Dhruv Aarya - 3 in Hindi Science-Fiction by madhvi books and stories PDF | ध्रुव आर्या - 3

The Author
Featured Books
Categories
Share

ध्रुव आर्या - 3

वो शख्स कहता है सुनो. तुमने सबको बताया की उस एक्सीडेंट में तुम्हारी Wife औऱ तुम्हारी बेटी आर्या मर चुकी है पर तुमने झूठ बोला आर्या अभी भी जिन्दा है, तुम कब तक उसे छुपके पढाओगे एक न एक दिन तो उसे सबके सामने आना हीं होगा,
डॉक्टर कुलकर्णी झिल्लाते हुए कहते है. आर्या मेरी बेटी नहीं मेरी बेटी माया थी, आर्या मेरे भाई की बेटी है.
वो शख्स कहता है. तो तुमने सच्चाई बता हीं दी डॉक्टर कुलकर्णी.
डॉक्टर कुलकर्णी मुस्कुराते हुए कहते है" अगर तुम ये जानके खुश हो तो ठीक अब मुझे Call मत करना. इतना कहकर डॉक्टर कुलकर्णी Call cut करके घर की तरफ जाने लगते है.
डॉक्टर कुलकर्णी कार ड्राइव करके कुछ हीं देर में अपने घर पहुंच चुके थे. उनके आते हीं Door आटोमेटिक खुल गया. जैसे उन्होंने आर्या को कहा था आर्या ने lab को हाईड कर दिया था, वो सीधा अपने स्टडी Room में पहुंचते है औऱ वहाँ पर रखी बुक शेप स्कैनर पर अपनी फिंगर Touch करते है, औऱ अब वो अपनी लैब में थे,
आर्या वही बैठी किसी बुक को देख रही थी जिसे डॉक्टर कुलकर्णी उसके हाथ से छीन लेते है, अचानक हुई हरकत से आर्या पीछे मुडती है, सामने खडे अपने पापा को देखकर मुस्कुराते हुई कहती है. पापा आप, अच्छा हुआ आप आगये, वैसे पापा उस book में क्या है? जिसपर लॉक हो रखा है, आपकी किसी भी बुक पर लॉक नहीं है फिर इस पर क्यू है. इसका नाम भी future book?
डॉक्टर कुलकर्णी आर्या की बातों सुनते हुए कहते है. तुम्हे इसके बारे में जानने की जरुरत नहीं है, फ्यूचर बुक नाम होना फ्यूचर जानना नहीं होता, खैर ये सब छोडो बेटा एक जरुरी बात है जो तुम्हे बतानी है,
डॉक्टर कुलकर्णी अलमीरा को खोलकर उसमे से एक ग्लास बॉक्स को निकालकर आर्या को देते हुए कहते है. तुम्हे इस बॉक्स की जरुरत पडेगी, तुम्हे किसी खास इंसान को ढूंढना है बेटा जो सिर्फ तुम हीं कर सकती हो"
आर्या हैरानी भरी नजरो से उन्हें देखते हुए पुछती है. किसे ढूंढना है पापा.
डॉक्टर कुलकर्णी कुछ सोचते हुए कहते है. अयांश को.
आर्या चौकते हुए कहती है. वही अयांश.
डॉक्टर कुलकर्णी सहमती जताते हुए कहते है. हा वही अयांश जिसने शल्या कॉमेट को रोका था औऱ साथ हीं सुपरकमांडर ध्रुव को भी"
पापा अब ये सुपरकमांडर ध्रुव कौन है. औऱ मुझे इन्हे क्यू ढूंढना है, मैं इन्हे कहाँ ढूंदूँगी.
डॉक्टर कुलकर्णी एक गहरी सांस लेकर कहते है. समय के पहले जाकर, past में.
आर्या उनकी बातों से काफी उलझ गई थी, जिसे जानकर डॉक्टर कुलकर्णी कहते है" मुझे पता है बेटा तुम मेरी बातों से कन्फ्यूज्ड हो, इसलिए मैं तुम्हे सब बताता हूँ, मैं फ्यूचर में गया था जहाँ से मुझे ये सारी जानकारी मिलती है.
आर्या अपने पापा को बीचमे हीं रोकते हुए कहती है. पापा आप क्या कह रहे है? फ्यूचर गए थे मतलब आप टाइम ट्रेवल कर चुके है, पर कैसे?
आर्या की उलझन समझते हुए डॉक्टर कुलकर्णी कहते है. बेटा कर चुका नहीं हूँ करता हूँ, मुझे आने वाली सभी इंसिडेंट पता है पर अफसोस मैं कुछ नहीं कर सकता हूँ.
पर पापा जब आप टाइम ट्रेवल करके सारी इंसिडेंट जानते है तो रोक क्यू नहीं सकते?
