Sada Ishq ka - 1 in Hindi Drama by pranali kamble books and stories PDF | सौदा इश्क का - 1

Featured Books
Categories
Share

सौदा इश्क का - 1


भोपाल।

 
आसमान में बिजली कड़कते हुए बारीश को अपना कहर दिखाने के लिए गुहार लगा रही थी। बारिश भी  बिजली की धुन के साथ अपना कहर बरसाते हुए पेड़ों डालियों पर उछल कुद करते हुए जमीन मे लगी मिट्टी की आग को शांत करने में जुट गई थीं।
 
वहीं शहर से दूर बड़े से फार्महाउस में एक आलिशान कमरे के अंदर शख़्स जिसकी उम्र करीब 26 साल थी। बालकनी से उस कड़कती बिजली को घूर के देख रहा था।उसकी आंखों में ऐसी आग लगी हुई है। जो बाहर के खराब मौसम को देखकर और ज्यादा बढ़ रही है।

तभी वहां एक  20 साल लड़की उस कमरे के अंदर दाखिल हुई जिसने लाल रंग का शादी का जोड़ा पहना हुआ था।  लाल जोड़े में भीगी हुई वो लड़की थंड से कांप रही थी। उसके चेहरे कुछ देर पहले जो रौनक थी अब बेबसी और हालात में बदल चुकी थी।वोह लडकी अपनी सूजी हुई लाल आंखों से सामने पीठ किए इंसान से रोती हुई कहने लगी।

कौन हो तुम... आखिर तुम मुझसे चाहते क्या हो?
क्यों मुझे इस तरह खेल की मोहर बना दिया है?
क्या बिगाड़ा था मैंने तुम्हारा... जो आज मुझे इस कदर मजबूर कर दिया?
मैं यहाँ अपनी जान पर खेलकर आई हूँ, और तुम... तुम कैसे जानते हो उस ज़हर के बारे में?



उसकी बात में सुनकर उस पीठ किए इंसान होंठो पर जंग जीतने वाली मुस्कान तैर गई‌।

उसने मैरून कलर का थ्री पीस सूट पहन था।एक कलाई रोलेक्स वॉच, दूसरी कलाई में व्हाइट डायमंड ब्रेसलेट,पैरों में लेदर के शूज उसके नपहनावे से वोह एक रईसजादा खानदान नजर आ रहा था।उसके चेहरे पर चावल भर भर बोनिया  का एटीट्यूड नजर आ रहा था।

उसकी काली घेहरी आंखें इस वक्त काफी सख्त थीं।वो अपने दोनों हाथ जेब में डाले,उसकी बातों जवाब देने के लिए मुड़ा और अपनी सख़्त नजरें उसे उसपर जमातें हुएं उसके बॉडी को स्कैन करने लगा।

उसके ऐसे अजीब तरह से घूर कर देखने से वोह लड़की डर ने लगीं। लेकिन फिर भी अपनी हिम्मत बांधे  उसके सामने खड़ी रही।

तभी वोह इंसान कुछ देर उसे देखने बाद तेज कदमों से उसके  कदम से करीब आया और तिरछी मुस्कराहट से कर्कश आवाज में बोला।






"वाह, बिल्कुल टाइम पर पहुँची हो बेबी गर्ल... अपने प्यार की जान बचाने के लिए, है ना? 👀
सुपर्ब! मुझे तो तुमसे यही उम्मीद थी।
लेकिन अब मेरी बात ध्यान से सुनो...
हाँ, तुम्हें एंटीडोट चाहिए, और मैं जानता हूँ तुम्हारी हर साँस उसी पर टिकी है।
मगर बदले में... मुझे भी एक सौदा चाहिए।
तुम्हारे हाथ से नहीं, तुम्हारे दिल से... तुम्हारे शरीर से एक नई जान की क़ीमत।
सोच लो, एक को बचाने के लिए...  तुम्हें खुद पर दाग लगाना पड़ेगा"


इतना कहते हुए वोह इंसान उसके और करीब आकर उस लडकी गालों को गौर से देखने लगा जहां पर उंगली के निशान थे। जैसे उस लड़की को किसी ने थप्पड़ मारा से मारा हो। जिसे देखकर वो इंसान उसके गालों को देखकर सहलाने लगा।



