Quotes by Namita Gupta in Bitesapp read free

Namita Gupta

Namita Gupta Matrubharti Verified

@namitagupta.568721
(262)

झुकाने से पहले तुम खुद झुकना सीखो।
बदलोगे क्या औरों को, पहले खुद बदलना सीखो।।

-Namita Gupta

टुकड़ों टुकड़ों में बिखरा हूं
गजल का एक मिसरा हूं।
धीरे-धीरे ही सही जिंदगी, हाशिए से गुजर कर निखरा हूं।।

-Namita Gupta

Read More

जो गुजर गया वह अतीत था,
जो जी रहा वर्तमान है।
खेल ना तू वक्त से क्यों कर रहा अभिमान है?
जो आज है वह कल नहीं यह वक्त किसी का गुलाम नहीं,
कर्म तू जैसे करेगा बस वही तेरी पहचान है।।

-Namita Gupta

Read More

बिन तुम्हारे जिंदगी का एक पल भी गुजरता नहीं।
रोक ले बहते कदमों को वह वक्त कभी ठहरता नहीं

-Namita Gupta

औरों को अपना बनाने की जिद में ,
हम अपनों को ही खो बैठे ।
अपनों को अपनाने की खातिर
खुद को ही खुद से धो बैठे।।

-Namita Gupta

Read More

दिल की धड़कनों को हमने भी सुना था।
खामोश निगाहों ने अश्कों को चुना था।
लगता जुबान पर जड़ गये थे ताले ,
रकीबों ने नसीबां जालों से बुना था।।

-Namita Gupta

Read More

जो मिला ही नहीं वह मुकद्दर कहां ।
इसके आगे ही हारा सिकंदर यहां ।।

-Namita Gupta

जिंदगी तेरे सिवा क्या कहूं ,क्या बात है?
हद से ज्यादा दर्द सहने के नहीं लम्हात है।।
हर लम्हा कतरा-कतरा गुजरा सदियों की तरह,
दर्द की यह जुम्बिशें दम तोड़ते जज्बात है।।

-Namita Gupta

Read More

तेरे एतबार पर मुझको एतबार था,
दिल को सनम तुम्हारा इंतजार था।

वह इश्क ही नही, था इबादत मेरी ,
तेरे वादों पर यांरा मुझको करार था।।

गमों की घटाएं दरम्यां जब  घिरने लगी,
रिश्तो में कसक अपने कोई दरार था ।

दिल को लगन लगी थी दोनों तरफ से
सदियों की चाहतें- दिल बेकरार था ।

क्या खता थी मेरी तू जो रूसवा हुआ,
'प्रकाश' जमाने को मिलन नामंजूर था।

नमिता 'प्रकाश'
18/7/2021

-Namita Gupta

Read More

मेरे इस दर्द की कीमत भला तुम और क्या जानो?
मोहब्बत हो गई तुमसे मेरे इस दिल को पहचानो ।
निगाहें ढूंढती रहती तुम्हारी जुस्तजू में हरपल ,
पता खामोशियां पूछे यह तुम मानो या ना मानो।।

-Namita Gupta

Read More