Underground city
सभी साइंटिस्ट काफी परेशान हो गए आखिर दूसरे कॉमेट को कैसे शल्या कॉमेट से टकराने से रोके, सब एक दूसरे को परेशानी भरी नजरो से देख रहे थे, की क्या किया जाये.
डॉक्टर रॉय चिंता जाहिर करते हुए कहते है. अब क्या किया जाये डॉक्टर कुलकर्णी, क्या उसे डिस्ट्रॉय कर दे या वेट करे उसके आने का.
डॉक्टर कुलकर्णी डॉक्टर रॉय की चिंता को समझते हुए कहते है" ये तो मुश्किल हो गया, अगर मिसाइल टारगेट की तो बहुत बडा नुकसान होगा, अब तो सिर्फ एक हीं ऑप्सन है, हमें अंडरग्राउंड सिटी को ओपन करना होगा ताकि सभी लोग सेफ रह सके.
डॉक्टर कुलकर्णी की बातों को सभी सहमति जताते हुए कहते है. आपका डिसीजन बिल्कुल ठीक है, हमें जल्द से जल्द प्रेजिडेंट को ये खबर बतानी होंगी ताकि समय रहते सब सेफ हो जाये.
तो वही अँधेरे कमरे में बैठा वो शख्स हॅसते हुए कहता है. मेरा ये काम अब नहीं रुकेगा, बस वो नोरेडियम मुझे मिल जाये, फिर डॉक्टर कुलकर्णी का वो राज सबके सामने होगा जिसे अबतक छुपा रखा है.
इधर डॉक्टर शेट्टी डॉक्टर कुलकर्णी को समझाते हुए कहते है. आप अब भी उस बात के लिये परेशान है.
डॉक्टर कुलकर्णी डॉक्टर शेट्टी को साइड में ले जाकर कहते है. तुम जानते हो अनुराग डॉक्टर मेस्सी के बारे के सिर्फ तुम्हे औऱ मुझे पता है औऱ अगर आर्या के बारे में किसी को कुछ पता चला तो बहुत कुछ बदल जायेगा, औऱ मैं तुम्हे कुछ देना चाहता हूँ, ये एनवेलप को अपने पास रखो सही समय आने पर ये आर्या को दे देना,
डॉक्टर शेट्टी उनकी चिंता भरी आवाज को समझते हुए कहते है. आप इतना परेशान क्यू लग रहे है, कुछ होने वाला है"
डॉक्टर कुलकर्णी कहते है. कुछ बाते समय आने पर पता चले तो हीं ठीक होता है.
डॉक्टर शेट्टी डॉक्टर कुलकर्णी के कंधो पर हाथ रखते हुए कहते है. क्या आप फिरसे फ्यूचर में गए थे.
डॉक्टर कुलकर्णी कुछ कहते उससे पहले हीं डॉक्टर सेन आकर कहते है डॉक्टर कुलकर्णी प्रेसिडेंट को हमने इफार्म कर दिया.
डॉक्टर कुलकर्णी एक्ससिटेड होकर पूछते है. उन्होंने क्या कहा फिर.
डॉक्टर सेन कहते है. उन्होंने कहा जो हमारा डिसीजन होगा वही मान लेंगे,
डॉक्टर कुलकर्णी कहते है. फिर देर क्यू करनी ये अनाउंस कर दो की सभी अंडरग्राउंड सिटी में चले जाये,
डॉक्टर सेन अपनी बात रखते हुए कहते है. डॉक्टर कुलकर्णी पहले हमें तैयारी भी तो करनी होंगी ताकि सभी को सेफली पंहुचा सके.
डॉक्टर कुलकर्णी उनकी बातों पर सहमति जताते हुए कहते है. बिल्कुल हमें देखना होगा वहाँ पर कोई खराबी तो नहीं है.
डॉक्टर कुलकर्णी डॉक्टर सेन के साथ अंडरग्राउंड सिटी को reopen करने के लिये जाते है
डॉक्टर कुलकर्णी परेशान से अपने आप से बडबडा रहे थे. मैं कैसे उस कॉमेट को रोकू, इतनी टाइट सिक्योरिटी होने के बाद भी वो दोबारा कैसे आ सकता है" तभी वो अपनी अलांइस वॉच में लगे येल्लो बटन को प्रेस करते है, येल्लो बटन प्रेस करते हीं उनके पास एक नोटिफिकेशन आता है जिसे देखकर वो कहते है. आर्या जल्दी से मेरी सीक्रेट लेब को अंडरग्राउंड कर लो"
उधर आर्या डॉक्टर कुलकर्णी के आये मैसेज को देखकर कहती है. पापा लैब अंडरग्राउंड करने के लिये क्यू कह रहे जरूर कोई बडा खतरा है, आर्या जल्दी से स्टडी Room में पहुंचकर बुक सेल्फ में लगे बटन को प्रेस करके उनकी लैब के Door पर अपने हाथ को रखती है जिससे उसकी फिंगर प्रिंट मैच होते है औऱ Door खुल जाता है आर्या जैसे हीं अंदर पहुँचती है तभी एक औऱ मैसेज आता है, जिसमे डॉक्टर कुलकर्णी ने लिखा था" आर्या तुम भी अंडरग्राउंड हीं रहना जबतक मैं नहीं कहु, औऱ ना हीं मुझे call करना"
आर्या उनके मैसेज से थोडा घबरा गई औऱ तुरंत अलाइंस वॉच से Call करती है. पापा क्या हुआ है.
