Filmotsav in Hindi Film Reviews by Mahendra Sharma books and stories PDF | स्पेशियल ओपस २ वेब सिरीज़ रिव्यू

Featured Books
Categories
Share

स्पेशियल ओपस २ वेब सिरीज़ रिव्यू

स्पेशल ओपस सीज़न २ वेब सिरीज़ रिव्यू

स्पेशियल ओपस २ नए ज़माने के हथियार और नए प्रकार के अंतरराष्ट्रीय क्राइम पर फोकस की गईं है। वर्तमान युद्ध गोली बारूदों से नहीं कंप्यूटर और इंटरनेट से लड़े जा रहे हैं। नए ज़माने के चोर और लुटेरे आपके कैश और हीरे ज़ेवरात नहीं आपके खाते से सीधे पैसे चुरा रहें हैं , पर यह कितनी हद तक देश और दुनिया के लिए खतरनाक हो सकता है, आइए देखें स्पेशियल ओपस २। 

हिम्मत सिंह को आप जानते हैं। नहीं जानते तो स्पेशियल ओपस १ और १.५ देख लें और फिर यहां वापस आएं। अब आगे है नई चुनौती, कोई हमले की धमकी नहीं, कोई नेता अभिनेता का किडनेपिंग नहीं, यहां है एक कंप्यूटर के आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के साइंटिस्ट का अपहरण। क्यों , कैसे और कहां, चलिए आगे पढ़ते हैं।

हिम्मत सिंह एक काबिल रो इंटेलीजेंस अफसर हैं जिन्हें एक मिशन का हेड बनाया गया है, मिशन है साइंटिस्ट को ढूंढना और उनके किडनैपर को ढूंढकर अपनी गिरफ्त में लेना। इन साइंटिस्ट की खूबी यह हैं कि इन्होंने भारत के सबसे बढ़ें साइबर अटैक को रोका और न सिर्फ आर्थिक क्षति को टाला पर एक बहुत ही बड़ी जान हानि जो शायद भारत की कल्पना से बाहर थी उसको भी होने से रोका, यह सब बहुत ही बड़ी क्षति हो सकती थी अगर वह साइबर अटैक सफल हो जाता। उसमें भारत के सभी सीक्रेट हैक हो जाते और टेक्नोलॉजी नष्ट हो जाती।

हिम्मत सिंह इस बार व्यक्तिगत तौर पर खुद मिशन पर या लोकेशन पर नहीं जा रहे हैं। यह सब कंट्रोल हो रहा है भारतीय साइबर सेल मुख्यालय से, जहां से उनकी टीम अन्य देशों में अपने अधिकारियों और कमांडो से संपर्क बनाए हुए है और उनको लोकेशन देकर वहां पहुंचने को कहा जा रहा है। कमांडो लोकेशन पर पहुंच कर अपना ऑपरेशन कर रहे हैं पर सफलता के नाम पर धूल चाटनी पड़ रही है। पर क्यों?।

दुश्मन बहुत ही चालाक है और टेक्नोलॉजी के मामले में भारतीय साइबर सेल से अधिक ताकतवर है। क्योंकि यह मामला साइबर अटैक का है, दोनों ही टीम एक दूसरे को अलग अलग जगह मात दे रहीं हैं। पर हिम्मत सिंह हार नहीं मानने वाले, उनके हाथ कानून से भी बड़े हैं और उनका नेटवर्क पूरी दुनिया में है।

स्पेशियल ओपस २ बहुत ही रोमांचक और एडिक्टिव सिरीज़ है। आप शुरू करोगे तो खत्म करने से पहले चैन नहीं पड़ेगा । एक साथ काफी सारे प्लॉट्स हैं। करीब ३ प्लॉट एक साथ चल रहे हैं और २ मिशन हैं। दोनों के बीच का तालमेल और एक तीसरे प्लॉट का असर सिरीज़ को बहुत ही दिलचस्प बना रहा है। जैसे ही लगता है कि मामला सुलझा अब और फिर उलझ जाता है। सिरीज़ का म्यूजिक लाजवाब है, देखते देखते आपको एक डर और रोमांच लगता रहेगा। 

एक बात यहां आपको याद दिला दूं कि देश के लिए अपना जीवन निश्वार करने वाले असली कमांडो कैसे अपना जीवन दाव पर लगाकर देश को बचाते होंगे यह आपको अवश्य याद रखना होगा। कभी सीक्रेट सर्विस तो कभी साइबर सेल तो कभी पुलिस , देश के लिए लाखों लोग अपना निजी जीवन छोड़ कर देश को समर्पित हैं, उनके लिए एक बार जय हिंद बोलना पड़ेगा। 

के के मेनन वेब सिरीज़ के जगत में एक मज़बूत कलाकार के तौर पर उभर चुके है। स्पेशियल ओपस के साथ रेलवे मैन सीरीज में उनका काम बहुत सराहा गया। साथ हैं नेगेटिव रोल के सुधीर अवस्थी के किरदार में ताहिर राज, ये लड़का लंबी रेस का घोड़ा है, धीरे धीरे हिन्दी प्रेक्षक इन्हें पहचानने लगे हैं। छिछोरे फिल्म में ये बने थे डेरेक जो गाली के बिना बोलते नहीं थे, फिल्म ८३ में बने थे सुनील गावस्कर, और भी कई फिल्में और वेब सीरीज लगातार कर रहे हैं। सैयामीं खैर हैं कमांडो जिन्हें आप घूमर फिल्म और 8 ए एम मेट्रो में भी देख चुके हैं। अन्य कमांडो एक दम फिट और फाइन हैं जिन्हें देखकर आप भी फिट होने की कसम खा लेंगे।

डायरेक्शन और एक्शन को भुला नहीं सकते, शिवम नायर ऐसे पेचीदे प्लॉट्स बनाने के माहिर हैं। लगता है उन्होंने पहले इंटेलीजेंस में काम किया हुआ है। बेनज़ीर अली फिदा और दीपक किंग्रानी ने बहुत ही बारीकी से स्क्रिप्ट और स्क्रीन प्ले लिखा है। 

आप अगर स्पाई सीरीज, सस्पेंस , ड्रामा एक्शन और देशभक्ति को एक साथ एक जगह एक सिरीज़ में देखना चाहते हैं तो आप इस सीरीज को अभी देखना शुरू करें। Jio Hotstar पर सिरीज़ आ चुकी है। 
देर ना हो जाए कहीं देर न हो जाए।

– महेंद्र शर्मा