Focused by Naaz Zehra books and stories PDF | रिश्तो की कश्मकश - 12

Featured Books
  • प्रेम और युद्ध - 5

    अध्याय 5: आर्या और अर्जुन की यात्रा में एक नए मोड़ की शुरुआत...

  • Krick और Nakchadi - 2

    " कहानी मे अब क्रिक और नकचडी की दोस्ती प्रेम मे बदल गई थी। क...

  • Devil I Hate You - 21

    जिसे सून मिहींर,,,,,,,,रूही को ऊपर से नीचे देखते हुए,,,,,अपन...

  • शोहरत का घमंड - 102

    अपनी मॉम की बाते सुन कर आर्यन को बहुत ही गुस्सा आता है और वो...

  • मंजिले - भाग 14

     ---------मनहूस " मंज़िले " पुस्तक की सब से श्रेष्ठ कहानी है।...

Categories
Share

रिश्तो की कश्मकश - 12

अब आगे




पूजा संदीप से दूर हटी और बोली,, तुम्हें पता भी है, तुम क्या कह रहे हो,,, पूजा की बात सुनकर ,संदीप चीखते हुए बोला हां जानता हूं,, मां ,,मैं क्या कह रहा हूं,, मैं नीर से शादी करना चाहता हूं,, बहुत प्यार करता हूं ,,मैं उससे आप लोग समझ क्यों नहीं रहे हैं,,,,




मैं मर जाऊंगा उसके बगैर ,,,पूजा ने जैसे ही संदीप की बात सुनी तो गुस्से में बोली चुप करो तुम पागल हो गए हो,,, मुझे आप कुछ भी नहीं सुना चुपचाप अपने कमरे में जाओ ,,और दोबारा इस बारे में कोई बात मत करना समझे,,( फिर आर्यन की तरफ देखते हुए बोली ),,आर्यन तुम संदीप को लेकर उसके कमरे में जाओ और उसको समझाओ यह फालतू की बकवास अपने दिमाग से निकाल दे।, की ऐसा नहीं हो सकता नीर की शादी इससे नहीं हो सकती ,,,,




पूजा की बात सुनकर संदीप चीखते हुए अपने घुटनों के बल बैठ गया,, और बोला हहहहहहहहह ,हां हो गया हूं ,,,मैं पागल नीर के प्यार में नहीं निकल सकता,,,, उसको क्योंकि वो मेरे दिमाग में नहीं,,( अपने दिल की तरफ इशारा करके यहां वासी है ),,,,,तो कैसे निकाल दो और क्यों मेरी शादी नी से नहीं हो सकती,,, मैं उसको बहुत खुश रखूंगा बहुत प्यार करूंगा उसको कभी दुख नहीं दूंगा,,,




बस मेरी शादी नीर से करवा दे,, मनीष जो शांत खड़े होकर संदीप की बात सुन रहे थे ,,, मनीष चलकर संदीप के पास आए और संदीप को खड़ा करके बोले ठीक है ,,मैं राजेंद्र जी से नीर का हाथ मांगूंगा,, तुम्हारे लिए अब यह बच्चों की तरह रोना बंद करो यह क्या तुम्हें मनीष संदीप के आंसू पहुंचने लगे।,,


वही जैसे ही लक्ष्मी ने मनीष की बात सुनी तो वो उदास होकर बोली ,,मैं राजेंद्र भाई के घर गई थी,,, नीर का हाथ मांगने लेकिन ,,, लक्ष्मी की बात सुनकर जो सारी फैमिली शौक हो गई थी।,,,,और आचार्य से लक्ष्मी की तरफ देखने लगे,,,



मनीष लक्ष्मी को देखते हुए बोला लेकिन क्या,,,,,, लक्ष्मी मनीष की तरफ देखते हुए बोली उन्होंने मना कर दिया यह कहकर कि वो एक घर में दो बेटियां नहीं कर सकते ,,,लक्ष्मी की बात सुनकर मनीष सुच में पड़ गया,,, संदीप अपने मनीष को शांत देखकर उनसे दूर हटकर बोला,, आप लोग कुछ नहीं कर सकते ,,,,कुछ नहीं कर सकते,, आप मुझे मेरी खुशी नहीं दे सकते,,,


आपकी बस की बात ही नहीं है,, यह कहकर संदीप घर से निकल गया,, आर्यन भी जल्दी से संदीप के पीछे भाग और सारे घर वाले भी संदीप को ऐसे घर से बाहर जाता देख परेशान हो गए‌। ,,,,,,,


**************************************

वहीं दूसरी तरफ वर्मा फैमिली



शालिनी राजेंद्र हाॅल में बैठे हुए बात कर रहे थे,, शालिनी राजेंद्र को देखते हुए बोली अपने सही किया शादी के लिए मना करके ,,क्योंकि मेरी नीर बहुत मासूम है,, और संदीप जिस तरह मैंने संदीप के बारे में सुना है,, उसके हिसाब से मैं बिल्कुल नहीं चाहती नीर की शादी संदीप से हो।,,,,