उसकी ऐसी नासमझी भरी बात उस लड़की के दिमाग से उपर जा रही थी। उपर उसके इतने करीब आकर छुने से वोह अनकंफरटेबल हो गई। उसने उसके हाथ को झटकते हुए गुस्से कदम पीछे लेते हुए कहा।


 

 "डोंट टच मी ..तुम्हें जो भी बात करनी है मुझसे दूर रहकर अपनी हद में करो.. करीब आने कोशिश मत करना वरना मुझसे बूरा कोई होगा तुम्हारे लिए। इतना कहते हुए वोह लड़की उसे गुस्से में घूरने लगी।


 

उस लड़की को अपने दूर करता देख ,उस इंसान की घेहरी आंखें और ज्यादा सर्द हो गई उसने उस लड़की हाथ के मजबूती पकड़ उसके कमर के पीछे मरोड़कर गुस्से में दांत भींचकर कर बोला।

"बेबी गर्ल जिनकी खुद जान खबर  होती है वो किसी को नसीहत नहीं देते और मुझे मेरी हदें मत समझाओ.. मुझे तुम्हारी साथ कैसे बिहेवियर करना है.. मैंने जो तुमसे  सवाल किया है उसका जवाब दो।"


 

उसके इस हरकत ने उस लड़की के होश उडा दिए।"यह क्या बदतमीजी है आपकी ,छोडीए मेरे हाथ को वरना मैं चिल्लाऊंगी।"



उसकी ऐसी बात सुनकर वो, इंसान ने शैतानी हंसी हंसते हुए बोला।

"हां हां हां चिल्लाई तुम... वेरी फनी बेबी गर्ल तुम जानती हो .. इस वक्त तुम मेरे प्राइवेट फॉर्म हाउस में हो यानी मेरे साम्राज्य के अंदर, जिसमें तुम्हारी चीख सुनकर कोई तुम्हारी मदद करने नहीं आएगा।"लेकिन डरो मत मैं अभी ऐसा कुछ नहीं करूंगा तुम्हारे साथ.. जब तक प्रॉपर्टी मेरी नाम नहीं होती तब तक मैं उस पर कोई हक नहीं जमाता।"

बड़ी अजीब तरीके से अपनी बात कहते हुए उस इंसान ने उस लड़की को छोड़ दिया। और पीछे कदम लेते हुए वहां के लेदर के बने सोफे पर एक पैर को दूसरे पैरों पर चढ़ा कर सोफे पर हाथ टिकाकर उसे घूरते हुए घमंडी एक्सप्रेशन के साथ बोला।

"मैं तुम्हारे प्यार की जान बचाउगा.. बदले में तुम्हें मुझे एक नई जान चाहिए जैसे खून के बदले खून ,जान के बदले जान वैसे हीं ...जिंदगी के बदले एक नई जिंदगी यानी तुम्हें मुझे एक बच्चा देना होगा बेबी गर्ल...?"

उसकी ऐसी बात सुनकर वोह लड़की अपनी जगह पर सुन रह गई और बड़ी आंखें करते हुए उसे हैरानी से देखने लगे। यह इंसान कैसी बकवास भरी बातें कर रहा है उसे ।आखिर वोह ऐसा कैसे कर सकती है।अभी तो थोड़ी देर पहले उसकी शादी उसके प्यार क्रियांश राजवंश होने वाली थी। 

जिसमें उसकी जान बसती है जो उसकी पूरी दुनिया है वोह अपने होने दुल्हे को छोड़कर किसी गैर मर्द से संबंध बनाकर उसकी बच्चे की मां कैसे बन सकती है। उस लड़की को उस इंसान की बेहूदा बातों पर इतना गुस्सा आया।  वो लडकी आगे बढ़ कर उसके गालों पर जोर दार तमाचा जड दिया देती है।

"हिम्मत कैसे हुई तुम्हारी ऐसी घटिया बातें करने की मुझसे। अमीर हो इसका मतलब यह नहीं है तुम जो चाहोगे वोह बात में मान जाऊंगी और तैयार हो जाउंगी तुम्हारे बच्चे की मां बनने के लिए, जैसे की मेरी मान मयादा कोई इज्जत ना हो....जिसे तुम सौदा करके खरीद लोगे...तुम बेशक अमीर होंगे लेकिन तुम्हारे इतनी इंसान औकात  नहीं है कि तुम मेरे प्यार का सौदा कर सको.. "इतना कहते हुए वोह लडकी गुस्से से कांप रही थी।

