The Download Link has been successfully sent to your Mobile Number. Please Download the App.
Continue log in with
By clicking Log In, you agree to Matrubharti "Terms of Use" and "Privacy Policy"
Verification
Download App
Get a link to download app
जय हिन्द
कभी इतनी दर्दभरी लाइनें, जैसे किसी के जाने का बहुत गहरा सदमा लगा हो। तो कभी इतनी रोमांटिक लाइन्स, जैसे प्यार का बुखार चढ़ गया हो। कभी ऐसी पोस्ट जैसे किसी ने धोखा दे दिया हो तो कभी कभी फनी मीम्स वाली पोस्ट लिखूंगी....। और ऐसा तब तक चलेगा, जब तक लोग अपने काम से काम रखना ना सीख जाएं।😒
#मेटा (फेसबुक/इंस्टाग्राम) और ट्रूकॉलर जैसे ऐप्स आपकी निजी जानकारियां चुरा रहे हैं। अपने सभी पेमेंट ऐप्स (फोनपे, पेटीएम, गुगलपे) को #लॉगआउट करके रखें। आप कोई सा भी एप ओपन करते हैं तो ऑटोमेटिकली एड स्टार्ट हो जाते हैं और कई बार गलती से किसी एड पर क्लिक होते ही आपकी जानकारियां स्कैमर्स तक पहुंच जाती है। जब भी पेमेंट एप का उपयोग करते हैं सोशल मीडिया अकाउंट्स पर लोग आउट होने के बाद ही करें। जब से #AI आया है तब से ये फ्रॉड और स्कैम बहुत ज्यादा बढ़ गए हैं। क्योंकि हम लोग जब कोई एप डाउनलोड करते हैं तो बिना पूरी जानकारी पढ़े ही #परमिशन #allow कर देते हैं। हमारी गलतियां हमे ही भारी पड़ती है। इसलिए जब भी कोई एप अनइंस्टॉल करते हैं... बिना #डेटा_क्लियर किए, बिना लॉग आउट किए नही करना है। #डिजिटलाइजेशन के फायदे बहुत है, लेकिन बढ़ती असावधानियों से #हानियां ज्यादा हो रही है।🙌 ✍️jyoti_ngh
वंदे मातरम् 🙏 -Jyoti Prajapati
✍️jyoti_ngh -Jyoti Prajapati
यदि इजराइल की भूमि हमास की है तो उस हिसाब से ईरान पारसियों का और अफगानिस्तान,पाकिस्तान बांग्लादेश भारत का हुआ। हम भी अपनी भूमि के लिए हमला कर दें क्या??🌝👀 ✍️ (कुछ लोग चीन पर ज्ञान देने चले आयेंगे)🤣
सुबह सुबह व्हाट्सएप का माहौल एकदम महाकाल मय होता है। और फिर दोपहर से सांझ और रात होते होते सबको अपने साथ घर परिवार, रिश्तेदारी और दोस्ती में मिला धोखा, बिछड़ा हुआ प्रेम, गृहकलेश, जीवन की हार जीत सब याद आ जाती है।🙂 ~jyoti_ngh
कुछ लोग होते हैं शरीर के भूखे। उन्हे बस लड़की के शरीर से मतलब होता है। वो ना बच्ची देखते हैं ना बुजुर्ग और ना ही उनके कपड़े। ऐसे लोग शिक्षित, अशिक्षित, जॉब वाले, जॉबलेस, वर्कर, बाप, भाई, बेटा, दोस्त रिश्तेदार कुछ भी हो सकते हैं। महिला सुरक्षा सिर्फ सरकार या कानून की जिम्मेदारी नहीं है। कहां कहां पर महिला सुरक्षा के लिए पुलिस की पहरेदारी रहेगी..? जब घर में ही रेप हो जाते हैं तो..?
कुछ महिलाएं... *कुछ महिलाएं होती हैं मीठी छुरी के समान। *आपके मुंह पर आपकी तारीफ करेंगी और पीठ पीछे बुराइयां। *ये आपको चने के झाड़ पर चढ़ाकर बातें उगलवाएंगी। फिर उन्ही बातों को बढ़ा चढ़ाकर आपका ही नाम लेकर पूरे मोहल्ले में सुनाएंगी। खुद भली बनी रहेंगी और आपको बुरा बनाएंगी। (भई मुझसे तो उन्होंने कहा था/मैने तो उनके मुंह से सुना था।) ये आपकी हितैषी बन बड़े ही अपनेपन के साथ आपको सारी बातें सुनाएगी (ये आपके बारे में ऐसा बोल रही थी। वो आपके बारे में ऐसा बोल रही थी।) आपको बना देंगी दूसरों की नजरों में बुरा और खुद भली बन जाएंगी। *ये कुछ महिलाएं बातो को अपने तक रख "एकता और सद्भावना" बनाकर रखने के पक्ष में नही होती। *इनकी मंशा होती है कभी किसी के घर में सुकून हो ही ना और ये इसी तरह खबरें इधर से उधर करती रहें। (किसी के बारे में उतनी ही बातें फैलाएं जितनी की आपने सच बाहर आने पर उस व्यक्ति से नजर मिलाने की हिम्मत हो।) ✍️jyoti_ngh
कुछ महिलाएं...😒 *कुछ महिलाएं होती हैं अक्सर दूसरो के घरों में तांकझांक करने की शौकीन।👀 *इन्हे शौक होता है किसी के घर की निजी बातें जानने के बाद उन्हें पूरे मोहल्ले में चटखारे लेकर सुनाने का। इन्हे शौक होता है इधर की बातें उधर करने का। एक दूसरे के प्रति मन में जहर घोलकर उनमें मनमुटाव पैदा करने का। *इन्हे शौक होता है अपनी जिंदगी को छोड़कर दूसरों की जिंदगी में झांकने का। बात अगर अधूरी पता चले तो आधी अपनी मर्जी से ही जोड़कर पूरी कर देती हैं ये कुछ महिलाएं। *बिना किसी के सम्मान और प्रतिष्ठा की चिंता किए स्वयं निर्णय लेकर उनके बारे में अफवाह फैलाने की शौकीन होती है ये कुछ महिलाएं। *खुद के दुख से कम, दूसरों के सुख से ज्यादा दुखी होती है ये कुछ महिलाएं। *अपने काम से काम रखना तो जानती ही नही है ये कुछ महिलाएं। *लेकिन ये कुछ महिलाएं भूल जाती है "कर्म" का हिसाब। आज अगर ये किसी का तमाशा बनाएंगी तो कल को लोग इनके घर के तमाशे भी जरूर देखेंगे। *ऐसी महिलाओं से सावधान रहें। इनसे व्यवहार इतना ही बनाएं जितने के ये लायक होती हैं। ज्यादा व्यवहार आपको भारी पड़ सकता है।🙂🙌 ✍️jyoti_ngh
Copyright © 2024, Matrubharti Technologies Pvt. Ltd. All Rights Reserved.
Please enable javascript on your browser