Shoharat ka Ghamand - 52 in Hindi Fiction Stories by shama parveen books and stories PDF | शोहरत का घमंड - 52

Featured Books
  • રહસ્ય,રહસ્ય અને રહસ્ય

    આપણને હંમેશા રહસ્ય ગમતું હોય છે કારણકે તેમાં એવું તત્વ હોય છ...

  • હાસ્યના લાભ

    હાસ્યના લાભ- રાકેશ ઠક્કર હાસ્યના લાભ જ લાભ છે. તેનાથી ક્યારે...

  • સંઘર્ષ જિંદગીનો

                સંઘર્ષ જિંદગીનો        પાત્ર અજય, અમિત, અર્ચના,...

  • સોલમેટસ - 3

    આરવ રુશીના હાથમાં અદિતિની ડાયરી જુએ છે અને એને એની અદિતિ સાથ...

  • તલાશ 3 - ભાગ 21

     ડિસ્ક્લેમર: આ એક કાલ્પનિક વાર્તા છે. તથા તમામ પાત્રો અને તે...

Categories
Share

शोहरत का घमंड - 52

आलिया केबिन से बाहर चली जाती हैं। तब अरुण आर्यन से बोलता है, "अब क्या हुआ तुझे अब क्यो इतने गुस्से में है"।

तब आर्यन बोलता है, "कुछ नहीं......

तब अरुण बोलता है, "कुछ तो हुआ है , तभी तू इतना गुस्सा में है "।

तब आर्यन गुस्से में बोलता है, "बोल रहा हूं ना कुछ भी नही हुआ है "।

तब अरुण बोलता है, "माया का क्या हुआ, तूने उसे समझाया "।

तब आर्यन बोलता है, "मेने उसे सीधा घर से ही बाहर निकाल दिया "।

ये सुनते ही अरुण चौक जाता हैं और बोलता है, "तेरा दिमाग तो ठीक है, तू ये क्या बोल रहा है "।

तब आर्यन बोलता है, "तू जानता है ना मुझे, तब भी ऐसे सवाल कर रहा है "।

तब अरुण बोलता है, "और अंकल और आंटी, उन्होंने कुछ बोला नही "।

तब आर्यन बोलता है, "वो दोनो तो मुझे नानू के घर भेजने की प्लानिंग कर रहे हैं "।

तब अरुण बोलता है, "तो क्या अब तू अपने नानू के घर चला जाएगा"।

तब आर्यन बोलता है, "तेरा दिमाग तो ठीक है, मैं कही नही जा रहा हूं"।

तब अरुण बोलता है, "भाई देख मेरी बात मान तू, अब कुछ दिनो के लिए थोड़ा सा सुधर जा"।

तब आर्यन बोलता है, "अब तू भी भाषण मत दे, डैड और मॉम की तरह"।

तब अरुण बोलता है, "मैं तो तेरी भलाई के लिए बोल रहा हूं "।

तब आर्यन बोलता है, "भाई मत सोच मेरी भलाई के बारे में "।

उधर आलिया बैठी बैठी सोच रही होती है, ये तो सच में पूरी तरह से पागल ही है, बताओं मै कोन सा पूरी तरह से परफेक्ट हू इस काम में, जो इसने मुझे ये पुरा का पुरा काम दे दिया, मगर मजबूरी है, करना तो पड़ेगा ही, केसे ना कैसे करके।

उधर ऋतु अबीर से बोलती है, "और मेरे मजनू भाई, तुमने अपने दिल की बात की आलिया से "।

तब अबीर बोलता है, "नही........

तब ऋतु बोलती है, "तुम्हारी प्रोब्लम क्या है, तुम से एक लड़की को परपोज नही किया जा रहा है"।

तब अबीर बोलता है, "मैं बस सही टाईम का इंतजार कर रहा हूं"

तब ऋतु बोलती है, "और कब आएगा तुम्हारा सही टाईम"।

तब अबीर बोलता है, "जब आएगा तब बोल दूंगा"।

तब ऋतु बोलती है, "आ ही ना जाए तुम्हारा सही टाइम "।

उसके बाद ऋतु वहा से चली जाती हैं।

शाम होती हैं............

आलिया अपना काम पूरा कर लेती हैं और आर्यन के कैबिन में चली जाती हैं।

आर्यन काम देख ही रहा होता है कि उसकी बहन की कॉल आ जाती हैं और वो उसे अपने कॉलेज बुलाती हैं।

तब आर्यन आलिया से बोलता है, "तुम इसे रख दो मै घर पर जा कर देख लूंगा"।

तब आलिया बोलती है, "मुझे कुछ बोलना था ????

तब आर्यन बोलता है, "हा बोलो क्या बोलना है "।

तब आलिया बोलती है, "मैं कल नही आऊंगी "।

तब आर्यन आलिया की तरफ गुस्से से देखने लगता है।

तब आलिया बोलती है, "मेने पहले ही बोल दिया था की नरेश अंकल की बेटी की शादी है कल और मुझे वहा पर जाना है "।

तब आर्यन बोलता है, "ओह मैं तो भूल ही गया था कल तो मुझे भी जाना था उनके यहां डैड ने बोला था "।

तब आलिया बोलती है, "अच्छा ठीक है अब मैं जा रही हूं कुछ और काम भी है क्या ????

तब आर्यन बोलता है, "नही.........

उसके बाद आलिया निकल जाती है ऑफिस से,उसके बाद आर्यन भी उसके साथ साथ निकल जाता हैं । बाहर अबीर बाइक ले कर खड़ा रहता है...........