Hasy ka Tadka -33 in Hindi Comedy stories by Devjit books and stories PDF | हास्य का तड़का - 33

The Author
Featured Books
  • अन्तर्निहित - 28

    [28]“तो अब आप पदयात्रा पर जाना चाहते हो श्रीमान शैल?” अधिकार...

  • NIKOLA TESLA

    निकोला टेस्ला की जवानी – एक सपने देखने वाले की कहानीयूरोप के...

  • The Book of the Secrets of Enoch.... - 8

    अध्याय 40, XL1 और अब, हे मेरे बच्चों, मैं सब कुछ जानता हूं,...

  • भोली, गोलू और गल्गू की कहानी

    कोटद्वार, उत्तराखंड की गोद में बसा एक शांत और हरियाली से भरा...

  • यह जिंदगी

    मैं अपने अतीत को बहुत पहले ही छोड़कर आ चुकी थी मगर मेरा अतीत...

Categories
Share

हास्य का तड़का - 33

घसीटा - बैंक में नोट बदलने गया था

बैंक के क्लर्क ने पूछा - खाता है ?
घसीटा बहुत खुश होते हुए - हां पीता भी हूँ

यह बात सुनकर
साला पता नहीं क्यूँ
नाराज हो गया
😂😂🤣🤣😂😂





🤑🤑🤑

अब्बू - बेटा बारहवीं के बाद क्या करोगी ?

बेटी - M.B.A

अब्बू - वाह बेटी वाह

दूसरी बेटी - अब्बू ,M.B.A का मतलब

😜मिया की बाहों में आराम 😜
😜😜😜😜😜😜😜😜😜




🤑🤑🤑

प्यार के मौसम ने ली
मेरे दिल में अंगड़ाई
मैं भी सोचूँ
मैं गांव की गोरी
शहर की छोरियन से
कोनो कम नहीं मेरे भाई

क्यों न आज कैटरीना बन
सैंया जी को दे दूं सरप्राइज

बस इसी खुशी में
सुर्ख होंठों पर लगाई लाली
आँखों में लगा के काजल
मोरनी सी पलकें झपकाई
काले नागिन से मेरे लट्टों को
ऐसे संवारा
जो लहरों की तरह
मेरे कमर पर बलखाई
पहन कर लहंगा चोली
मैं हिरनी सी इतराई

देख के मेरे सैंया जी बोले
अरे तू नहीं मेरी लुगाई
हाथ पकड़कर निकाला घर से
तू चुड़ैल कहाँ से मेरे घर आई

यह सब सुनकर तो
मेरा दिल हो गया धराशायी
कहां चली थी कैटरीना बनने
इस मेकअप के चक्कर में
सब गुड़ गोबर हो गया रे मेरे भाई
😜😜😜😜😜😜




🤑🤑🤑

सोनू पोपट से :
पोपट जी, मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं

पोपट उसे ऊपर से नीचे घूरते हुए
🤓🤓🧐🧐🧐🧐🧐🤓🤓

जब इतना ही बड़ा फेन है तो पंखा डुला
दिखता नहीं कितनी गर्मी पड़ रही हैं
🤗🤗😜😜😜😜😜🤗🤗





🤑🤑🤑

सोनू ने टीचर की बेटी से 💕 "आई लव यू"💕 बोला

उस लड़की ने अपनी टीचर मम्मी से शिकायत कर दी 🙉🙉

टीचर ने गुस्से में सोनू से कहा : 😮
कल तुम अपने पापा को बुला लाना

सोनू : क्यों मैडम ?🤔
क्या आप भी ,मेरे पापा को 💕"आई लव यू "💕 बोल कर बदला लेंगी
😜😜😜💘🥰🥰💘😜😜😜




🤑🤑🤑

सोनू की टीचर सोनू से :
तुम अपने पिता जी से स्कूल की पिछले 3 महीने की फीस जमा करने के लिए कह देना ,
नहीं तो तुम्हारा नाम काट दिया जाएगा।

सोनू अपनी टीचर से : खुश होते हुए 😃😃
मैडम जी , नाम काटने के लिए 3 महीने की फीस की के जरूरत है।

देखो कितना आसान है 😃

ये बोर्ड पर मैंने अपना नाम लिखा और उसे काट भी दिया।

आप भी न 😏 इतनी सी बात नहीं समझती

खामखा मेरे पिताजी को तकलीफ देने के लिए कह रही हो।
🙉🙉😜😜😜😜😜😜🙉🙉

सोनू रॉक🙉 टीचर शॉक




🤑🤑🤑

चाँद सी दुल्हन
मिलने की खुशी में
मदहोश से थे हम
घर का लॉकर
जब खाली हो रहा था
तब बेहोश पड़े थे हम
🤯😜😜🙉🙉🙉😜😜🤯





🤑🤑🤑

एक आदमी पप्पू से
😲😲😲😲😲

बेटा - तुम कब ब्याह कर रहे हो ?
तुम्हरे साथ के सभन लरिका सब
बाप बन गए
और तुम ऐसे ही नल्ले बने फिर रहे हो
😏😏😏😏😏😏😏😏

पप्पू - जे में कौन सी बड़ी बात हैं चचा
तुम अपई लड़की हम से ब्याह दो
फिर देखिहो हमहूं क्रिकेट टीम खड़ी कर देहैं
🙈🙈🙈🙈🙈🙉🙉🙉🙉


लड़की का बाप शॉक लड़का रॉक
🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣





🤑🤑🤑

दादी - ये जो बाल देख रहे हो न
धूप में नहीं सफ़ेद हुए हैं
70 साल का तजुर्बा है हमें

पोता - क्या दादी , आप भी
70 साल इंतजार करने की क्या
जरूरत है 🤔🤔
आजकल तो 1 घंटे में ही बाल
सफ़ेद हो जाते हैं
😜😜😜😜😜😜😜😜😜
सफ़ेद की तो छोड़ो लाल , हरे , नीले , पीले
हर रंग में वो भी बस 1 घंटे में
🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭

पोता रॉक दादी शॉक