Yah Jindagi - 2 in Hindi Anything by anime lover books and stories PDF | यह जिंदगी - 2

Featured Books
Categories
Share

यह जिंदगी - 2

अंकित एक टाइम के लिए मान ली कि तुम्हें एक अच्छी सी जॉब मिल गई है। तुम्हारी शादी हो गई है और अच्छी __खासी जिंदगी चल रही है। अभी तुम्हे तीन __चार महीने हो गए हैं। तुम्हारी शादी के एक दिन वह लड़की तुमसे कहती है चलो घूमने चलते हैं ।तो तुम बोलते हो कि बांस से छुट्टी मंगानी पड़ेगी। तुम कंपनी जाते हो बॉस के केबिन के पास खटखटाते हो बॉस तुम्हें अंदर बुलाता है। तुम बांस के केबिन में जाते हो और छुट्टी मांगते हो बांस कहता है अंकित तुम्हारी शादी अभी हाल ही में हुई है।  तुमने भी बहुत  छुट्टियां ली है ‌‌‌‌‌अभीतुम्हें सिर्फ दो महीने ही हुए है। अंकित वीकेंड की   छुट्टी तो रहती है तुम्हें अलग से और छुट्टी चाहिए ? सारी सर , मुझे एक जरूरी काम है। बताओ अंकित क्या जरूरी काम है अगर सच में कोई जरूरी अंकित बिना फालतू छुट्टी नहीं मिलेगी। इमरजेंसी लेकिन सर, मुझे मीटिंग की तैयारी करनी है। बांस कहता है अंकित मैं जानता हूं तुम्हारी शादी अभी हुई है और तुम्हें घूमने जाना होगा। मगर सारी अंकित मैं बांस होने के नाते अभी तुम्हे छुट्टी नहीं दे सकता। जो कम है वह कर लो अंकित बांस से झूठ बोल देता है मेरी दादी की तबीयत खराब है, मुझे उन्हें देखने जाना है। सर , प्लीज छुट्टी दे दीजिए। बांस अंकित को छुट्टी दे देता है। अंकित थैंक यू कहकर निकल जाता है और अपनी बीवी के साथ घूमने जाता है। शाम को जब वह सिनेमा हॉल में पिक्चर देखने जाता है तब बांस अंकित को देख लेते हैं और बोलते हैं तो यह तुम्हारी दादी तबीयत खराब ? अंकित मुझे आंफिस में मिलो। अगले दिन अंकित ऑफिस में जाता है बांस उसे बहुत डांटते हैं। अंकित माफी मांगता है, लेकिन बांस उसे माफ नहीं करते और नौकरी से निकाल देते है। घर जाकर, अंकित अपनी वाइफ को सारी बात बताता है। वाइफ कहती है, " कोई बात नहीं, तुम्हें दूसरी नौकरी मिल जाएगी। दो __तीन  दिन तुम नौकरी ढूंढते हो, लेकिन तुम्हें कोई नौकरी नहीं मिलती। तुम कुछ इंटरव्यू देते हो, मगर तब भी तुम्हारी नौकरी नहीं लगती। अब तीन महीने हो गए हैं और तुम कोई काम नहीं कर रहे हो। तुम्हारी पूरी सेविंग खत्म हो गई है। वाइफ तुमसे बोलती है,  " अंकित, मैं तुम्हें छोड़कर जा रही हूं। मैं तुम्हारे साथ ऐसी हालत में नहीं रह सकती। " अब बताओ, तुम क्या करोगे ? लड़की अंकित से पूछती है, "अंकित बताओ इसमें गलती किसकी थी? अंकित बोलता है " बाइक की गलती थी __मै । लड़की पूछती है अंकित वाइफ की गलती कैसी थी इसमें ? अंकित कहता है " अगर उसकी वाइफ मुझे छोड़कर नहीं जाती तो मैं और मेहनत करता और उससे अच्छी जॉब ढूंढ सकता था। लड़की कहती है, " बाइक की अकेली गलती नहीं थी हस्बैंड की भी गलती थी। तुमने। एक बार कहा था, घूमने के लिए ले चलो। अब अगर बांस मान लेते तो तुम अपनी वाइफ से बोल सकते थे ना। अंकित जवाब देता है, " मुझे पता है कि वह कैसी जितनी इंसान है। इसलिए मैंने झूठ बोलना पसंद किया, क्योंकि वह झगड़ती। इसलिए मैं....... " अंकित, तुमने बात करने से पहले ही अपनी राय बना ली थी। ऐसे तुम अभी भी कर रहे हो ना ? तुमने उसे यह नहीं बोला होगा कि, प्लीज, अभी मैं पढ़ाई कर रहा हूं बाद में बात करता हूं।