राजेंद्र ने शालिनी की तरफ देखा और बोले मुझे यह तो नहीं पता संदीप कैसा है ,,और कैसा नहीं लेकिन मैं नीर की शादी उसे घर में इसलिए नहीं करवाना चाहता हूं, क्योंकि इस दुनिया का यही रीत है ,,अगर एक बहन कोई गलती करती है,, यह उसे पर कोई परेशानी आती है,, तो दूसरी बहन पर उसका असर जरूर पड़ता है ,,और मैं यह हरगिज़ नहीं चाहता हूं ,,,कि दोनों बहनों के रिश्ते में कोई दरार आए।, ,,,




इतने में सुमन दोनों के पास आई और बोली मां बाबा खाना तैयार है चल कर खाना खा लीजिए,,, राजेंद्र हां ठीक है ,, चलो यह कहकर वो खड़े हुए,, और एकदम से सुमन की तरफ देखकर बोले जिया,,अभी,,नीर,, सोनल कहां है,, बोलाकर लाऊं उन्हें खाना नहीं खाएंगे ,क्या राजेंद्र को इतने में आवाज आई हम यहां है ,,बाबा ,,जैसे ही राजेंद्र ने आवाज की दिशा में देखा ,,तो वहां पर तीन लड़कियां और एक लड़का खड़ा मुस्कुराते हुए ,,राजेंद्र की तरफ देख रहे थे,, राजेंद्र चलो आ जाओ बच्चों खाना खाते हैं ,,यह कहकर सब खाना खाने चले गए,,,,



सोनम
जिया
नीर
अदिति
अभिमन्यु










*************************************

(अब मैं आपको बर्मा फैमिली के बारे में बता देता हूं कि उनकी फैमिली में कितने मेंबर है,,)









राजेंद्र वर्मा _ उम्र 45 साल
शालिनी वर्मा_ उम्र 43 साल,,,
शालिनी की बड़ी बेटी,, साक्षी उम्र _24 साल
साक्षी से छोटी सोनम_ उम्र 22 साल
सोनम से छोटी नीर _उम्र 20 साल
नीर से छोटी जिया _उम्र 18 साल
जिया से छोटी अदिति_ ‌उम्र 16 साल
सबसे छोटा अभिमन्यु उम्र _14 साल




**************************************



6 महीने बाद




इन 6 महीना में संदीप एक दो बार ही घर आया होगा वरना ज्यादातर वह बाहर ही रहता है,, जिस घर वाले भी बहुत परेशान रहते हैं,,,,,,और इन 6 महीना में संदीप बहुत ज्यादा खतरनाक हो गए थे,,,,( आप लोग सोच रहे होंगे कि खतरनाक कैसे हो गया तो मैं आप लोगों को बता दो कि हमारे संदीप नीर के प्यार में एक गुंडे बन गए थे ,,)

अब वो लोगो कि प्रॉपर्टी कब्जा करना यह किडनैप करना ऐसे बहुत से गलत काम संदीप ने करना शुरू कर दिए थे ,,, अब आगे,,,,,एक घर था,,,जिसमें 10 12 लड़के बैठे ,, सिरगिट और शराब पी रहे थे,, वही संदीप जो सोफे से टेक लगाकर आंखें बंद करके बैठा हुआ था,,, इतने में एक लड़का संदीप को देखते हुए,



बोला अरे गुरु बस आप एक बार कह दो की भाभी को लेकर आओ,,, हम कैसे भी करके भाभी को आपके पास लेकर ही आएंगे,, दूसरा लड़का उसे लड़के की बात सुनकर बोला हां गुरु सही कह रहा है ।,,वीरेंद्र बस आप एक बार कहे दो क्योंकि हमसे आपकी ऐसी हालत नहीं देखी जाती,,,



संदीप ने जैसे ही उन सब की बात सुनी,, तो अपनी आंखें खोलकर सब की तरफ देखा और बोला,,,, नहीं,,, प्यार में करता हूं,,, तो लेकर भी में ही आऊंगा ,,और आप बहुत कर लिया मैंने इंतजार अब और नहीं चाहे, कोई राजी हो या ना हो अब नीर तो मेरी हाेकर रहेगी,,,,,



अब कोई मुझे नहीं रोक सकता, और नहीं अब किसी के अंदर हिम्मत है जो कि मुझे रोक ले,,,, कल चलेंगे तुम्हारी भाभी को लेने जाने की तैयारी कर लेना,,, संदीप की बात सुनकर सारे लड़के एक साथ चिल्लाने लगे ,,,,एक लड़का खुश होकर बोला यह हुई ना गुरु वाली बात अब आएगा असली मज़ा अब लेकर आएंगे हम अपनी भाभी को यह कहकर सारे लड़के खुशी से चिल्लाने लगे,,,,, संदीप भी उन सब को देखकर मुस्कुरा दिया।,,,,,,,



To be,,,,,,,, continue