  थप्पड़ लगने से उस इंसान का चेहरा दूसरी तरफ हो गया था उसके गोरे गालों पर उस लड़की के हाथों के पांच उंगलियां छप चुकी थी।जिसे उस इंसान की आंखों में खून उतर आया। अचानक उस जगह में खामोशी छा गई और आसमान जोर बिजली कड़की जैसे कमरे का तापमान बदल गया हों।

उस इंसान ने अपनी लाल आंखों से उस लड़की को एक नजर भर डालीं।उसी काली घेहरी आंखें में खून उतरता देख उस लड़की के हाथ पैर बर्फ की तरह ठंडे पड़ गए। उसे महसूस होने लगा जैसे उसकी पूरी जान निकाल दी हो।

"हाउ डे यू टू स्लैप मी। वोह इंसान ने चीखते  सोफे को पीछे तरफ ज़ोर लात मारते हुए अपनी जगह से खड़ा हुआ। जिसे वोह लड़की डर कर अपने कानों पर हाथ रखकर पीछे उछल पड़ी।

उसकी गुस्से भरी भयानक आवाज सुनकर ही उसका दिल जोर से धड़कने लगा, मानों जैसे दिल अभी मुंह में आ जाएगा।

वोह इंसान झटके उस लड़की पास आकर उसके बालों को खिंचकर उपर करता है और गुस्से में अपनी एक-एक शब्द को चबाते हुए कहता है।

"तुम जैसों की औकात नहीं है मेरे सामने खड़े होने की और तुमने मुझे थप्पड़ मारा.. समझती हो क्या तुम अपने आप को हां...मुझे तुमसे सिर्फ एक जान चाहिए थी। पूरी जिंदगी भर तुम नहीं... लेकिन तुमने मुझ पर हाथ उठाकर अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी भूल कर दी बेबी गर्ल मैं सिर्फ तुमसे एक बच्चा चाहता था .....  पर अब तो मैं पूरा तुम्हें चाहता हूं तुम्हें जिंदगी पर मेरी बनकर मेरी कैद में रहना होंगा।यही तुम्हारी नियति होगी जिसे मै अब से तय करुंगा। जिसे तुम माना होगा।"

उस लड़की को बालो में दर्द होने लगा ।उपर सामने खड़ा इंसान  किसी शैतान के तरह लग रहा था।उसे अहसास हुआ उसने अनजाने में गलती कर दी उसपर हाथ उठाकर। उसने नम आंखों से डरते हुए कहा।

"लीव मी छोड़ो मुझे दर्द हो रहा है। मुझसे गलती हो गई। मुझे जाने दो। मैं आगे ऐसा कभी कुछ नहीं करूंगी।मेरी शादी होने वाली है जिसे में दिलो जहान में प्यार करती हुं प्लीज़ मेरे साथ मेरा मत करो मैं जीत जी मर जाउंगी। इसके बदले तुम मुझे दो तीन थप्पड़ मारा दो लेकिन मुझे ऐसे कुछ करने के लिए मजबूर मत करों।"

उसके कहने पर वोह इंसान और गुस्से में पागल होकर चिल्लाते हुए बोला। छोड़ूं दूं तुम्हें... छोड़ दूं जिसने मुझपर हाथ उठाने कोशिश की.. यह भी नहीं जानते हुए कि मैं कौन हूं..
नही…..इतनी आसानी नहीं छोड़ूंगा में तुम्हें। और रही मजबूरी तो तुम्हें अब मेरा होना ही होगा प्यार या जबरदस्ती से...." बहोत गुमान है तुम्हे खुद पर तुम्हारे इस गुरुर को में तोड़ूंगा।

"देखा में तुम्हें जानती नहीं हो प्लीज़ मुझे जाने दो। मुझे इतना बड़ा अनथ मत करवाओ।" वो लडकी बेबसी से बोली।

मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता तुम्हारी बातों से और हां दर्द ...असली दर्द तो तुम्हें अब होगा जब तुम अपने इन प्यारी आंखें से अपने प्यार की सांसें बंद होते हुए देखोगी.. अपनी आंखों से उसे तड़पते मरता हुए देखोगी .. चलो मेरे साथ। इतना कहते हुए उस इंसान ने उस लड़की के बालों को खिंचकर उसे दुसरे कमरे में लेकर आया और सामने कांच की शीशी के तरफ धकेल दिया। उसके अचानक धकेल देने से वह लड़की संभल नहीं पाई और उस कांच शीशे पर उसका हल्का सिर टकरा गया। जिसपर हाथ रख उसने नजरें उपर उस कांच को देखा। जहां एक बड़े स्किन पर लाइव विडियो थीं।

 

सामने का नजारा देखकर लड़की की आंखें हैरानी से फटी की फटी रह गई। उसकी आंखों में आंसूओं का फैलाब फुट पड़ा।

 

सामने उसका प्यार क्रियांश बेजान हालत में बेड पर पड़ा था। जिसके आसपास डॉक्टर की टीम मौजूद थीं और क्रियांश लबी लंबी सांसें ले रहा था। जैसे काफी दर्द और तड़प में हो।

"चु चु चु बिचारा कितनी दर्द में तड़प रहा है ना तुम्हारा प्यार अगर सही वक्त पर उसे वो एंटीडोट नहीं मिला तो बेचारा मर जाएगा। जिसके जिम्मेदार भी तुम ही होंगी बेबी गर्ल।"उस इंसान ने घंमड से हंसते हुए कहता है।

वोह लड़की उसकी बात सुनकर तुरंत होश में आ गई और उस इंसान के सामने हाथ जोड़कर रोते बिलखते हुए बोली।

"देखो मैं तुम्हारे पैर पड़ती हूं हाथ जोड़ती हूं उसे बचा लो... वरना वोह मर जाएगा प्लीज़ में उसे इस हालत में नहीं देख सकती। प्लीज़ मेरी मदद करो...."

उस इंसान ने उस लड़की पर तरस ना खाते हुए बेरहमी से उसकी एक बाहों को मजबूती से पकड गुस्से में दांत भींचकर कहां।

"उसकी जान में 2 सेकंड में बचा लूंगा बेबी  गर्ल बदले में तुम्हें अपने प्यार का सौदा करना पड़ेगा मुझसे..तुम्हें अपने इश्क का सौदा करना होगा मुझसे... अपने प्यार  की जिंदगी बचाने के लिए. मुझे अपनी पूरी जिंदगी देनी होगी.. क्या तुम्हें यह सौदा मंजूर है अगर हां तो अपने ज़ुबान से इस बात को कबूल करो।तभी मैं उसकी जान बचाउगा। वरना भूल जाओ अपने प्यार को।"

उसकी बात सुनकर वोह लड़की अपने नम आंखों से उस कांच के शीशे के तरफ देखने लगी।उसका प्यार उसके सामने तड़प रहा था और वह इस समय कैसे अपने बारे में सोच सकती है, कुछ देर पहले उसकी शादी क्रियांश होने वालीं थी।वो उसकी दुल्हन बने वाली थी।अब कैसे इस सौदे को मंजूरी दे।

सोचने कि क्षमता वो तो जैसे खो चुकी थीं। उसके आंखें सामने सिर्फ क्रियांश की जिंदगी दिख रही थी जो उसके कुछ ना कहने से कभी भी खत्म हो सकती है। उसने मजबूती से अपनी आंखें बंद की।तभी उसके सामने क्रियांश मुस्कराता हुआ चेहरा नजर आया।उसकी दिलशक मुस्कान देखकर उसकी आंखों में आंसूओं का बुंदे गालों पर छलक गई।लडकी उसी की तो जान बचाने के लिए यहां आई थी।उसने झटके आंखें खोली।और बिना उस इंसान को देखे अपने तड़पते हुए क्रियांश को देखकर रौंदते हुए गले टुटी हुईं आवाज में  कहां।

*मुझे यह सौदा मंजूर है प्लीज उसकी जान बचा लो... तुम जो कहोगे वो में करुंगी।

इतना कहते हुए वोह लड़की अपनी जगह धड़ाम से गिर गई।वहीं उसकी हालत पर वोह इंसान बिना किसी भाव उसे देखकर खड़ा रहा।

 

जारी है।

 

अगर आपको कहानी अच्छी लगी तो मुझे कमेंट सेक्शन में कमेंट करके बताएं और कहानी को लाइफ शेयर करें।