Saat fere Hum tere - Secound - 39 in Hindi Love Stories by RACHNA ROY books and stories PDF | सात फेरे हम तेरे - सेकेंड सीजन - भाग - ३९

Featured Books
Categories
Share

सात फेरे हम तेरे - सेकेंड सीजन - भाग - ३९

विक्की ने सोचा कि नैना अब इस दुनिया में नहीं है पर कहते हैं ना कि किसी के मरने की दुआ करो तो‌ उसे जिंदगी वापस मिल जाती है वैसे ही हुआ नैना के साथ, नैना अभी जिंदा तो थी जिंदगी और मौत के बीच झूल रही थी वो‌ शायद उसका जिन्दा रहने में कोई मकसद हो उस। खुदा का ।।नैना की हालत बहुत नाज़ुक थी उसे आई सी यू में रखा गया था।बहुत सारे आपरेशन होने के बाद शायद अब वो नहीं बच सकती है पर किसी ने उसके आत्मा की शांति की दुआ किया था वो वहीं दुआ शायद उसके जिंदगी वापस देने वाली थी पर क्या हुआ था नैना को वो क्यों इस हालत में पाई गई ।डाक्टर की टीम थी जो नैना को बचाने की कोशिश में लगीं हुई थी और उधर विक्की इन सब बातों से बेखबर था और शायद आज वो संजना को वो हक देने वाला था।सब सोने जाने लगें और विक्की भी बोला कि मुझे भी नींद आ रही है। माया ने कहा हां भाई तुम भी जाओ।सब जाकर सो गए।विक्की भी अपने कमरे में जाकर दरवाजा बंद कर दिया और फिर देखा तो संजना भी सो रही थी।विक्की ने कहा अरे बाबा संजू सो गई क्या?संजना ने कहा अरे बाबा नहीं।।विक्की बेड पे जाकर संजना के करीब जाकर संजना के बालों पर हाथ फेरने लगा और बोला कि संजू तू तेरे बाल बहुत ही खूबसूरत है।संजना ने कहा हां सच है, फिर विक्की ने संजना के माथे पर किस किया और फिर गालों पर और फिर होंठों को चूमने लगा और फिर संजना ने कहा अरे वाह एक साल हुआ नहीं।विक्की ने अपने हाथ संजना के मुंह पर रख दिया और फिर बोला देखो अब कोई बात नहीं मैं लाइट बंद करता हूं और फिर लाइट बंद करते ही दोनों में एक नोंक झोंक हुआ और होते-होते बस फिर दोनों एक दूसरे में समा गए।शायद संजना ये चाहती थी पर विक्की ने ये सिर्फ तभी किया जब उसे पता चला कि नैना उसे छोड़ कर चली गई इसलिए शायद उसने उसके हिस्से का प्यार तो नहीं पर संजू के साथ बचपन की दोस्ती का रिश्ता निभाने के लिए आज उसने सारी हदें पार कर दी।दूसरे दिन सुबह संजना के लिए सबकुछ बदला हुआ था और फिर विक्की ने उसे गले से लगा लिया और फिर बोला लव यू जान।।संजना ने कहा लव यू टू अब चलें।दोनों फेश् हो कर नीचे पहुंच गए नाश्ता करने बैठ गए।विक्की ने सबको बताया कि आज शाम को चाय के समय हम प्लान करेंगे कि कहां जाना है?

सब ने कहा हां ठीक है।।विक्की आफिस चला गया।उधर नैना को एक बार होश आ रहा था और फिर बेहोश हो जा रही थी।डाक्टर ने कहा नर्स जल्दी से ए पोजेटिव ब्लड चाहिए जल्दी।फिर नर्स ने फोन करके ब्लड मंगवाया और फिर नैना को ब्लड चढ़ने लगा।डाक्टर ने कहा भगवान है ये आज पता चला इस लड़की ने वो कमाल दिखाया वो रेस्पॉन्स कर रही है और फिर दवा और दुआ काम कर रहा है। देखो इस लड़की ने वो लड़ाई लड़कर वापस आई है किस हालत में इसका भाई लाया था आज उसके घर एक फोन कर देना।नर्स ने कहा हां ठीक है और फिर वो लड़की कुछ बोल रही है और फिर उसका चेहरा तो बुरी तरह से झुलस चुका है।डाक्टर ने कहा मारने वाले से ज्यादा बचाने वाला ज्यादा बड़ा होता है।नर्स ने कहा हां डाक्टर पर जब उसको होश आएगा तो उसे उसका चेहरा वापस नहीं मिलेगा है ना?डाक्टर ने कहा हां वो बाद में देखा जाएगा।

फिर नर्स ने नैना के घर फोन किया तो अपर्णा मासी ने फोन उठाया और जब पता चला कि नैना ठीक हो रही है।अपर्णा मासी ने कहा हां ठीक है हम आएंगे।

