Big Birther - 2 in Hindi Moral Stories by अजय भारद्वाज books and stories PDF | बिग ब्रदर भाग - 2

Featured Books
  • भिंतीतला माणूस

    गावातल्या कडेला असलेलं ते घर फार जुने होते.दगडी भिंतींवर शेव...

  • कुतूहल

    "स्वदेशी वस्तू वापरून राष्ट्रहित कसे साध्य करता येईल?" याचे...

  • जुन्या वहीतलं शेवटचं पान

    जुन्या वहीतलं शेवटचं पानकिती वर्षं झाली? किती काळ मागे गेला?...

  • अंतरंगातील दिवस

    अंतरंगातील दिवसपहिला दिवस — शांततेची सुरुवातकधी कधी बाह्य जग...

  • सुनयना - भाग 3

    अजिंक्यचे हे बोलणे  ऐकून दीपक म्हणाला छे रे आज कुठले जमतय सं...

Categories
Share

बिग ब्रदर भाग - 2

विजय ने जब दरोगा नरेश को ये बताया ये डेडबॉडी मेरे पिता गोपाल की नही है तो ये सुनकर नरेश ने हैरान होकर विजय से पूछा तुम कैसे कह सकते हो ये डेड बॉडी गोपाल की नही है विजय तुरंत बोला क्योकि पिताजी ने अपने दोनों हाथो पर टैटू बनवा रखा था और इस डेडबॉडी के हाथ पर कोई टैटू नही है जहा तक मुझे पता है टैटू को इतनी आसानी से मिटाया नही जा सकता है ये सुनके दरोगा नरेश हैरान भी था और परेशान भी आखिर ये क्या हो रहा है 20 साल की ड्यूटी मै नरेश के सामने ऐसा पेचीदा मामला पहली बार आया था उसको समझ नि आ रहा था इस मामले को कैसे हैंडल किया जाए और विजय भी बार बार यही सोच के परेशान था आखिर उसके पिता गोपाल कहा गए और ये डेडबॉडी किसकी है कौन है ये इंसान जिसकी डेडबॉडी विजय के सामने है मामला उलझता जा रहा था इधर गोपाल के घर मै तीनो बचे और गोपाल की पत्नी सितादेवी सब परेशान थे आखिर विजय गोपाल को लेकर अभी तक घर क्यो नी पहुँचा हे रिया और गरिमा बार बार सितादेवी से यही पूछ रहे थे मम्मी पापा और भईया घर क्यो नि आये हे खुद सीता को ये नी पता था आखिर उनके साथ क्या हो रहा है सीता बार बार भगवान् से यही दुवा कर रही थी जल्दी से विजय और गोपाल घर आ जाए तभी एकदम से किसी ने दरवाजा खटखटाया जैसे ही सीता ने दरवाजा खोला सामने पुलिस को देख कर सीता के हाथ पैर ठंडे पड़ गये अचानक सीता के मन मे ढेर सारे उल्टे सीधे ख्याल आने लगे अचानक दरोगा नरेश की आवाज सीता के कानों मे पड़ी गोपाल का घर यही हे घबराट मे सीता ने बोला हा क्या हुआ गोपाल को कहा है गोपाल और विजय कहा हे एकदम से सीता ने सवालों की झड़ी लगादी दरोगा नरेश के सामने दरोगा ने सीता को बोला पहले आप शांत हो जाईये फिर आपको सब बता देगे नरेश ने सीता से पूछा गोपाल की किसी के साथ आपसी कोई रंजिस थी या गोपाल का किसी के साथ कोई झगडा था सीता ने दरोगा नरेश को बताया गोपाल का ना तो कोई रंजिस थी और नही किसी के साथ कोई झगडा वो अपने काम काम रखते थे घर और घर से खेत यही गोपाल की रोजमरा की जिंदगी थी सीता ने दरोगा नरेश से पूछा आप ये सब क्यो पूछ रहे हो नरेश बोला हमे आपके खेतो से एक डेडबॉडी मिली है हमे शक है की वो डेडबॉडी गोपाल की हो सकती है जैसे ही सीता ने सुना वो एकदम से बेहोश हो गयी रिया ने जब ये देखा तो भागकर सीता के पास आई और सीता को होश मे लाने की कोशिश करने लगी कुछ देर मे सीता को होश आया और वो जोर जोर से रोकर दरोगा नरेश को बोलने लगी गोपाल और विजय कहा है नरेश बोला विजय को डेडबॉडी की पहचान करने के लिए हॉस्पीटल लेकर गए थे विजय ने हमे डेडबॉडी के पहचान करके बताया वो गोपाल की डेडबॉडी नही आखिर कहा गया गोपाल और विजय सीता कैसे पता लगायेंगे गोपाल कहा है और दरोगा नरेश कैसे इस मामले को हेंडल करेगा जानने के लिए बने रहे बिग ब्रदर के अगले भाग के लिए