Shoharat ka Ghamand - 166 in Hindi Women Focused by shama parveen books and stories PDF | शोहरत का घमंड - 166

Featured Books
Categories
Share

शोहरत का घमंड - 166

आर्यन फ्रेश हो कर नाश्ता कर रहा होता है तभी उसके कमरे में आरू आती है और बोलती है, "भाई आप ये क्या कर रहे हैं ?????


तब आर्यन बोलता है, "अब क्या करा मेने बेटा "।


तब आरू बोलती है, "आप इस तरह छुप कर क्यों बैठ गए थे हम सब से "।


आर्यन कुछ भी नहीं बोलता है बस चुप रहता है।


तब आरू बोलती है, "क्या हुआ भाई आप चुप क्यों हो"।


तब आर्यन बोलता है, "मेरा छोड़ो अपना बताओ शादी की शॉपिंग शुरू की "।


तब आरू बोलती है, "नहीं.........


तब आर्यन बोलता है, "क्यों अभी तक तुमने शादी की शॉपिंग क्यों नहीं की "।


तब आरू बोलती है, "क्योंकि आप खो गए थे "।


ये सुनते ही आर्यन हंसने लगता है और बोलता है, "मैं कोई छोटा बच्चा थोड़े ही जो खो गया था"।


तब आरू बोलती है, "भाई अगर आप बुरा ना मानो तो एक बात बोलूं "।


तब आर्यन बोलता है, "बोलो बेटा क्या बोलना चाहती हो और मैं भला तुम्हारी बात का बुरा क्यों मानूंगा "।


तब आरू बोलती है, "आप भाभी को यहां पर क्यों नहीं ला रहे हैं, भाई वो बहुत ही अच्छी है "।


तब आर्यन बोलता है, "मगर मैं तो अच्छा नहीं हु "।


तब आरू बोलती है, "भाई आप भी बहुत ही अच्छे हैं, प्लीज आप भी भाभी के साथ अच्छे से रहिए जैसे हर हसबैंड वाइफ रहते हैं"।


तब आर्यन बोलता है, "तुम अपनी जिंदगी के बारे में सोचो कोई फालतू चीजों के बारे में नहीं समझी "।


तब आरूदोबारा कुछ बोलना चाहती है मगर आर्यन उसे चुप करा देता है।


उधर आलिया अपने कमरे में रो रही होती है तभी मीनू उसके कमरे में आती है और बोलती है, "क्या हुआ दीदी आर्यन का कुछ पता नहीं चला क्या ?????


तब आलिया बोलती है, "नहीं........


तब मीनू बोलती है, "उधर आर्यन का कुछ पता नहीं चल रहा है और इधर मम्मी ने मामा जी को बोल दिया है कि वो रिश्ता देख कर रखे ताकि वहां पर जल्दी से पहुंच कर आपकी शादी करवा दे "।


तब आलिया बोलती है, "मैं नहीं करुंगी किसी से भी शादी और वैसे भी मेरी शादी हो रखी है आर्यन से "।


तब मीनू बोलती है, "मगर मम्मी इस शादी को शादी मान ही नहीं रही है, आप एक बार आर्यन को ढूंढो और उससे बोलो कि मम्मी आपकी जबरदस्ती शादी करवा रही है, तब देखना वो जरूर कुछ करेगा क्योंकि वो आपसे बहुत प्यार करता है "।


तब आलिया बोलती है, "मगर वो मिले तब न "।


तब मीनू बोलती है, "हमारे पास ज्यादा टाइम भी नहीं है"।


तब आलिया बोलती है, "मे कही पर भी नहीं जाऊंगी यहां से और ना ही किसी से शादी करूंगी"।


तब मीनू बोलती है, "मैं भी नहीं चाहती कि आप किसी और से शादी करो "।


उधर आर्यन की मॉम आर्यन के कमरे में आती है और बोलती है, "देखो आर्यन तुमने हमारा बहुत ही मजाक बनाया है और हमारी इज्जत खराब की है मगर अब और नहीं, देखो मैने और तुम्हारे डैड ने ये सोचा है कि हम आरू के साथ साथ तुम्हारी भी शादी करवा दे नैना बिरला से, क्योंकि वो अभी भी तुमसे शादी करना चाहती है "।


