Nyud Gazal - 4 in Hindi Women Focused by Junaid Chaudhary books and stories PDF | न्यूड ग़ज़ल - 4

Featured Books
  • શંકા ના વમળો ની વચ્ચે - 23

    બરોડા પહોંચ્યા પછી સોનાલી ના પપ્પા ને ઘરે તેમના બેડરૂમ માં આ...

  • Smile and Solve

    ઘણી બધી અકળામણ અને પછી નક્કી કરેલો નિર્ણય..... પહેલું વાક્ય...

  • પ્રણય ભાવ - ભાગ 3

                                        આજે પ્રણય ભાવ ના આ પ્રકર...

  • તુતી

    (રસ્કિન બોન્ડ ની વાર્તા monkey business નો ભાવાનુવાદ.)તુતીદા...

  • મેઘાર્યન - 4

    મેઘા ભારપૂર્વક બોલતી હોય તેમ કહ્યું, “આ કામ તમારી સૌથી પ્રિય...

Categories
Share

न्यूड ग़ज़ल - 4

आप उसे समझाइये ना के दोबारा मुझसे बात कर ले,उन्होंने मुझसे कुछ नही पूछा कि किस बात पर ब्रेकअप हुआ,सिर्फ इतना कहा कि अगर तुम गलत नही हो तो वो तुमसे बात कर लेगा,और अगर तुम्हारी गलती हो तो एक सॉरी का मेसज उसके लिए मेरे नम्बर पर डाल देना,वो तब भी बात कर लेगा,

जब जुनैद भाई ने जाकर समझाया तो कहता है लायबा बड़ा शक करती है मेरे ऊपर,ऐरे गेरे की बातों में आकर मेरी माँ तक पहुँच जाती है,जुनैद भाई ने उसे समझा कर मुझे कॉल की ओर मुझसे कहा कि किसी की बातों में आकर रिश्ते खराब न करूं,और कहा दोनो खुश रहो।

दो दिन बाद ही इलमा का मेसज आया और कहने लगी मुझे माफ़ करदो,मैंने तुमसे झूट बोला था कि दानिश मेरा बॉयफ्रेंड है,में चाहती थी कि तुम दोनों का रिश्ता बस किसी तरह खत्म हो जाये और वो वापस मेरे पास आ जाये,वो हीरा लड़का है और उसे में खोना नही चाहती।

मुझे इतना गुस्सा आया कि उस इलमा का मुंह नोच लूं खामख्वाह उसने दोनो में दरार डाल दी,मेने दानिश को पूरी बात बताई और उस से कहा मुझे माफ़ कर दो,दानिश ने मुझे थोड़ी बहुत बातें सुनाई और आगे से ऐसी गलती न करने की वार्निंग दी,
खेर दानिश फिर से सही सही चलने लगा।

एक दिन कहता है तुम पर मेरा बर्थडे गिफ्ट उधार था,तुमने दिया नही।

मेने कहा मांग लो,जान भी हाज़िर है तुम्हारे लिए तो,
कहता है मुझे तुम्हे देखना है, मेने बस इतनी सी बात,रुको अभी फ़ोटो भेजती हूं।

कहता है नही,, ऐसे नही,बिना कपड़ों के न्यूड देखना है।

उसकी ये बात सुन कर मेरे पैरों तले ज़मीन खिसक गई मैंने कहा ये क्या बेशर्मो वाली बात कर रहे हो आप।

कहता है तुमसे भी शर्म करूँगा तो फिर किसके सामने जाकर बेशर्म होऊंगा।

मेंने कहा यार में नहीं दे सकती,कुछ अच्छा मांग लो,ये क्या वाहियात सा गिफ्ट मांग रहे हो


कहता है तुम्हे मुझ पर यकीन है या नही?

मेने कहा यकीन है ना पूरा यक़ीन है,पर ये छोड़ कुछ और मांग लो,

कहता है झूटी हो तुम, क्यो कहती थी के बहुत ट्रस्ट करती हूं,क्यों कहती थी के जान भी मांगोगे तो हस्ते हुए दे दूंगी, तुमसे फ़ोटो नही दिए जा रहे,

मजबूर होकर मेने रोते रोते फ़ोटो क्लिक की,लेकिन उन फ़ोटो में भी पूरे कपड़े नही उतारे,जैसी वो चाहता था वैसी में क्लिक कर ही नही पाई।

फ़ोटो देख के कहता है कि ये न्यूड कब है,फिर एक वाहियात मॉडल का फोटो भेज के कहता है ऐसे क्लिक कर के दो।

