Pasina in Hindi Short Stories by Saadat Hasan Manto books and stories PDF | पसीना

Featured Books
  • રેડ સુરત - 6

    વનિતા વિશ્રામ   “રાજકોટનો મેળો” એવા ટાઇટલ સાથે મોટું હોર્ડીં...

  • નારદ પુરાણ - ભાગ 61

    સનત્કુમાર બોલ્યા, “પ્રણવ (ૐ), હૃદય (નમ: ) વિષ્ણુ શબ્દ તથા સુ...

  • લગ્ન ને હું!

    'મમ્મી હું કોઈની સાથે પણ લગ્ન કરવાના મૂડમાં નથી, મેં નક્...

  • સોલમેટસ - 10

    આરવને પોલીસ સ્ટેશન જવા માટે ફોન આવે છે. બધા વિચારો ખંખેરી અન...

  • It's a Boy

    સખત રડવાનાં અવાજ સાથે આંખ ખુલી.અરે! આ તો મારો જ રડવા નો અવાજ...

Categories
Share

पसीना

पसीना

“मेरे अल्लाह!........ आप तो पसीने में शराबोर हो रहे हैं।”

“नहीं। कोई इतना ज़्यादा तो पसीना नहीं आया।”

“ठहरिए में तौलिया ले कर आऊं।”

“तौलिए तो सारे धोबी के हाँ गए हुए हैं।”

“तो मैं अपने दोपट्टे ही से आप का पसीना पोंछ देती हूँ।”

“तुम्हारा दुपट्टा रेशमीं है। पसीना जज़्ब नहीं कर सकेगा।”

“पसीने के ये क़तरे मुझ से नहीं देखे जाते। आप का ये कहना ठीक है कि रेशमीं कपड़ा पानी जज़्ब नहीं कर सकता............ लेकिन मैं आप का तौलिया हूँ............ क्या मैं आप का पसीना ख़ुश्क नहीं कर सकती।”

“आज गर्मी ज़्यादा थी। साईकल पर यहां आते आते में क़रीब क़रीब बे-होश होगया था।”

“हाय अल्लाह!”

“नहीं............ बस मैं चंद मिनटों में ठीक होगया। एक दोस्त था, उस ने मुझे आमों का शर्बत पिला दिया।”

“आमों का शर्बत भी होता है?”

“हर शय का शर्बत बनाया जा सकता है।”

“मेरा भी?”

“तुम्हारा शर्बत तो मैं हर रोज़ पीता हूँ.......... लेकिन इस का ज़ायक़ा अच्छा नहीं होता।”

“शरीर कहीं के।”

“शरारत तो तुम्हारी होती है कि तुम मिठास में खटाई डाल देती हो।”

“खटाई तो आप डालते हैं............. मैं तो मिस्री की डली हूँ।”

“मानता हूँ............ लेकिन कभी कभी................ ”

“आप मुझ से वो ज़्यादा न कीजिए............. इधर आईए, मैं आप की टाई उतारूँ।”

“आज इतना तकल्लुफ़ क्यों किया जा रहा है?”

“आप मुहब्बत को तकल्लुफ़ कहते हैं?”

“इस के मुतअल्लिक़ में तफ़सीलात में जाना नहीं चाहता............ वैसे मैं इतना ज़रूर कह सकता हूँ कि इतनी मुहब्बत का इज़हार तुम ने पहले कभी नहीं किया।”

“आप मुहब्बत को क्या जानें।”

“इंसान अगर मुहब्बत ही को जान पहचान नहीं सकता तो मैं समझता हूँ वो हैवान भी नहीं.............. कोई बे-हिस चीज़ है.............. पत्थर है............ सड़क पर गिरा हुआ रोड़ा है।”

“इधर आईए, मैं आप की टाई आतारुं।”

“इस तकल्लुफ़ की क्या ज़रूरत है?”

“मेरी समझ में नहीं आता कि आप तकल्लुफ़ की बात क्यों करते हैं.............. मैंने कभी आप से तकल्लुफ़ बरता है?”

“आज पहली मर्तबा।”

“आप इतने ज़हीन हैं............ बताईए इस तकल्लुफ़ की वजह क्या है?”

“मैं इतना ज़हीन नहीं हूँ।”

“आप कसर-ए-नफ़्सी से काम ले रहे हैं।”

“जनाब मैं कसर-ए-नफ़्सी से काम नहीं ले रहा........... एक हक़ीक़त थी जो मैंने बयान करदी?”

