साधु की मृत्यु के बाद पुलिस Parth को गिरफ़्तार कर लेती है।उस पर 25 लड़कियों, 5 पुलिसवालों और 1 बच्चे की हत्या का आरोप लगता है।लेकिन पुलिस के कुछ अफ़सर जानते थे कि ये सब Parth ने खुद से नहीं, किसी अदृश्य शक्ति से मजबूर होकर किया था।इसलिए अदालत में केस जाने से पहले ही Parth को mental clinic में भेज दिया जाता है।इधर Jay और Nilesh साधु की देह को Girnar ले जाकर अंतिम संस्कार करते हैं।साधु की मृत्यु का रहस्य और भी गहरा हो जाता है।पुलिस उस अनजान Rakshash को ढूँढती रहती है — मगर वो गायब।---तीन साल बाद…Parth ठीक होकर घर लौट आता है।लेकिन किसी को ये पता नहीं होता कि उसके भीतर Rakshash की छाया अभी भी बाकी है।Jay और Nilesh उसे normal रखने की कोशिश करते हैं।उसी बीच Parth के मोहल्ले में एक लड़की आती है — Sushmita।दोनों में दोस्ती होती है… धीरे-धीरे एक-दूसरे के बहुत करीब आते हैं।Sushmita को Parth के past की कोई जानकारी नहीं होती।---फिर एक रात… Parth को दौरा पड़ता है इस बार Parth अपने मन के अंदर 200 फ़ीट लम्बा, काला, एक आँख और दो नाक वाला भयानक दैत्य देखता है।वही — Bhram Rakshash।Rakshash अब Parth पर पूरा क़ब्ज़ा कर लेता है और उसके दिमाग में ज़हर भर देता है।उसी रात Parth का व्यवहार बदल जाता है।वो Sushmita को अपने भ्रम और डर में घसीट लेता है।Sushmita समझ भी नहीं पाती और Parth का मानसिक संतुलन पूरी तरह टूट चुका होता है।भारी ग़ुस्से और मानसिक क़ब्ज़े में Parth उसे 365 बार थप्पड़ मारता हे ।Sushmita की मौत हो जाती है।डरा हुआ Parth उसकी body जंगल में छोड़ आता है।जंगल की छाया में वही असली Bhram Rakshash उसका इंतज़ार कर रहा होता है —और वह Sushmita की आत्मा को निगल लेता है।---Girnar की पहाड़ी पर…साधु के शिष्य Tripur Raj को ध्यान में सब दिखाई देता है।उन्हें पता चलता है कि एक प्राचीन Rakshash वापस लौट आया है —वो भी पहले से कई गुना शक्तिशाली।Tripur Raj तुरंत Jay और Nilesh को बुलाते हैं और उन्हें पूरे घटनाक्रम का सच बताते हैं।---Parth का बदलनाअब Parth की कद-काठी बदलने लगती है।उसके भीतर Rakshash की शक्ति बढ़ रही थी।Parth हर रात किसी न किसी को नुकसान पहुँचाने लगता है।एक दिन वह अपने ही घरवालों पर हमला कर बैठता है।Jay और Nilesh को कुछ समझ नहीं आता —उनका दोस्त अब एक चलते-फिरते ख़तरे में बदल चुका था।---Trap और मंत्रTripur Raj Parth को एक ताकतवर मंत्र से बाँधते हैं।वो उसे ठीक करने की कोशिश करते हैं —लेकिन मंत्र उल्टा पड़ जाता है।Parth का शरीर फटना शुरू होता है…और देखते ही देखते वह दूसरा Bhram Rakshash बन जाता है।अब दुनिया में केवल एक नहीं, दो Bhram Rakshash मौजूद थे।Jay, Nilesh और Tripur Raj अपनी जान बचाकर भागते हैं।Parth-Rakshash उनका पीछा करता है —Jay चिल्लाता है:“Parth! याद कर… हम तुझे बचपन से जानते हैं!”एक पल के लिए Parth रुकता है…उसकी आँखों में इंसानियत की एक चिंगारी चमकती है…और फिर वो बेहोश होकर गिर पड़ता है।---अब असली समस्या शुरूदो Rakshash खड़े थे —एक असली प्राचीन दैत्यऔर दूसरा Parth।Nilesh की साँसे रुक जाती हैं।“अब क्या करें…?”उसके मन में बस यही सवाल घूम रहा था।लड़ाई अब सिर्फ जंगल की नहीं — पूरी दुनिया की थी।---
To be continue..................