मेंने कहा क्या तुम पागल हो गए हो,क्या तुम मुझे बाज़ारू समझते हो,जो ऐसे फ़ोटो मांग रहे हो,क्या तुम्हारा ज़मीर बिल्कुल मर चुका है ? अपनी होने वाली बीवी से ऐसे फ़ोटो मांग रहे हो, बेशर्मी ये के दूसरी औरत की न्यूड फोटो मुझे भेज रहे हो,मेरी जो फ़ोटो चली गयी है तुम्हारे पास उंन्हे डिलीट कर देना,मुझे कोई बात नही करनी तुमसे।।

उसने कहा तुम ख्वाह मख्वाह ओवर रियेक्ट कर रही हो मेरे सब दोस्तों की गिरलफ्रेंड उंन्हे न्यूड फोटोज देती हैं,तुम कौनसा निराली हो या कुछ निराला है तुम्हारे पास,जाओ नही करनी बात न करो,में कौनसा मरा जा रहा हूँ,


और इतना लिख कर वो ऑफलाइन हो गया।

में उसकी बात सोच सोच रोती रही के ये किस मोड़ पर आ गयी है ज़िन्दगी, फिर न जाने मेरे ज़हन में क्या आयी मेने इलमा को मेसज डाल दिया,मेंने उस से कहा जा छोड़ दिया मेने तेरे दानिश को,जिसे चाहती थी पा ले उसे,उसने कहा तुम छोड़ो या पकड़ो मुझे अब फ़र्क़ नही पड़ता,में तो उसे उसी दिन छोड़ चुकी जब उसकी टांग की हड्डी टूटी थी,रहेगा अब ज़िन्दगी भर लँगड़ा,हाय लगी है उसको मेरी।


इलमा की ये बात सुन कर में आग बबूला हो गयी,मेने कहा तेरी हिम्मत कैसे हुई दानिश के बारे में ऐसा कहने की,और ऐसा क्या कर दिया उसने तेरे साथ जो तू इतनी बुरी बद्दुआ दे रही है,

इलमा ने कहा उसने मेरे साथ जो करा है खुदा न करे वो किसी के भी साथ हो,

मेने कहा तू ये बता करा क्या है ?

इलमा ने कहा सुनना ही चाहती हो तो सुनो जिस दिन दानिश का एक्सीडेंट हुआ था उस दिन वो मुझसे ही बात कर रहा था,उसके पास मेरे न्यूड फोटोज थे जो उसने अपने दोस्तों को दिखा दिए,उस दिन के बाद से उन लड़कों ने मेरा जीना दुश्वार कर दिया था,कभी कहते हम भी दर्शन करेंगे,कभी कहते काला रंग बड़ा फबता है,कभी कुछ कॉम्नेट्स करते कभी कुछ,आखिरकार मैंने रोते हुए दानिश को कहा कि मकाफत ए अमल (कर्मा) तुम्हारे सामने ज़रूर आएगा एक दिन, और वो मुझसे कहने लगा अबे जा तेरे जैसे बहुत कव्वे देखें है मेंने,तू पहली नही है जिसकी फोटोज़ आयी है मेरे पास, वो मुझसे लड़ रहा था और में रो रोकर उस से फोटोज़ डिलीट करने की गुहार लगा रही थी और उसी वक़्त उस का एक्सीडेंट हो गया,


तुम्हें क्या लगता है विलसोनिया में लड़कियां नही है ? या तुम ज़्यादा खूबसूरत हो विलसोनिया कि लड़कियों से,नही सच तो ये है कि अब वहाँ की हर लड़की जान गई है दानिश ओर उसका ग्रुप कैसा है।


मैं सांस बन्द कर के बस सुनती रही और रोते रोते मेरी आवाज़ निकलने लगी।

इलमा को मेरा रोना सुन के बुरा लगा और उसने कहा मेने ज़्यादा बोल दिया हो तो माफ करना,लेकिन यही सच हे, क्योंकि तुम भी एक लड़की हो और मेरी बहन जैसी हो इसलिए समझा रही हूं, भूल के भी दानिश की बातों में मत आना,और वो न्यूड मांगे तो कभी भी न्यूड मत देना अपनी, और जितना जल्दी हो सके बच जाओ उस से

में बोली मेने तो अभी दे दिए एक घण्टे पहले

इलमा ने कहा व्हाट... अब तुम्हारी फोटोज़ वायरल होने से कोई नही बचा सकता,अच्छा एक बात बताओ क्या उसने तुम्हे भी ग़ज़ल नाम दिया है ?

मैंने कहा हां लेकिन तुम्हे "भी" से क्या मतलब ?