“मेरे पास तो आईए, मैं आप का पसीना पोंछ दूं............ गर्मी में बे-हाल होके आरहे हैं।”

“कोई इतनी ज़्यादा बे-हाली नहीं। वैसे इस में कोई शक नहीं कि आज दर्ज-ए-हरारत बहुत बढ़ा हुआ है........ सुनने में आया है कि आज दस आदमी इस हिद्दत के बाइस मर गए हैं।”

“मैं कहती हूँ, आप इतने रुपय ख़र्च करते हैं............ क्यों नहीं घर में एक कूलर ले आते।”

“कूलर की क्या ज़रूरत है? तुम ख़ुद बहुत बड़ी कूलर हो............. इतनी गर्मी में घर आया हूँ। तुम्हारी बातों ही ने मुझे ऐसी ठंडक पहुंचा दी है जो सब से बड़ा कूलर भी नहीं पहुंचा सकता।”

“आप ने अब मेरा मज़ाक़ उड़ाना शुरू कर दिया।”

“तुम्हारी क़सम........... मैं ऐसी गुस्ताख़ी कभी नहीं कर सकता।”

“मेरी क़सम आप ने क्यों खाई है?”

“इस लिए कि बड़ी लज़ीज़ है।”

“यानी आदमी को वही क़समो खानी चाहिऐं जो मज़ेदार हूँ।”

“यक़ीनन”

“आप से मैं कभी जीत नहीं सकती।”

“मैं तो हमेशा हारता रहा हूँ।”

“आप कब हारे हैं............... हार तो हमेशा मेरी ही होती रही है।”

“अच्छा, अब ज़रा मैं आराम करना चाहता हूँ.......... मेरी शलवार क़मीस निकाल दो”

“अलमारी में सिर्फ़ एक पाएजामा मौजूद है”

“बनयान होगी”

“जी नहीं........... तीन मैली पड़ी हैं जो नौकर ने अभी तक नहीं धोईं”

“ऐसी छोटी छोटी चीज़ें तो तुम्हें ख़ुद धो लेना चाहिऐं”

“आप को क्या मालूम कि साबुन कितना वाहियात होता है?...... छाले पड़ जाते हैं हाथों में।”

“नौकरों के हाथों में भी यक़ीनन छाले पड़ते होंगे।”

“आप हमेशा नौकरों की तरफ़ दारी करते हैं।”

“क्या वो इंसान नहीं?”

“ख़ैर छोड़ीए इस क़िस्से को........... इधर आईए......... मैं आप की टाई उतार दूं।”

ये कौन सी इतनी बड़ी मुहिम है, जो आप सर करना चाहती है।”

मैं आप से बहस करना नहीं चाहती........... ये बताईए कि आप को चलने में तकलीफ़ क्यों महसूस हो रही है?”

जूता ज़रा तंग है?”

“ये वही है न जो आप ने पिछले महीने लिया था।”

“हाँ, वही है............ आज पहली मर्तबा पहना है।”

“देख के नहीं लिया था।”

देख कर ही लिया था............ पहना भी था............. पर.............. ”

“छोटा कैसे हो गया।”

“जो चीज़ इस्तिमाल न की जाये, सिकुड़ जाती है।”

ये अजीब मंतिक़ है।”

“औरतों को अपने खाविंदों की हर बात अजीब मंतिक़ मालूम होती है।”

मैंने कहा: “इधर आईए, आप की टाई उतार दूं।”

“पहले तो मैं ये तकलीफ़-देह जूते उतारना चाहता हूँ।”

“बैठ जाईए........... मैं उतार देती हूँ।”

“आज तुम इतनी मेहरबान क्यों हो?........... पहले तो........... ”

“अब नख़रे न बघारिए.......... बीठिए कुर्सी पर।”

“यहां सब कुर्सियां इस काबिल कहाँ हैं कि उन पर आदमी बैठे।”

“मैंने आप से कहा था कि जब इन का बेद बिलकुल नाकारा हो जाएगा तो मैं सब की सब ठीक करा दूँगी।”

“ये तुम्हारी अजीब मंतिक़ थी जिस के मुतअल्लिक़ मैंने कुछ कहना मुनासिब नहीं समझा था कि मबादा तुम नाराज़ हो जाओ।”

“बात दरअसल ये है कि मैं चाहती थी कि जब तक ये कुर्सियां काम देती हैं, इन की मुरम्मत न कराई जाये........... क्योंकि इन्हें मुक़र्ररा वक़्त पर फिर मरम्मत तलब होना है......... जितने दिन निकल जाएं ठीक है।”

“मेरा ख़याल है, तुम भी मरम्मत तलब हो।”

“देखिए......... मैं ऐसी बातें पसंद नहीं करती......... आप बड़े बे-लगाम होते जा रहे हैं।”

“चलिए......... मैं ख़ामोश हो जाता हूँ।”

“आप ख़ामोश ही अच्छे लगते हैं।”

“”

“”

“”

“आप ख़ामोश क्यों होगए?”

