Quotes by Yash Singh in Bitesapp read free

Yash Singh

Yash Singh

@yashsingh949094
(2)

मैंने हर वो कागज फाड़ दिया,
जिस पर दास्तान -ए -मोहब्बत लिखी थी
- Yash Singh

तेरी जुल्फों में कुछ इस क़दर उलझू मैं
उलझ जाऊँ कुछ इस तरह फिर कभी ना सुलझू मैं
कुछ इस क़दर समेट ले मुझे अपने आगोश में......
टूट भी जाऊँ तो फिर कभी ना बिखरू मैं

Read More

हम तुझे याद करते है दिन रात
अभी तक नहीं भूले वो पहली मुलाकात
तेरी पनाहो में दिन थे गुजारे
चाँद तारे तेरे दामन में उतारे
कोई गिला ना किया तुझसे बिछड़कर
एक मर्तबा भी ना देखा तूने पीछे मुड़कर
इन्तजार तो किया तेरा बहुत
पर तेरी निगाहए ना पलटी मेरी और
जिस जगह तू खड़ा था
मेरा दिल भी वहीं पड़ा था
तूने एक कदम भी ना बढ़ाया उस ओर
मेरा दिल पड़ा था जिस ओर
खुद ही चलकर वो तेरे कदमों में जा पड़ा
कमाल कर दिया तूने
तू उसी पर चलकर आगे बड़ा
दिल मेरा टूटकर कई टुकड़ों में बिखर गया
हर एक टुकड़ा तेरे नाम से सवर गया
अब तो मेरी यही तमन्ना है
टूटकर भी उसे चैन ना मिले
मेरे दिल का हर एक टुकड़ा ...........
तेरे दिल से जा मिले😃

Read More

मैं अधूरी शायरी
और तुम पूरी किताब हो
मैं घटा आसमाँ की
और तुम पूरा चाँद हो
मैं ठहरा एक किनारा
और तुम नदिया की धार हो
मैं बुझा हुआ दीया दिवाली का
और तुम होली पर उड़ा गुलाल हो
ये जो इतनी कल्पनाएँ करता हूँ मैं
नासमझ तुम ही तो इनका आधार हो

Read More

मेरा चाँद बड़ा ही मगरूर है
है मेरे पास फिर भी मुझसे दूर है
आजकल उठना बैठना है उसका घटाओं के साथ
भूल गया कि उसमें भी हैं कुछ दाग
चलो अच्छा है मेरे बिना जाना जाएगा
चाँदनी का नहीं घटा का महबूब कहलायेगा।

Read More

हूँ मैं कोरा कागज पर तुम मेरी डायरी ना बनना
जिसे कभी कह ना सकूँ वो शायरी ना बनना
मुझे ये शौक नहीं, किसी की डायरी का हिस्सा बनूँ
अनकही बातों का अनकहा किस्सा बनूँ
कुछ बनना ही है तो मेरी सलवट बन जाओ
जितना कोई मोड़े उतनी ज्यादा आओ।

Read More

जो धुंधली पढ़ गयी वो याद है तू
जो कभी ना की वो फ़रियाद है तू
मुझे चाह तूने ये खता है तेरी
मैं चाहूं तुझे ये मर्जी है मेरी
मैं वो भंवरा हूँ जिसे कलियों का शौक नहीं,
तू वो गली है जिसमे दूर दूर तक कोई मोड़ नहीं
यूँ तो मैं भी बैठ जाता पास तेरे
पर मैं आशिक हूँ रुह का
और तू जिस्म से बढ़कर कुछ और नहीं

Read More

ज्ञान ने मुझे इतना विनम्र बना दिया
झुकाने से कोइ छोटा नहीं होता ये सीखा दिया
झुकाना सीख गया तो आसमा बन जाऊँगा
सूरज उगेगा, डूबेगा मुझमैं चाँद
,तारों का घर भी कहलाउगां।😇

Read More

एक चेहरा आँखों के सामने बार बार आता है,
जब भी सोने जाता हूँ कमबख्त पूरी रात जगाता है।।
लोग कह्ते हैं भुला दे उसे ,मेरी तो जान निकल जाती है
जब ये ख्याल तक दिल में आता है।।

Read More

ना जाने कैसा मुगालता है तुझे,
बार बार रब बदलने का शौक नहीं है मुझे 😇