Quotes by गुमनाम शायर in Bitesapp read free

गुमनाम शायर

गुमनाम शायर Matrubharti Verified

@shayar
(42)

इस तरह आप हमे छोड़ कर जायेंगेे

कसम खुदा की हम मर जायेंगे
- गुमनाम शायर

हमारे ख्वाबों में सिर्फ उनका बसेरा है

उनके ख्वाबों में किसी और का चेहरा है
- गुमनाम शायर

ये बात मैने नहीं उसने कहा है
हाल ए दिल अपना बयां क्या है
उसने कहा
कभी तो एतबार कर मेरे प्यार का,
चन्द रोज और दौर गुजरेगा इन्तज़ार का,,
- गुमनाम शायर

Read More

मेरी रात की नींदें गुमशुदा
नींद से ख्वाब भी हुए जुदा

रोशन था फलक पर मेहताब
तड़पता रहा याद करके खुदा


- गुमनाम शायर

Read More

Happy new year 2025

खुशी नहीं है मुझे नए साल की
याद तड़पा रही है मेरे यार की

परेशान है वो अपने आशियाने में
निशानियां है ये हमारे प्यार की

- गुमनाम शायर

Read More

शुक्रिया आपका के हमे तुमने इस लायक समझा

एक पत्थर को तराशा और प्यार के काबिल समझा

- गुमनाम शायर

जख्म जब अपने देते है

तो दर्द से करू गिला क्यों

- गुमनाम शायर

इश्क की करनी कोई नुमाइश नहीं
अब तुम्हे देनी कोई आजमाइश नहीं।

साथ हो तेरा और कोई फरमाइश नहीं
साथ ही तुम और कोई ख्वाइश नहीं।

करते हम अब कोई साजिश नहीं
तुझे तन्हा छोड़ दूं ऐसी गुंजाइश नहीं।
- गुमनाम शायर

Read More

पति पत्नी का रिश्ता ऐसा हो
डर से ज्यादा प्यार छलकता ही
दिल की बाते अपनी कह सके
एहसास उसका छलकता हो
इज्जत करता है जितनी मां की
पत्नी का सम्मान भी उतना हो
हर वक्त जो अपना उस पर लुटाए
बेवक्त भी उसका ही खयाल हो
पत्नी देती है भगवान का दरजा उसको
दासी का नहीं देवी का स्थान हो
हर सफर में हमसफर की तरह
हाथों में एक दूसरे का हाथ हो
ऐसा रिश्ता पति पत्नी का हमेशा
दुनिया में इसकी अलग पहचान हो


- गुमनाम शायर

Read More

जब मुझको मेरी हद तक जान जाओगे

मुझे यकीन है तुम खुद को भूल जाओगे
- गुमनाम शायर