फिर जैसे ही अभय आया तो अपर्णा ने सब कुछ बताया तो दोनों ही अस्पताल पहुंच गए।डाक्टर ने कहा देखो ये तो कमाल हो गया नैना अब ख़तरे से बाहर है पर वो अभी तक बेहोश है उम्मीद है कि जल्द ही होश में आ जाएगी पर एक बात का डर है कि जब उसको पता चलेगा कि उसका एक तरफ का पुरा शरीर जल गया है तो पता नहीं कैसे रिएक्ट करेंगी, और फिर उसका चेहरे का आधा भाग भी जल चुका है।अभय ने कहा हां मुझे भी डर है इस बात का पर वो तो बाद में देखा जाएगा।डाक्टर ने कहा क्या आप लोगों ने पुलिस को बताया कि ये सब कुछ हुआ।अभय ने कहा हां सर हमने पुलिस को बताया था पर आप जानते हैं यहां के लोकल पुलिस कितनी बेपरवाह और करप्ट है।।डाक्टर ने कहा हां वो तो है। अच्छा मै नैना का मेडीसीन चेंज कर रहा हूं तो आप जल्दी से ले आईए।अपर्णा ने कहा अच्छा डाक्टर साहब ये होश में क्यों नहीं आ रही है?डाक्टर ने कहा अभी तक सदमे में हैं और दर्द भी हो रहा है गहरे जख्म होने की वजह से एंटीबायोटिक दवाएं दी जा रही है इस वजह से बेहोशी में है पर उसका दिमाग काम कर रहा है ये गुड न्यूज है वरना इस समय ज्यादातर मरीज़ कोमा में चले जाते हैं।।डाक्टर द्वारा लिखी दवाईयां लेने अभय निकल गए थे।डाक्टर ने कहा अच्छा जब नैना यहां लाई गई थी तो उसके हाथ में फोन था और फिर हमने रख दिया लेकिन उसमें बार बार फोन आ रहा है तो आप देख लीजिए।अपर्णा के हाथों में नैना का फोन डाक्टर ने दिया और वहां से चले गए।अपर्णा ने देखा कि बहुत सारे मिस काल है।पर सोचा कि अब क्या फायदा करके!पर तभी नैना का फोन बजा और फिर देखा तो "साहिल होम "लिखा था।।तो अपर्णा ने फोन उठाया और फिर बोली हेलो! उधर से आवाज आई हेलो नैना कैसी है? अपर्णा ने कहा नैना आई सी यू में है मौत से लड़ रही हैं।उधर से आवाज आई हां मैं जानती हूं और फिर मेरा साहिल तो चला गया आज वो अगर नैना को न बचाता और अस्पताल न पहुंचाता तो आज नैना जिन्दा नहीं होती।अपर्णा ने कहा आप कौन बोल रही है? उधर से आवाज आई मैं साहिल की बुआ,इस उम्र में बेटे को खोने का ग़म क्या होता है सबकुछ जल का राख हो गया।।फिर बुआ ने फोन रख दिया। इधर अपर्णा भी बहुत दुखी हो गई थी कुछ देर बाद अभय दवा लेकर आ गए और फिर नर्स को दे दिया।अभय ने कहा मम्मी अब चलो।गाड़ी में आते समय अपर्णा ने सारी बात बताई।अभय ने सुनकर कहा ओह बहुत बुरा हुआ पर क्या हुआ था? कैसे हुआ था? ये सब तो नैना बता सकती है पर कितना समय निकल गया है लगभग तीन महीने हो गए।अभय और अपर्णा घर वापस आ गए और फिर दोनों ही इस बात से बेखबर थे कि आखिर नैना के साथ हुआ क्या था?

उधर विक्की अपने परिवार में बहुत ही व्यस्त हो गए थे क्योंकि माया के बेटे का अन्नप्राशन संस्कार होने वाला था सब लोग कुछ महीनों तक विक्रम सिंह शेखावत के पास ही रह गए क्योंकि सागर के बेटे का अन्नप्राशन था और साथ में संजना भी मां बनने वाली थी तो उसकी देखभाल और एक परिवार का साथ होना कितना भाग्य की बात होती है क्योंकि संजना तो अनाथ थी।।विक्की ने वो सारी खुशियां दे दिया जिसके हक था पर शायद नैना का हक था पर नैना को एक दुःख के सिवा मिला क्या था?सपना और अमन अपने बेटी को लेकर कनाडा चले गए हमेशा के लिए।।विक्की भी बहुत खुश था क्योंकि उसे जो चाहिए था वो मिला पर देर से।। हमें उन सब की अहमियत का पता तब चलता है जब वो हमारे पास नहीं होता है और हम तरसते रहते हैं।

आप पुरे बंगले में भीड़ लगी है विक्की के लाडले भांजे की खीर खिलाई रस्म शुरू हो गया थाविक्की के गोद में उसका लाडला भांजा बैठ कर खेल रहा है और फिर विक्की ने खीर खिलाया और फिर सबने मिलकर तालियों से खुशी जाहिर किया।सबने बच्चे को कुछ न कुछ गिफ्ट्स देने लगें थे।सारा भी खुश थी ।फिर सब तरह तरह के पकवान खा रहे थे।अनिक भी संजना के साथ बात करने में व्यस्त था।लग रहा था कि सारी खुशियां वापस आ गई है विक्की के बंगले में।।क्या इतनी खुशियां रास आएगी विक्की को।।क्या काले बादल हट जाएंगे विक्की के जिंदगी से।ये सब जानने के लिए अगला अध्याय जरूर पढ़ें।क्र

मशः