इलमा ने कहा बड़ा कमीना आदमी है, हर लड़की को ग़ज़ल नाम दे देता है,2/2 3/3 गर्लफ्रेंड एक साथ चलाता है और ग़ज़ल नाम से पोस्ट डाल कर जितनी होती हैं सबको मेंशन कर देता है, और हम सब पागल लड़कियां समझती हैं कि वो पोस्ट हमारे पर्सनल के लिए है,

मैंने कहा लेकिन यार उसने मेरी खातिर तो टैटू भी बनवाया है हाथ पर,

इलमा ने कहा वो तुम्हारे लिए नही बल्कि "ग़ज़ल कन्सर्ट" हुआ था दिल्ली में, तब वही की किसी लड़की को फसाने के लिए बनवाया था, अब हर लड़की को उसी टैटू में समझा रहा है कमीना,

में सोच में पड़ गयी के या खुदा ये मुझसे क्या गुनाह हो गया,मैंने तभी नज़र आसमान की तरफ की और ख़ुदा से वादा किया कि अगर मेरी इज़्ज़त नीलाम होने से बचा ली तो में ज़िन्दगी में फिर ऐसी गलती न करूँगी,जब इंसान सब तरफ से मायूस हो जाता है तो खुदा से सौदे बाज़ी करने लगता है, में हैरान परेशान एक घण्टे तक सोचती रही क्या करूँ,फिर जुनैद भाई का ख्याल आया कि शायद वो मदद करें,, लेकिन वो क्यो मदद करेंगे,,दोस्त तो वो उसी के हैं,और इलमा ने बताया कि दानिश का पूरा ग्रुप एकसा है, बहन को भी नही बता सकती नही तो वो ज़िन्दा दफना देंगी

आखिरकार मैंने जुनैद भाई से ही बात करना बेहतर समझा,उन्होंने मुझे बहन कहा है कुछ तो निभायँगे ही ,,


मैंने जुनैद भाई को मेसज करा और कहा मुझे आपकी मदद चाहिये

उन्होंने कहा - हां बताओ

मेने उंन्हे पूरी बात बता दी कि ऐसे ऐसे दानिश लड़कियों को बहला कर उनसे उनकी न्यूड हासिल करता है फिर सारे दोस्त उंन्हे देख कर मज़ाक़ उड़ाते हैं और अपनी आंखें सेंकते है, उन्होंने मुझे डाँटा और कहा तुम्हे शर्म नही आई ऐसे बेशर्मी के काम करते हुए,और फिर मुझसे कह भी रही हो।

मैंने कहा मुझसे ये गुनाह हुआ है और में इसके लिए बहुत शर्मिंदा हूँ, में कसम खाती हूं ज़िन्दगी में कभी ऐसी गलती नही करूँगी,आप एक बार जाकर उस से मेरी फोटोज़ डिलीट करा दो,बस ये आखरी एहसान कर दो मेरे ऊपर,

उन्होंने कहा ठीक है में बुला के उस से बात करता हूं

मेने कहा ठीक है,जिस वक्त आप उस से बात करो मुझे कॉल कर के मोबाइल रख देना वहाँ,मुझे सारी बात सुननी है।

मेने ऐसा इसलिए कहा था क्योंकि जुनैद पर भी भरोसा नही था मुझे, 15 मिनट बाद जुनैद भाई की कॉल आयी वो दानिश से उसकी खेरियत मालूम कर रहे थे,फिर उसे अपने घर की पंचायती बैठक में ले गए।

वहां उन्होंने उस से कहा क्यो भयी ये लायबा का क्या मसला है ?

दानिश-क्या मसला होगा भाई जान ?

जुनैद- तुमने आज उस से उसके फ़ोटो मांगे थे?

दानिश- अच्छा उसने इतनी जल्दी यहां भी आग लगा दी।

जुनैद - आग तो तुम लगा रहे हो उसकी जिंदगी में,तुम्हे शर्म नही आई ऐसे फ़ोटो लेते हुए ?

दानिश- अरे बड़े भाई आप बेवजह गुस्सा कर रहे हो,ऐसा कुछ भी तो नही उन फोटोज़ में।
जुनैद- अच्छा फिर अपना मोबाइल दिखाओ

दानिश- ये मेरा पर्सनल मामला है आप इसमें दखल क्यो दे रहे हो,उस कल की लड़की के लिए आप अपने 7 साल पुराने दोस्त के ऊपर भड़क रहे हो।

जुनैद- बात कल की और आजकी लड़की की नही,बात इंसाफ की है,एक लड़की की इज़्ज़त की है,उसके जज़बातों की है उसके अरमानों की है,तुमने गलत किया ,उस लड़की के फोटो डिलीट करो और उस से माफी मांगो अभी।