डॉक्टर कुलकर्णी उसे समझाते है. टाइम ट्रेवल कर सकता हूँ पर उसमे दखलअंदाजी नहीं कर सकते. मैंने बहुत कोशिश की पर तुम्हारी माँ को नहीं बचा पाया, इसलिए हम कुछ नहीं कर सकते है.
फिर आप मुझे पास्ट में जाकर किसी को लाने के लिये क्यू कह रहे है.
क्युकी ये हीं समय की मांग है औऱ तुम्हे ये करना होगा, बाकि के सवालों के जवाब धीरे धीरे तुम्हे खुद हीं पता चलते चले जाएंगे, बस अभी यहां से जितना जल्दी हो सके जायो.
मैं कैसे जाउंगी.
डॉक्टर कुलकर्णी अपने दाए तरफ रखे एक छोटे रोबोट को उठाकर उसे साइड से खोलते है जहाँ से वो एक ऑरेंज Color का हीरे जैसी कुछ निकालकर आर्या को देते हुए कहते है" ये नोरेडियम है, जिसके जरिये तुम टाइम में कही भी जा सकती हो, औऱ ये मेरी वॉच है इसमें हीं नोरेडियम रख कर तुम जहाँ चाहे जा सकती हो.
आर्या उन्हें हैरानी भरी नजरो से देखते हुए कहती है" पापा ये नोरेडियम आपके पास कैसे?
डॉक्टर कुलकर्णी आर्या पर हल्के से गुस्सा करते हुए कहते है. ये सब अभी बताने के लिये अभी समय नहीं है, तुम जितना जल्दी हो सके यहां से बाईसवी सदी चली जाओ, औऱ हा अपना रास्ता तुम्हे खुद चुनना होगा वहाँ तुम्हारी हेल्प करने के लिये में नहीं हूंगा, बस जितना जल्दी हो सके अपना काम पूरा करके लौटना"
आर्या उस नोरेडियम को देखते हुए कहती है. पापा अगर मुझे वापस आना होगा तो.
डॉक्टर कुलकर्णी उससे कहते है. इस नोरेडियम के जरिये हीं वापस लौट सकती हो. औऱ बाकि तुम खुद समझ जाओगी.
डॉक्टर कुलकर्णी खुद से कहते है. उम्मीद करता हूँ तुम भी अपनी असली पहचान जान पाओगी, बस ध्रुव तुम्हे मिल जाये.
आर्या अब तुम यहाँ से जाओ.
आर्या अपने पापा से दूर कभी नहीं रही आज पहली बार आर्या इतनी दूर किसी Mission पर अकेले जा रही है, जिसे समझते हुए डॉक्टर कुलकर्णी उसे गले से लगाते हुए कहते है. मुझे पता है बेटा तुम्हे यु अकेले जाना अच्छा नहीं लग रहा है, पर कुछ काम ऐसे होते है जो हमें अकेले हीं करने पडते है, इसलिए तुम बिना झिझक जाओ औऱ जब भी लगे तुम अकेली हो तो ये क्लोन रोल तुम्हे गाइड करेगा, बस अपने काम को पूरा करके लौटना, पात में जाकर जो तुम देखोगी उसे बदलने की कोशिश मत करना, नहीं तो पूरा फ्यूचर बदल जायेगा, जो जैसा चल रहा है उसमे दखलअंदाजी मत करना"
आर्या वो नोरेडियम वॉच में लगाकर हाथ में बांधते हुए कहती है. हा पापा, क्या में वापस आ सकती हूँ आपसे मिलने.
डॉक्टर कुलकर्णी आर्या की बातों से सहमति जताते हुए कहते है. हा आ सकती हो, पर उम्मीद करता हूँ, तुम जभी वापस आयो जब अयांश औऱ ध्रुव तुम्हारे साथ हो"
आर्या मुस्कुराते हुए कहती है" मैं आपका भरोसा नहीं तोडूंगी, मैं आपके काम को जरूर पूरा करुंगी.
अठारह साल की आर्या अपने पापा जितनी हीं इंटेलीजेंट है लेकिन आजतक डॉक्टर कुलकर्णी ने उसे बाहर नहीं भेजा आज आर्या पहली बार किसी Mission पर अकेले जा रही है
इतना कहकर आर्या वो नोरेडियम को रोटेट करके वहाँ से गायब हो गई
डॉक्टर कुलकर्णी एक राहत भरी सास लेते हुए कहते है. अब तुम सेफ हो बस मुझे यही करना था.
तभी उनका फोन रिंग होता है, जिसे डॉक्टर कुलकर्णी रिसीव करते है.
हेलो"
दूसरी तरफ से एक घबराई सी आवाज आती है. डॉक्टर कुलकर्णी सब खतरे में है.