दूसरी तरफ से घबराइ सी आवाज आती है. कुछ नहीं आर्या बस अपनी सेफ्टी रखना मैं बहुत जल्द हीं तुम्हारे पास आ जाऊंगा, जबतक मैं न बोलू लेबरट्री से बाहर नहीं आना. इतना कहकर डॉक्टर कुलकर्णी अलांइस वॉच को पावर ऑफ करके अपनी पॉकेट में रख लेते है.
डॉक्टर कुलकर्णी अपने में कई राज लिये बस अंडरग्राउंड सिटी में पहुंच चुके थे.
धीरे धीरे चार दिन बीत चुके थे लेकिन अब पहले जैसे शांत माहौल नहीं था सब तरफ भगामभाग लगी हुई. सब जगह बस एक इमरजेंसी साईरन बज रहा था औऱ अनाउंसमेंट हो रही थी" सभी लोग जल्दी जल्दी अंडरग्राउंड सिटी में शिफ्ट हो जाये.
डॉक्टर कुलकर्णी औऱ बाकि साइंटिस्ट कॉमेट की सिचुएशन को देख रहे थे, डॉक्टर सेन कहते है डॉक्टर कुलकर्णी ये कॉमेट कल एअर्थ तक पहुंच जायेगा"
डॉक्टर कुलकर्णी घबराहट भरी आवाज में कहते है. हा बस सब सेफ रहे किसी को कोई नुकसान न पहुंचे"
डॉक्टर शेट्टी उनके कंधे पर हाथ रखते हुए कहते है. ये पच्चीसth सेंचुरी है, हमने पहले हीं हाई सेफ्टी रखी है, पिछली बार जो शल्या कॉमेट आया था उस समय इतनी सेफ्टी नहीं थी.
डॉक्टर कुलकर्णी डॉक्टर शेट्टी की बातों में सहमति जताते हुए वहाँ से अपने घर की तरफ जाने लगे थे, तभी उन्हें एक स्टरेंज call आता है जिसे वो रिसीव करते है.
hello"
दूसरी तरफ से एक कडक आवाज आती है" हेलो छोडो औऱ सुनो तुम्हारा जो राज है वो मैं अच्छे से जानता हूँ, सौचो अगर सबको पता चल गया तो क्या होगा.
डॉक्टर कुलकर्णी हॅसते हुए कहते है. तुम जो भी हो मेरे बारे में कुछ नहीं जानते, बस मुझे डरा कर वो राज जानने की कोशिश कर रहे हो, तुम मेरे बारे में कुछ नहीं जान पाओगे समझे. डॉक्टर शेट्टी जैसे हीं call cut करने के लिये जाते है तभी वो शख्स कहता है
call cut करने की जरुरत नहीं है बात अभी बाकी है, तुम जो robo galaxy से हुय्मेनाइड robo लाये हो अगर उसकी वजह से
डॉक्टर कुलकर्णी उसकी बातों को बीच में हीं काटते हुए कहते है. तुम क्या कह रहे हो, मैं हुय्मेनाइड के बारे में कुछ नहीं जानता" इतना कहते हीं डॉक्टर कुलकर्णी call cut करके जल्दी जल्दी कदमो से आगे बढते है तभी उस शख्श का काल दोबारा आता है जिसे रिसीव करके डॉक्टर कुलकर्णी कहते है. मुझे परेशान करने की जरुरत नहीं है मैं तुम्हारे किसी भी सवाल का जवाब नहीं दूंगा.
वो शख्स कहता है" मुझे पता है तुम्हारी बेटी की सच्चाई जिसे तुमने छुपा रखा है.
डॉक्टर कुलकर्णी उसकी बात से थोडा नर्वस हो गए लेकिन अपने को संभालते हुए कहते है. कुछ नहीं जानते.
वो हॅसते हुए कहता है. जानता हूँ सुनो.