Saat fere Hum tere - Secound - 37 in Hindi Love Stories by RACHNA ROY books and stories PDF | सात फेरे हम तेरे - सेकेंड सीजन - भाग - ३७

Featured Books
Categories
Share

सात फेरे हम तेरे - सेकेंड सीजन - भाग - ३७

यूरोप की हसीन वादियों में आपका स्वागत है संजू ये बात विक्की ने कहा और फिर हंस कर संजना ने भी कुछ ऐसा कहा कि सुनने वाले के होश उड़ जाएं पर विक्की तो ठहरा फौजी भाई उसे तो रोमांस करना भी नहीं आता है रौब दार व्यक्ति हैं वो।                                                 
संजना ने कहा हां, हां ठीक है पहले होटल में चले।फिर कुछ देर बाद दोनों हनीमून कपल्स होटल में पहुंच गए।होटल तो ठीक ठाक ही था क्योंकि ये तो गिफ्ट मिला था है ना?विक्की रूम में पहुंच कर क्यों संजू होटल पसंद आया?संजना ने एक धीमी आहें भर कर कहा अरे बाबा अच्छा है।विक्की ने कहा चलो फिर फ्रेश होकर कुछ ख़ाना खा लें।फिर दोनों ही तैयार हो कर नीचे पहुंच गए संजना ने इशारे से कहा कि ओपन में चले जहां पर पहले से ही कुछ भारतीय लोगों का जमाव था। संजना को अच्छा लग रहा था फिर दोनों एक दूसरे के करीब बैठ गए।विक्की ने कहा अरे वाह नयी नवेली दुल्हन हो पर ऐसा लग नहीं रहा है माथे पर कोई बिंदी नहीं और ना ही सिन्दूर लगाया है और ना ही चुड़ियों की खनखनाहट है।संजना ने कहा अरे बाबा ये सब मुझे पसंद नहीं है तुम तो जानते हो यार!विक्की ने कहा हां, हां "बताया था तुमने"मैं ही भुल गया था।संजना ने कहा अब खाना खा लें।फिर दोनों खाना खाने लगे और फिर विक्की सोचने लगा नैना को भी तो ये सब पसंद नहीं था पर वो मेरे लिए करती थी।।संजना ने कहा अरे अब क्या सोचने लगे।विक्की ने कहा ना जी ना ।।फिर दोनों खाना खाने के बाद वापस होटल आकर कुछ देर सो गए।फिर शाम को चाय के साथ घर में फोन करके सबको बताया कि "सबको मिस कर" रहे हैं आप सब आ जाते हनीमून मनाने का मजा कुछ और होता ये विक्की कहते हुए हंसने लगा।फिर दोनों तैयार हो कर निकल गए इधर उधर घुमने और फिर विक्की ने थोड़ी बहुत शापिंग भी करा दिया संजना को।।
फिर दोनों होटल में पहुंच गए और फिर दोनों ही सुस्त हो गए थे । संजना ने कहा मुझे भुख नहीं है चलो अब।विक्की ने कहा हां ठीक है चलो फिर। दोनों ही बेड पर एक दुसरे को देखते हुए बोलें कि देखो मैं तुम्हें कुछ बताना चाहता हूं।संजना ने कहा हां बताओ ना!!विक्की ने कहा देखो सब कुछ इतना जल्दी हो गया कि पता नहीं चल पाया पर मुझे कुछ समय लगेगा मैं तुम्हें बचपन से जानता हूं तो तुम मेरी सबसे अच्छी दोस्त हो और फिर अब अचानक से मेरी बीवी बन गई तो तुम समझ सकती हो की मैं क्या महसूस कर रहा हूं।संजना ने कहा हां मैं समझ सकती हुं और फिर चौदह साल पहले ही सब कुछ खत्म हो गया था हमारे बीच और मैं भी चली गई थी पर फिर एक बार मुझे यहां बुलाया गया और मैं आ गई क्योंकि दादू ने मुझे कसम दे दिया था।।विक्की ने कहा हां मैं सब जानता हूं मैं अपनी हद जानता हूं मैं जब तक खुद को ये समझा न दूं कि तुम अब मेरी पत्नी हो। और फिर हम दोस्त हमेशा रहेंगे।संजना ने हंसते हुए कहा कि फिर ये हनीमून किस लिए? क्या है उस नैना में जो मुझ में नहीं है।।
