Quotes by Veena in Bitesapp read free

Veena

Veena Matrubharti Verified

@veenarajput141707
(44.7k)

क्यों?


पूछती रहती हूं मैं अपने आप से इस शब्द का महत्व,
क्या कभी गौर किया आपने कितना जरूरी है यह जीवन के लिए।

एक यह शब्द ही काफी है,
अपनी हर एक भावना जाहिर करने के लिए।

वेदना ओं में भी आपका साथ देगा,
प्यार में भी मुस्कान बनकर आएगा।

शब्द एक है लेकिन मतलब अनेक निकलते हैं,
जिसके साथ जुड़ जाए पूरे वाक्य का मतलब उस से बदलता है।

एक मामूली सा शब्द वह नजर आता है,
लेकिन किसी के लिए सुख, तो किसी का दुख साथ लाता हैं।

कभी ना कभी हर कोई अपने आप से पूछता है।
क्यों आखिर क्यों मेरे साथ होता है।

Read More

You are not a Failure,
You are just unaware of your talent.
- Veena

सुप्रभात

epost thumb

सफ़ेद भले ही सबसे प्यारा रंग क्यों ना बन जाए, पर खुशियां सिर्फ़ गहरे रंग दे पाते हैं। #colours #vibes #mood #onelove

epost thumb

The thing I love about my workplace is the smell of hot Coffee in the morning.

#Coffee

-Veena