आर्यन कुछ भी नहीं बोलता है। तब आर्यन की मॉम गुस्से में बोलती है, "कुछ पूछ रही हूं मैं, देखो इस बार मुझे कोई ड्रामा नहीं चाहिए और मैं नहीं चाहती कि इस बार तुम्हारी वजह से मेरी बेटी के साथ कुछ बुरा हो, इसलिए लोगों का मुंह बंद करने के लिए तुम्हे नैना बिरला से शादी करनी पड़ेगी, देखो अगर तुम अपनी बहन से प्यार करते हो तो ठीक है ये शादी कर लेना और अगर तुम अपनी बहन से प्यार नहीं करते हो तो फिर ठीक है होने दो उसके साथ बुरा, वैसे भी तुम्हे क्या फर्क पड़ता है "।


तब आर्यन बोलता है, "अच्छा ठीक है मैं शादी करने के लिए तैयार हूं और इस बार मैं कोई ड्रामा नहीं करूंगा " 


तब आर्यन की मॉम बोलती है, "हा तो इस बार कोई ड्रामा होना भी नहीं चाहिए "।


ये बोल कर आर्यन की मॉम वहां से चली जाती है।


अगला दिन..........

सुबह का वक्त.........


आलिया की मम्मी आलिया को बोलती है, "जल्दी से तैयार हो जाए हम अभी चल रहे हैं थोड़ी देर में"।


तब आलिया बोलती है, "मगर हम कहा जा रहे हैं मम्मी "।


तब आलिया की मम्मी बोलती है, "मामा जी के यहां"।


ये सुनते ही आलिया चौक जाती है और बोलती है, "मम्मी मुझे कही पर भी नहीं जाना है"।


तब आलिया की मम्मी बोलती है, "ज्यादा ड्रामे करने की जरूरत नहीं है चुप चाप उठो और तैयार हो जाओ समझी"।


ये बोल कर वो वहां से चली जाती है। आलिया बैठ कर कुछ सोचती है उसके बाद वो अरुण के पास कॉल करती है तब अरुण बोलता है कि आर्यन आ गया है। ये सुनते ही आलिया खुश हो जाती है और सोचने लगती है कि अब मैं कही पर भी नहीं जाऊंगी, मैं बस आर्यन के पास जाऊंगी और आर्यन मुझे कही पर भी जाने नहीं देंगे क्योंकि वो मुझसे बहुत प्यार करते हैं, हा ये बात अलग है कि वो मुझसे गुस्सा है मगर कोई बात नहीं मैं उन्हें मना लूंगी।


उसके बाद आलिया जल्दी से तैयार हो जाती है और अपनी मम्मी के पास जाती है और बोलती है, "मम्मी मुझे कुछ जरूरी काम है इसलिए मैं जा रही हूं थोड़ी देर में आ जाऊंगी"।


तब आलिया की मम्मी बोलती है, "कौन सा जरूरी काम है तुम्हे "।


तब आलिया बोलती है, "कुछ है न, मैं आपको आ कर बताती हूं"।


ये बोल कर आलिया जल्दी से वहां पर से चली जाती है। आलिया ऑटो में बैठ कर वहां से चली जाती है। आलिया ऑटो में बैठे बैठे आर्यन के बारे में सोचते रहती है कि अब वो हमेशा आर्यन के साथ रहेगी और कही पर भी नहीं जाएगी ।


थोड़ी देर बाद आलिया आर्यन के घर पहुंच जाती है। आर्यन नाश्ता करके उठ रहा होता है। तभी आलिया भागते हुए आती है और आर्यन के गले लग जाती है उसे इस तरह अचानक गला लगता देख सब चौक जाते हैं आर्यन खुद भी चौक जाता है...................