Quotes by Gunjan Banshiwal in Bitesapp read free

Gunjan Banshiwal

Gunjan Banshiwal

@gunjanbanshiwal052932
(907)

स्वाभिमानी स्त्री अक्सर अकेली होती है,क्योंकि शेरनी को संभालने का हुनर केवल शेर रखता है
भेड़िए नहीं।
- Gunjan Banshiwal

Read More

छोटी सी जिंदगी है मेरी,आंखों में मेरी बड़े बड़े सपने हैं।
अपने हिस्से की तकदीर लिख चुकी मैं ,अब महादेव के नाम के पन्ने हैं।

- Gunjan Banshiwal

Read More

वो कुछ बदले - बदले लगते है, लगता है कोई खास मुलाकात हुई है।
हम मनाने में लगे थे, गलतफहमी थी कुछ बात हुई है।
दीवानी ने कदमों में दिल बिछाया था, उन्हें लगा पतझड़ में पत्तों की बरसात हुई है।
सुना था जिंदगी नई मिलती है इश्क में, कहां पता था मुकद्दर में पहले इकरार- ए- मौत हुई है।
वो कहते थे आंखे बड़ी खूबसूरत है मेरी, किसे मालूम था बादलों से ज्यादा इन आंखों से बरसात हुई है।
मैने तो खुशियां मांगी थी ए- जिंदगी , तूने तो मौत की तस्वीर दिखाई है।
बड़ी छोटी औकात थी तेरी, देख तेरी जिद्द पर मैने अपनी जिंदगी उड़ाई है।

Read More