आज पता नहीं क्यों, मुझे कंचन की बहुत याद आ रही है। कई बार उसकी तस्वीर निकालकर देख चुका हूँ, पर मन है कि शांत ही नहीं हो रहा। उसका नंबर फोन में सेव है, लेकिन मुझमें इतनी हिम्मत नहीं कि उससे बात कर सकूँ। बस उसकी व्हाट्सएप की लास्ट सीन देखकर ही दिल बहला लेता हूँ।आज हालत कुछ ज़्यादा नाज़ुक है। मेरा मन हर पल उसी के बारे में सोचता रहता है। वो मुझे जीवन में मिलेगी या नहीं, यह नहीं जानता, पर रब से यही गुज़ारिश करता हूँ कि वो जहाँ भी रहे, खुश रहे। कोई ऐसा मिले जो उससे भी ज़्यादा उसे चाहे, उसके सारे नखरे उठाए और जीवनभर उसका साथ निभाए।
कभी-कभी लगता है कि उसका और मेरा जन्मों-जन्मों का नाता है। उसके लिए जो भावनाएँ मेरे मन में हैं, उन्हें शब्दों में पिरो पाना आसान नहीं। जब मैंने उसे पहली बार देखा, उसी पल प्यार हो गया। इससे पहले तो सिर्फ फिल्मों में सुना था कि पहली नज़र का प्यार होता है, पर जब खुद पर बीता तो ऐसा लगा जैसे चारों तरफ सन्नाटा हो और बस उसके चेहरे का नूर दिखाई दे।
मुझे याद है, मैंने उसे पहली बार अपने घर के एक फंक्शन में देखा था। वो अपने पापा के साथ बाइक पर आई थी। सफेद शर्ट और नीली जींस में वो बेहद खूबसूरत लग रही थी। मैं किसी काम में व्यस्त था, इसलिए ठीक से देख नहीं पाया। लेकिन उसी शाम जब वह दोबारा दिखी, तो सच कहूँ तो मेरी नज़रें उस पर टिक ही गईं। मेरे पास शब्द नहीं थे उसकी खूबसूरती बयां करने के लिए।
सुबह पता चला कि फंक्शन के दौरान वह अचानक बेहोश हो गई थी, शायद तबीयत खराब थी। फंक्शन कई दिन चला और मैं हर रोज़ उसके आने का इंतज़ार करता रहा। फिर एक बार मैंने उसे घर की और लड़कियों के साथ देखा। वह पूजा के लिए सजी-धजी जा रही थी। उस पल मुझे यकीन हो गया कि भगवान ने उससे ज्यादा सुंदर कोई और लड़की शायद बनाई ही नहीं।
उसकी आँखें गहरे सागर जैसी हैं, जिनमें डूबकर कोई भी खो सकता है। उसके चेहरे की रौशनी ऐसी है मानो अंधेरी रात में चाँदनी बिखर रही हो। मैं जब भी उसे देखता हूँ, खुद में नहीं रहता। बस उसके चेहरे को निहारते रहना चाहता हूँ। उसकी तारीफ़ में चाहे जितना कह दूँ, मेरे शब्द हमेशा कम पड़ जाएंगे।
ऐसा नहीं है कि उसकी रूप रंग ही केवल आकर्षित करने वाली है।
उसका स्वभाव भी अदभुत है।
मैं उनके बारे में इतनी बातें करता हूं उन्हें तो पता भी नहीं शायद,मैं कौन हूं ?
मुझे उनसे एकतरफा इश्क जो हुआ है ।
एकतरफा इश्क भी कमाल होती है। हम जिसे पसंद करते है उन्हें पता भी नहीं होता उनकी एक झलक पाने को कितना तड़पता है ये दिल ।
जब आपकी मन पसंद इंसान आपको दिखता हो तो एक सुकून का अनुभव होता है,शायद उसे ही " प्यार " कहते है । ऐसा ही मेरा प्यार उनके लिए पनप रहा है।
एक दिन उन्हें बताऊंगा अपने हाल दिल का.........!
मन के भाव व्याकुल करने वाली,
हे मन-मोहिनी, तू मुझे तार-तार कर दे।
अपने नैनों के बाण से दिल को आर-पार कर दे,
शांत जल में भंवर भरने वाली।
हे मन-मोहक ‘कंचन कामिनी’,
मन के सारे विकार दूर कर दे।