दानिश- क्या गलत गलत लगा रखा है आपने, कभी स्कूल तो गये नही आप,तीसरा पढ़ के स्कूल छोड़ दिया,गए होते तो आपको तमीज़ भी होती सही गलत की,मेरे हर दोस्त के पास 3/3 4/4 गर्लफ़्रेंड हैं। सब न्यूडस देती हैं,कोनसे ज़माने में जी रहे हो आप, दुनिया बहुत आगे बढ़ गयी है,आप भी आगे बढ़ जाओ और ये बातें छोड़ दो।

कुछ देर दोनो तरफ खामोशी रही उसके बाद

जुनैद- तुम झूट बोल रहे हो ,खुद को बचाने के लिए सब स्कूल के बच्चों को बदनाम कर रहे हो।।

दानिश- हाहाहा बड़े भाई कभी इंडियन पोर्न खोल कर देखी है या नही ? उसपर लाखों हिंदुस्तानी लड़कियों के फोटोज़ पड़े हुए हैं,और अक्सर सेल्फी हैं और अक्सर वीडियो कॉल के स्क्रीनशॉट है जिनका सबूत ये है कि उन लड़कियों के कान में इयरफोन लगे होते हैं,वही बात है पढ़ लिख लिए होते तो समझ भी आता, आपको तो शायद पोर्न की हिन्दी भी नही पता होगी।

जुनैद भाई कुछ देर खामोशी के बाद कहने लगे अच्छा ही है जो में स्कूल नही गया,अगर स्कूल के कूल लड़के तुम जैसे होते है तो शुक्र है में कूल और स्मार्ट नही,, रही बात सर्च की तो जब तुम 2012 में 6ठे क्लास में मैथ के सवाल हल कर रहे थे तब में नेट बैंकिंग चला रहा था, लेकिन मुझे तुम जैसे घटिया आदमी को ये सब साबित करने की ज़रूरत नही, तुम सभी लड़कियों के फ़ोटो अभी डिलीट करो और चलते बनो यहां से।

जुनैद भाई के गुस्से को देखते हुए उसने कहा ठीक है करदिये मेने डिलीट फ़ोटो,

जुनैद- खा अपनी माँ की कसम,

दानिश- में बोल रहा हूं न कर दिए डिलीट मतलब कर दिए,

जुनैद- जब तक माँ की कसम नही खा लेगा नही जा सकता,और बिना कसम खाये जायगा तो तेरी माँ को मुझे सब बताना पड़ेगा,ओर उंन्हे यकीन दिलाना मेरे बाएं हाथ का खेल है,

दानिश - ठीक है तो फिर ये दोस्ती आज से ही खत्म,

जुनैद - तेरे जैसे से मैने 7 साल दोस्ती रखी मुझे अफसोस है इस बात का कसम खा ओर निकल जा यहां से।

5 मिनट दानिश ने कसम खायी ओर जुनैद भाई ने उसे फिर जाने दिया, फिर जुनैद भाई ने फ़ोन कान पर लगा कि मुझे समझाया कि ये मेरी ज़िंदगी का सबसे बड़ा सबक था, मोहब्बत करना बुरा नही है, लेकिन मोहब्बत में इज़्ज़त ज़िल्लत भूल जाना बुरा है,सामने वाला आपसे मोहब्बत करता/करती है इसका पता लगाना बड़ा आसान है ,अगर वो आपसे करता है तो आपकी इज़्ज़त को अपनी इज़्ज़त जानेगा, आपके जिस्म को शादी के बाद के लिए बचा के रखेगा, आपको न गलत ढंग से छुएगा न गलत ढंग से देखने की डिमांड करेगा,

और इस तरह के फ़ोटोज़ तो क्लिक भी नही करने चाहिए,आजकल इंटेरनेट का ज़माना है,मोबाइल कभी भी हैक हो सकता है,तमाम तरह के ऍप्स हम मोबाइल में जब इंस्टाल करते है वो तभी इंस्टाल होते है जब हमारी गैलरी कॉन्टेक्ट्स और लोकेशन में घुसने की हम उंन्हे इजाज़त देते हैं,और यही नही फेसबुक इंस्टा और व्हाट्सएप सब हमारा डाटा स्टोर कर के रखते हैं, पिछले दिनों ही फेसबुक किसी भी एक अकॉउंट का डाटा 300 रुपये में बेच रहा था, इसलिये मोबाइल के मामले में बहुत सतर्कता से रहने की ज़रूरत है,



मेंने तो तुम्हारी इज़्ज़त को इंटरनेट पर जाने से बचा लिया,पर उन मासूम लाखो लड़कियों का क्या जो प्यार समझ के कपड़े उतारती रहीं और लड़के उंन्हे बाज़ारू समझ के उनके फ़ोटो अपलोड करते रहे।

जुनैद चौधरी
Junaidmj499@gmail.com
08909331344