विक्की ने कहा प्लीज़ संजू मुझे ग़लत मत समझो।संजना ने कहा ओके गुड नाईट कह कर सो गई।विक्की ने कहा क्या मैंने कुछ ग़लत कह दिया?अब क्या होगा संजना मुझे छोड़ देंगी?फिर विक्की पुरी रात करवटें बदलते हुए सो गया।दूसरे दिन संजना चुपचाप बैठी रही और उसने कुछ भी नहीं कहां?विक्की ने बोला अरे संजू चलो अब।संजना ने कहा नहीं विक्की तुम जाओ मेरा मन नहीं है।विक्की ने संजना को जोर से पकड़ कर अपनी तरफ खींचा और फिर बोला क्या हुआ यार अब चलो भी।संजना ने कहा हां ठीक है फिर दोनों निकल गए और फिर विक्की ने एक गाड़ी बुक कर लिया और फिर दोनों निकल पड़े।संजना एक दम चुप सी हो गई थी उसे अन्दर ही अन्दर ये बात खाएं जा रही थी।विक्की ने संजना की तरफ देखा और फिर बोला अरे बाबा अब तो हंस दो।संजना ने कहा हां पर मुझे तो लगता है तुम्हें कोई फर्क नहीं पड़ता मैं हंसु यहां नहीं।विक्की ने कहा एक मौका दो मुझे अब चलो मैं एक साल मांग रहा हूं।संजना ने कहा क्या पता मै अगर मर जाऊं। विक्की ने गुस्से में आकर कहा देखो अब कहा फिर कभी मत कहना ओके।संजना हंसने लगी।
क्या नजारा है यहां पर मजा आने वाला है।फिर दोनों एक दूसरे का हाथ पकड़ कर दौड़ने लगे और फिर दोनों ही हंसने लगे और वहां का नजारा देखने लायक था हर जगह जोड़ों में थे सब और फिर कोई गले से लगाया, कोई किस करते हुए कोई रेत के अन्दर बैठे हुए थे।संजना को यह सब बहुत ही अच्छा लग रहा था कुछ देर बाद एक मजनू सा गाइड आ गया और फिर एक माइक लेकर बोलना शुरू किया।
शादी की योजना के तनाव के साथ, यह वास्तव में क्या मायने रखता है पर ध्यान केंद्रित करने का समय है - अपने नए जीवनसाथी के साथ निर्बाध अकेले समय का आनंद लेना। ऐसा करने के लिए सबसे अच्छे, सबसे भावुक स्थानों में से एक यूरोप है।
लंबे समय से एक रोमांटिक हनीमून डेस्टिनेशन के रूप में जाना जाने वाला, यूरोप के सबसे अच्छे देश नवविवाहितों के लिए एक विशेष आकर्षण प्रदान करते हैं। चाहे वह उनकी घुमावदार पत्थरों वाली सड़कें हों, नरम रेतीले समुद्र तट हों, चर्च की घंटियाँ हों, या ऐतिहासिक शहर हों, यूरोप के सबसे स्वप्निल हनीमून शहरों के माध्यम से हाथ पकड़ने के लिए बहुत कुछ कहा जा सकता है।
यूरोप में सबसे अच्छे हनीमून स्थलों की हमारी सूची के साथ अपने नए जीवन का जश्न मनाने के लिए सबसे रोमांटिक स्थान है ये।।सुनने वाले सभी खुश हो कर ताली बजाने लगे।विक्की और संजना ने भी ताली बजा दिया।
फिर वहां पर दोनों शुकून से घंटों एक दूसरे के साथ बैठें रहें और झगड़ते रहें कि किसने कितना गलती किया था बचपन से लेकर जवानी तक।विक्की ने कहा हां तो अब क्या बुढ़ा हो गया हुं मैं।संजना ने हंसते हुए कहा अरे हां तभी तो वो सब  बोले सिरियस हो कर ये कह कर संजना हंसने लगी।विक्की ने कहा अरे भुट्टे खाओगी?संजना ने कहा हां बिल्कुल।फिर दोनों एक ही भुट्टे पर हक़ जता कर खाने लगे और फिर तू,तू, मैं, मैं करते रहे।फिर कुछ देर बाद दोनों ही वहां से वापस जाने का फैसला किया और फिर दोनों होटल में वापस आ गए और फिर दोनों ही एक-दूसरे को देखते हुए एक साथ लेट गए।और विक्की ने किस करने के लिए आगे बढ़ गया और फिर विक्की का फोन बजा तो विक्की उठ बैठा और फिर फोन ले लिया तो देखा अनिक का फोन आया था और अनिक ने ऐसा कुछ कहा जिसे सुनकर विक्की के पैरों तले जमीन खसक गई और फिर बोला ओह माई गॉड।।
आखिर ऐसा क्या सुना विक्की ने जो वो वापस जाने का फैसला किया?ऐसे ही कुछ घटनाओं के चलते हमें कुछ फैसले करने पड़ते हैं जिससे शायद किसी को चोट पहुंचे दर्द हो पर क्या करें इन्सान के वश में कहां कुछ होता है?जो होता है वो तकदीर में लिखा होता है।क्रमशः