what should I say?? in Hindi Anything by Manshi K books and stories PDF | क्या कहूं ??

Featured Books
Categories
Share

क्या कहूं ??







" मैने प्यार से ज्यादा आंसुओं से इस दिल के रिश्ते को सींचा है.....
वक्त ने हर वक्त मुझे तोड़ने की कोशिश किया ,
पर देखो मुझे उस धागे के आखिरी छोर को भी मैने कसकर पकड़ रखा है .....
बांधा नहीं है मैने कोई गांठ अभी तक,
पर दिल में उम्मीदों के साथ इस तरह जोड़ रखा है,
उसकी मायूसी मेरी आंखों में सवाल और दिल को बेचैन कर जाता है ......!!!!


******************************************


आजकल बहुत ट्रेंड में है प्यार , मोहब्बत , प्रेम , इश्क या लव जो भी कह लो आप .....
पर इन अधूरे शब्दों से पूरे एहसास जुड़ जाते हैं जिनको इन शब्दों का सच में मतलब पता हो , वही समझ सकते है .... शायद सारी उम्र निकल जाए समझते समझते।।।
सच कहूं तो मतलब मुझे भी नहीं पता क्योंकि किसी इंसान 
को आप लब्जो में तो बयां कर सकते हैं लेकिन उस शख्स से जुड़े रिश्ते को नहीं .....उस फीलिंग्स को भी नहीं जो आप किसी के लिए महसूस करते हैं।
उसकी आंखों की तारीफ तो कर सकते हैं लेकिन उसके आंखों में आए आंसुओं को नहीं । खामोश होठों पर शेरों शायरी तो लिख तो सकते हैं लेकिन उस खामोशी को समझ कर शब्दों में उकेर नहीं सकते हैं।
प्यार , गुस्सा , लड़ाइयां और कभी कभी शक ऐसा दो लोगों के बीच जब रिश्ता हो तो होते रहता ....पर समझना एक दूसरे को ही पड़ता है ।
पर भरोसा , विश्वाश कभी कम न हो उस इंसान के ऊपर से जो खास हो आपके लिए ..... जो मायने रखता को आपके लिए और आपकी खुशी के लिए....
जहां प्यार में लड़ाइयां आपके रिश्ते को खूबसूरत और गहरा बनाता है वहीं शक उस रिश्ते को खोखला बना देता है ।

शक हो भी तो अपने दिल और मन में रखने से अच्छा है उस इंसान से बातें कर के उलझा ले .... पर अपने मन में शक नाम की बीज को पौधा न बनने दे वरना आप अपने रिश्ते को खो देंगे ।
सोचो जरा आप जिस रिश्ते को लेकर आपके मन में खूबसूरत एहसाह थे वो टूट जाते हैं सिर्फ और सिर्फ शक या किसी गलतफहमी की वजह से ।

पर पता है अगर आप सच में इस रिश्ते को निभाना चाहते है , आपके आंखों में आंसू जरूर आएंगे .... ऐसी मुश्किलें जरूर आएंगी जिससे आपके रिश्ते की वक्त इम्तिहान ले।
प्यार बहुत खूबसूरत है अगर आपके दिल में इसके प्रति सम्मान और किसी एक का होकर रहने की चाहत हो।
तब पता है उस इंसान से हजार बार लड़ाइयां होने के बाद भी आप दोनों उस रिश्ते में बंधे होते हैं ।
अगर आपकी एक दिन बातें न हो तो दिल दिमाग दोनो परेशान हो जाता है, फिर क्या फिक्र में टेंशन और आंखों में पानी का आते देर नहीं लगता है। यही तो है अगर आप जितना प्यार को समझने की कोशिश करेंगे उतना ही खुद को नासमझ पाएंगे । सुना है प्यार मोहब्बत इतना खूबसूरत है अगर किसी से सच में हो तो रंग , पैसा मजहब , जाति ये सब नहीं देखता। 

अब मैने प्यार को ट्रेंड क्यों कहा ??? ये बात आप भी सोच रहे होंगे ....
चलो फिर बताती हूं आपको मैं ..... आजकल जो कम उम्र में प्यार कर रहे है , जिनको सिलेबस क्या है उनका पता नहीं है वो भी इश्क लड़ा रहे और आजकल के डेट में क्या क्या हो रहा प्यार के नाम पर आप भी परिचित होंगे।
आजकल के बच्चे क्या  देश के युवा पीढ़ी प्यार को पीजीकल अट्रैक्शन ही समझते हैं । खैर छोड़ो भी अब क्या कहूं मैं ?? अब की अपनी अपनी सोच ....


" किसी के फीलिंग्स का मजाक भी नहीं बनानी चाहिए... 
अगर आप किसी से प्यार कर रहे हैं तो साथ निभाने की कोशिश भी करें.... 
रिश्ते में कभी कभी झुक जाना भी चाहिए... अगर वो रिश्ता आपके लिए मायने रखता है तो ....
पर हर वक्त झुक कर अपनी सेल्फ रिस्पेक्ट भी नहीं खोनी चाहिए..... " 

एक बात और अगर आप एक दूसरे से बहुत दूर हो फिर भी दिल और दिमाग में बस उसी इंसान की परवाह, चाहत, मोहब्बत फ़िक्र सब उसके लिए हो ....
बाकी आपकी मर्जी जैसा आप सोचना चाहे सोच सकते हैं...


Thanks for reading...