और मैं तुझे लिख कर दे सकती हूं कि तुझे बहुत पसंद आएगा इतना की तुम शादी के लिए मना नहीं करोगी मेरी बच्ची। अच्छा सुन तू अभी अपने कमरे में जा वहां पर देखना तेरे कपड़े रखे है वह भी लड़का ने ही भेजा है। अभी मैं चलती हूं हां बहुत काम पड़ा है उन्हें देखने होंगे।
यह कहके मामी जी बहा से चली गयी।
नैना: लेकिन.…....
नैना लाचार होकर अपने कमरे में चली गई, उसे समझ नहीं आ रहा था वह अभी क्या करेगी उसने शादी के लिए हामी भारी है लेकिन ऐसे अचानक!
आज सगाई परसों शादी और तो और लड़के का शक्ल तक नहीं एखा। ऐसे कैसे किसी अनजान के साथ नैना शादी कर लेती। पर फिलहाल कुछ कह भी तो नहीं सकती घर पर मेहमान आने शुरू हो गए हैं सरे इंतजाम हो गया है और अब वह इसे इंकार भी नहीं कर सकती।
उसने गहरी सांस ली और सब कुछ अपना किस्मत मन के ऊपर चली गई। अपने कमरे में जैसे ही उसने इंटर किया उसके बिस्तर पर उसकी मामी की बेटी मधु बैठी थी उसने जैसी ही नैना को अंदर आते हुए देखा वैसे ही उसने नैना को गले से लगा लिया।
मधु: दी आई एम सो हैप्पी फॉर यू, मम्मी ने जैसे ही मुझे यह खुशखबरी दी मै तो दौरके चली आयी हॉस्टल से। चलो अब आपको सजा दु ।
नैना का इतना फीका रिएक्शन देख के मधु ने पूछा।
मधु: सब ओके है ना,आप खुश हो ना ।
नैना ने अपने चेहरे पर झूठा मुस्कान लाके कहा सब ठीक है। और फिर मधु ने उसको बहुत सुंदर तरीके से सजाया,
नैना बहुत ही प्यारी लग रही थी इस लेहंगे मे, एक अलग ही नूर छाया था उसके चेहरे पे।
मधु: अरे वाह कितनी सोनी लग रही हो आप दी, नज़र ना लगे जीजा जी घायल होने वाले है।
नैना: कुछ भी? बाकवास कम किया कर।
थोड़ी देर बाद 3-4 बड़ी गाड़िया उनके घरके सामने आके रुकी। उसमे से एक 29 साल का एक बहुत हैंडसम लड़का उतरा।

और उसको घेर के रखा था उसके बॉडीगार्ड्स ने, जैसे जैसे वह अंदर आ रहा था सबके होस उड़ रहे थे, मेहमान अपने मे बाते कर रहे थे।
"कितना सुंदर है नैना का होने वाला पति और बहुत अमीर भी लग रहा है , सुना है बिजनेसमेन है बहुत बड़ा। नैना के तो भाग्य खुल गये ।"
लड़का जाके सुंदर से सजाई गयी स्टेज मे बैठ गया। तो नैना की मामी नैना को निचे लाने जा रहे थे की उसके पति ने उन्हे साइड मे बुलाके कुछ ज़रूरी बात कहने लगे।
मामा जी: सुधा, अभी भी वक्त है सोच के देखो क्या यह सब सही है। अगर नैना को बादमे जाके सच्चाई का पता लगेगा तो क्या होगा!!
मामी जी: सब सही है कुछ गलत नही है इसमे, और जो होगा देखा जायेगा फिलहाल जो हो रहा है चुपचाप होने दीजिये वरना मुझसे बुरा कोई नही होगा।
नैना बहुत ही नर्वस थी वह सीढ़ियों से धीरे धीरे निचे उतरी और स्टेज पे जाके बैठ गयी । चोरी चोरी अपने होने वाले पति को देखने लगी , और मन मैं सोचने लगी।
सब जैसे बता रहे थे उससे भी सुंदर है लड़का, उसे घबराघट हो रही थी की कैसे उससे बात करेगी अगर उसने कुछ पूछ लिया तो क्या कहेगी ?
लकिन लड़का तो इन सब मे इंट्रेस्टेड ही नही लग रहा था फोन मे लगातार ऑफिस के कामों मे बीजी था। एकबार के लिए भी नैना के तरफ देख तक नही रहा था।
थोड़ी देर बाद लड़के के एक बॉडीगार्ड ने एक थाली मैं रिंग लेके आया। और नैना के मामा मामी ने उनको आसीर्बाद दिया और बाकी रिचुअलस् निभाके दोनो ने एक दूसरे को रिंग पहना दिया। नैना के तो हात काँप रहे थे।
सब रसम होने के बाद. नैना रात को सोते सोते सोच रही थी।
नैना: आज मेरी शगाई हो गयी वह भी एक ऐसे इंसान के साथ जिन्हे मै जानती तक नही, सिर्फ उनका नाम पता चला बो भी अभी,..... अक्षत!
सब कितना अजीब लग रहा है उनका ब्यबहार। उनके परिवार मे से कोई नही आया मामी ने कहा की बिजनेस का इतना प्रेसर रहता है की उसके पापा नही आ पाये, उनके फॅमिली मे सिर्फ वो दोनो ही है। उनसे एकबार के लिए भी कोई बात नही हुआ, और परसो शादी भगवान ही जाने मेरा क्या होगा। लेकिन सब कितना अजीब था ना कोई घरवाले आई और सिर्फ एक दोस्त! मामी ने तो कह दिया बिजी इंसान है सब ऐसा क्या करते है जो अपने बेटे के सगाई मे नही आ सके, लेकिन मामा जी और मामी से पूछ भी नही सकती नही तो सोचेंगे उनके फैसले पर शक है एक नाया हंगामा करेगी मामी।
देखते देखते शादी का दिन आ गया नैना की आज साँसे रुक जाने की नौबत है । लाल लहंगे मैं सजी अपने अनजान पति के लिए बैठी थी वो।
बेहद नर्वस और अपने घर को छोड़के ससुराल जाने की सोच सब मिलके उसके दिल मै डर पैदा कर रही थे। नैना अभी मंडप मै बैठी थी पंडित जी मंत्र पढ़ रहे है और उसके मामा कन्यादान कर रहे है। फिर अक्षत और नैना ने फेरे लिए और शादी की सारे रश्मे निभाई ।
और आखिर वह क्षण आ ही गया जिसका डर नैना के मन मैं था, ससुराल जाने का । नैना के आंखे भर आये है , जैसे ही मधु ने उसको गले लगाके रोने लगी तो नैना भी फुटफुट के रोने लगी। सब को अलविदा कहके नैना अभी अक्षत के साथ गाड़ी मे बैठ के आपने नये घर नई ज़िंदगी की शुरुवात करने जा रही थी।
अब आगे क्या होगा??? कैसी होगी नैना की ज़िंदगी का यह नया सफर? जानने के लिए पढ़ते रहिये " Humsafar" ❤️. And don't forget to follow me and comment down below 👇👇