आलिया के मना करने पर आर्यन बहुत ही गुस्सा होता है और बोलता है, "स्वीट हार्ट सीधे तरीके से आ रही हो या फिर मैं अपना तरीका अपनाऊ"।
तब आलिया बोलती है, "तुम क्यों कर रहे हो मेरे साथ ऐसा, क्यों मुझे चेन से जीने नहीं दे रहे हो "।
तब आर्यन बोलता है, "स्वीट हार्ट मैने क्या कर दिया है तुम्हारे साथ, मैं तो बस प्यार से तुम्हे चलने को कह रहा हूं और वैसे भी मैं कोई गलत काम थोड़े ही करने को बोल रहा हूं तुम्हे, और तुम मेरी बीवी हो तो मेरे साथ ही रहोगी न, चलो अब जिद मत करो और चुप चाप आ जाओ "।
आलिया गुस्से में कॉल काट देती है। आर्यन अपनी कार के पास खड़ा रहता है ।
आलिया अपनी मम्मी के पास आती है और बोलती है, "मम्मी मैं होटल जा रही हूं कुछ जरूरी काम है"।
ये सुनते ही आलिया की मम्मी गुस्सा करने लगती है और बोलती है, "नहीं नहीं तुम अब कही पर भी नहीं जाओगी , वैसे भी तुम्हारी तबियत ठीक नहीं है"।
तब आलिया बोलती है, "मम्मी समझो न जरूरी काम है, और बस आज लास्ट है इसके बाद नहीं जाऊंगी पक्का"।
तब उसकी मम्मी बोलती है, "तुम बहुत जिद्दी हो गई हो, अच्छा ठीक है अपना ख्याल रखना समझी और मुझे कॉल कर देना पहुंच कर "।
उसके बाद आलिया चली जाती है। आलिया नीचे आ कर देखती है कि आर्यन अपनी कार के पास खड़ा रहता है। आलिया को देख कर उसके चेहरे पर मुस्कान आ जाती है और अपनी कार का दरवाजा खोलता है और आलिया चुप चाप आ कर कार में बैठ जाती है। आर्यन भी कार में आ कर बैठ जाता है और कार स्टार्ट कर देता है।
आलिया चुप चाप कार में बैठी रहती है। आर्यन उसकी तरफ देखते रहता है और बोलता है, "क्या हुआ स्वीट हार्ट तुम चुप चाप क्यों बैठी हो"।
आलिया कुछ भी नहीं बोलती है बस चुप चाप विंडो के बाहर देखती रहती हो।
तब आर्यन बोलता है, "स्वीट हार्ट तुम्हारे सामने तुम्हारा इतना हैंडसम हसबैंड बैठा देता है और तुम उसे देखने की बजाय बाहर किसे देख रही हो"।
तब आलिया बोलती है, "तुम मेरे कुछ भी नहीं हो "।
तब आर्यन बोलता है, "स्वीट हार्ट मैं ही तुम्हारा सब कुछ हो"।
तब आलिया बोलती है, "तुम्हे बिल्कुल भी शर्म नहीं आती है इस तरह मुझे परेशान करने में "।
तब आर्यन बोलता है, "मेरा तो हक है तुम्हे परेशान करने का "।
आलिया कुछ भी नहीं बोलती है अब बस चुप हो कर बैठ जाती है।
थोड़ी देर बाद आर्यन का फॉर्म हाउस आ जाता है और वो अपनी कार से उतरता है और आलिया को गोद में उठा लेता है जिससे आलिया की आँखें बड़ी हो जाती हैं और वो बोलती है, "ये क्या बदतमीजी है आर्यन , छोड़ो मुझे"।
तब आर्यन बोलता है, "स्वीट हार्ट तुम्हारी तबियत ठीक नहीं है इसलिए तुम मेरी गोद में ही चलो "।
आलिया मजबूर होती है और कुछ कर भी नहीं सकती है इसलिए चुप चाप रहती है।
आर्यन उसे अपने कमरे ले जा कर बेड पर बैठा देता है और बोलता है, "क्या खाना है स्वीट हार्ट ????
तब आलिया बोलती है, "कुछ भी नहीं "।
तब आर्यन बोलता है, "गुस्सा मत करो न और बताओ कि क्या खाना है"।
तब आलिया बोलती है, "कुछ भी नहीं खाना है "।
तब आर्यन बोलता है, "मुझे गुस्सा क्यों दिला रही हो"।
तब आलिया बोलती है, "मैं तुम्हे गुस्सा क्यों दिलाऊंगी"।
तब आर्यन बोलता है, "जल्दी बताओ क्या खाना है ????
तब आलिया बोलती है, "जो तुम्हारा मन करे वो ले आओ "।
तब आर्यन बोलता है, "तुम मेरी पसंद का खाना खाओगी"।
तब आलिया बोलती है, "जब से तुमसे मिली हूँ तब से मैने अपनी पसंद का किया ही क्या है, सब कुछ तो तुम्हारी ही पसंद का करती हूं"।
तब आर्यन बोलता है, "ये बात प्यार से भी तो बोल सकती हो स्वीट हार्ट "।
उसके बाद आर्यन खाने के कॉल करता है और थोड़ी देर बाद नोकर कमरे में खाना ले कर आ जाते हैं।
आर्यन आलिया के साथ बैठ जाता है और बोलता आर्यन बोलता है, "स्वीट हार्ट आज तुम मुझे अपने हाथों से खाना खिलाओ"।
उसके बाद आलिया आर्यन को अपने हाथों से खाना खिलाने लगती हैं। आर्यन आलिया के हाथों से खाना खा रहा होता है और आलिया को देख रहा होता है जो आलिया को बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता है।
थोड़ी देर बाद दोनों का खाना हो जाता है आलिया जा कर बालकनी में खड़ी हो जाती है और आसमान की तरफ देखने लगती है। तभी पीछे से आर्यन आता है और आलिया को गले लगा लेता है जिससे आलिया की धड़कने बढ़ जाती है...............