“तुम ही ने तो मुझ से कहा था कि आप ख़ामोश ही अच्छे लगते हैं।”

“मैंने ये तो नहीं कहा था कि आप मुँह में घनघनियां डाल के बैठ रहें।”

“तुम मुझे कुछ खाने के लिए दो”

“मैं क्या दूँ............. आप बाहर से खा कर आरहे हैं।”

तुम ने कैसे जाना?”

“आप की पतलून बता रही है.......... सालन के दाग़ लगे हैं............ ज़रूर आप ने किसी होटल में अपने दोस्त के साथ अय्याशी की होगी।”

“अय्याशी तो ख़ैर नहीं की, लेकिन मजबूरन अपने अफ़्सर के साथ एक दावत में शरीक होना पड़ा............ और तुम जानती हो................ अच्छी तरह जानती हो कि मैं सिर्फ़ अपने घर का पका हुआ खाना पसंद करता हूँ........ वहां मैंने सिर्फ़ चंद लुक़्मे मुँह में डाले और हाथ उठा लिया............ इस लिए कि खाना बड़ा वाहियात था........... उस में तुम्हारे हाथों का नमक नहीं था।”

“लेकिन ये पतलून पर धब्बे कैसे पड़े?”

“इस लिए कि सालन वाहियात था। मुझ से दो मर्तबा चावल नीचे गिर गए।”

“चावल तो आप से हमेशा नीचे गिरते रहते हैं।”

“उस को छोड़ो.............. मुझे ये बताओ कि फ़र्श पर शर्बत किस ने गिराया था.......... और............ और............ ये गिलास........... जग............. कोई मेहमान आया था?”

“हाँ............... मेरी एक सहेली आई थी।”

“कौन?”

“आप उसे नहीं जानते................. कोएटे की थी, जो मेरे साथ पढ़ती थी। उस की हाल ही में शादी हुई है। मुझ से मिलने आई थी।”

“उस से क्या बातें हुईं?”

“मैं आप को क्यों बताऊं.............. वैसे वो अपने ख़ाविंद से बहुत ख़ुश थी।”

“हर औरत को अपने ख़ाविंद से ख़ुश होना चाहिए........... इस में उस की क्या बरतरी है?”

“नहीं........... वो........... ”

“क्या?”

“ऐसी ऐसी बातें सुनाईं जो............ जो मुझे मालूम ही नहीं थीं.............. शायद आप को भी मालूम न हों........ ”

“इस गुफ़्तुगू को छोड़िए........... आईए मैं आप के जूते उतार दूं............ ”

“ये काम में ख़ुद भी कर सकता हूँ।”

“नहीं मैं आज ख़ुद करूंगी.............. पहले टाई उतारने दीजिए।”

उतार लीजिए।”

“आप आज कितने अच्छे लगते हैं।”

“उस की वजह क्या है?............... पहले तो में तुम्हें कभी अच्छा नहीं लगा था............ आज यक-बायक ये इन्क़िलाब कैसे पैदा होगया?”

“इन्क़िलाब कैसा?............. मैं शुरू ही से आप से मुहब्बत करती हूँ............. मेरा सारा दुपट्टा गीला होगया है.............. तौबा, आप को इतना पसीना क्यों आरहा है?”

“चलिए अंदर”

“चलो”

“यहां बाहर की बनिसबत गर्मी किस क़दर कम है?”

“हाँ.............!”

“इस शू ने तो आप के पांव की उंगलियों पर चंडियाँ डाल दी हैं।”

“हर तंग चीज़ राहत का बाइस होती है।”

“मैं भी आज से तंग होगई हूँ।”

“मुझ से”

“नहीं............... मेरी सहेली ने मुझे बताया था कि उस का ख़ाविंद।.......... ख़ैर आप इस क़िस्से को छोड़िए........ उस ने बड़ी तंग और चुस्त चोली पहनी हुई थी.......... ”

“मैंने अब देखा है कि तुम भी उसी क़िस्म का बुलाउज़ पहने हो.............. कहाँ से लिया तुम ने?”

“आज ही उस के दर्ज़ी से सिलवाया है।”

“और मैं जो साड़ी लाया हूँ।”

“वो इस से मैच नहीं करती.............. ख़ैर में आप के साथ चलूंगी और उस दुकान में कोई और साड़ी पसंद कर लूंगी।”

“उस सहेली से तुम ने क्या बातें कीं?”

“आप लेट जाईए,........ फिर आप को पसीना आरहा है.......... मैं आप को उस की तमाम बातें सुना दूंगी।”

xx xx xx

“तुम अपनी सहेली से ऐसी बातें हर रोज़ सुना करो………………. ताकि हमारी ज़िंदगी ख़ुश-गवार रहे……….. और तुम मेरे पसीने को अपने दोपट्टे से इसी तरह पोंछती रहो।”

“आप का पसीना तो अब मेरा लहू बन गया है।”