Quotes by Hemant Bhangawa in Bitesapp read free

Hemant Bhangawa

Hemant Bhangawa

@hemantbhangawa559248
(37)

कितनी हृदयविदारक होगी वह पीड़ा,
जब मज़बूर और मज़बूत एक साथ होना पड़ा,
और वेदना यह कि संवेदना समझने वाला कोई नही था।
- Hemant Bhangawa

Read More

हम दूर हैं, पर एक-दूसरे से जुदा नहीं हैं... सांसें अलग चलती हैं, पर दुआ अब भी एक-सी हैं...
तेरा नाम आज भी मेरी हर दुआ में ज़िंदा है... और मेरा इंतज़ार आज भी तेरी खामोशी में ज़िंदा है...
सच्चा प्यार वो नहीं जो पास आकर खत्म हो जाए... सच्चा प्यार वो है, जो दूर रहकर भी धड़कनों में ज़िंदा है...
अगर मिलना लिखा है, तो वक़्त रास्ता खुद बना लेगा... और अगर न भी मिले, तो ये प्रेम उम्र भर रूह में ज़िंदा है
- Hemant Bhangawa

Read More

हासिल कर ली जाएगी वो हर चीज जो हमें चाहिए ,
आप हमें ये मत सिखाइए कि जंगल में सांप रहते हैं ...

मैं एक उम्र से हारता आ रहा हूं,
फिर भी मेरी बेशर्मी देखो कि मैं कोशिश कर रहा हूं...
- Hemant Bhangawa

जिस दिन मन शांत होकर जागता है,
समझ लो भगवान ने आज पास बैठने का निमंत्रण दिया है।
- Hemant Bhangawa

शृंगार करती स्त्री से

संघर्ष करती स्त्री अधिक सुंदर लगती है।
- Hemant Bhangawa

मैं रिश्ता निभाने पे आऊँ तो मुझ जैसा कोई नहीं,

अकेले रहने पे आऊँ तो यहाँ मेरा कोई नहीं।
- Hemant Bhangawa

मैने छल भी स्वीकार कर लिया कान्हा क्योकि,
छल करने वाली मेरी पसंदीदा स्त्री थी।

जिन रिश्तों को मैंने नहीं बिगाड़ा !!
मैं उन रिश्तों को कभी ठीक नहीं करूंगा माधव !!

जिस दिन तुमने अपनी वाणी मधुर कर ली,
उस दिन आधी समस्याएँ अपने-आप खत्म हो जाएँगी।