Saat fere Hum tere - Secound - 36 in Hindi Love Stories by RACHNA ROY books and stories PDF | सात फेरे हम तेरे - सेकेंड सीजन - भाग - ३६

Featured Books
Categories
Share

सात फेरे हम तेरे - सेकेंड सीजन - भाग - ३६

विक्की वहां से अनिक को खींच कर स्टडी रूम में लेकर दरवाजा बंद कर दिया और फिर बोला अरे ये सब क्या बोल रहा है तूं?अनिक ने कहा हां, मेरे भाई मैं हर एक बात सच बोल रहा हूं तुम बात को मानो या ना मानो!विक्की ने कहा ओह माई गॉड ये क्या खेल खेला भगवान ने, तेरी आंखों का धोखा तो नहीं?अनिक ने कहा अरे बाबा बिल्कुल नहीं।पर मुझे कहना पड़ा कि वो नैना ही थी।विक्की ने अपने आप को तकलीफ़ देने के लिए अपना हाथ शीशे पर मार दिया।अनिक ने कहा "पागल मत बन"ये क्या किया तूने।चल मैं पट्टी करता हूं ये कहते हुए अनिक ने अलमारी में से फास्ट ऐड बाक्सा निकाला और फिर विक्की के खून से लथपथ हाथों पर मरहम पट्टी बांध दिया और फिर बोला देख दोस्त अब तु चाह कर भी कुछ नहीं कर सकता है तेरे रास्ते बदल गए हैं। तुम अब अपने कमरे में जाकर संजना के साथ एक नयी जिंदगी की शुरुआत करो।विक्की ने कहा हां शायद तू ठीक कह रहा है संजना मैंने शादी की है उसे मैं कैसे छोड़ सकता हूं। मैं जा रहा हुं ये कहते हुए विक्की स्टडी रूम में से निकल कर अपने कमरे में जाकर देखा तो संजना सो चुकी थी और फिर विक्की ने धीरे से दरवाजा बंद किया और फिर खुद भी सो गया।
दूसरे दिन सुबह सब लोग उठ गए पर क्या बात है नयी दुल्हन नहीं उठीं ?माया ने कहा चलो अब मैं ही उनको जगाने जाती हुं सारा भी साथ हो ली।फिर विक्की के रूम के बाहर ही माया दरवाजा नोक किया और फिर संजना ने दरवाजा खोला और फिर बोली गुड मॉर्निंग दी।माया ने हंसते हुए कहा कि हां,गुड मॉर्निंग।कल नींद आ गई थी?संजना ने कहा हां बिल्कुल।वो देखिए आपका भाई सो रहा है।माया ने कहा हां वो तो दिख रहा है पर कोई हलचल नहीं है।संजना ने कहा मैं तो नहाने जा रही हुं ये कहते हुए चली गई।माया और सारा ने विक्की को जगाया और फिर विक्की भी उठ गया और फिर बोला अरे भाई तुम लोग यहां??सारा ने कहा क्या भाई सब नाश्ते पर इन्तजार कर रहे हैं।विक्की ने कहा हां बस दो मिनट में आया।।फिर माया और सारा दोनों चलें गए।और कुछ देर बाद ही संजना नहाकर आ गई।विक्की ने जैसे ही देखा तो उसे नैना दिखाई दी विक्की ने सोचा आंखों का धोखा होगा और वो बिना कुछ बोले ही बाथरूम में जाने लगा पर जैसे ही संजना ने कहा अरे बाबा मेरे ब्लाउज का धागा कौन बांधेगा?विक्की ने कहा हां ठीक है कहते हुए संजना के सामने गया तो फिर देखा कि नैना ही थी और विक्की ने संजना को नैना समझ कर गले से लगा लिया और फिर उसे किस करने लगा और फिर संजना ने कहा अरे बाबा तुम भी ना अब जाओ नहाने मै चली।विक्की खुद को सम्हाल कर अपनी आंख खोला तो देखा कि संजना थीं और वो हंस रही थी।विक्की बाथरूम में जाकर सोचने लगा कि ये क्या हो रहा है मुझे मैं तो पागल हो रहा हुं नैना क्यों मुझे दिख रही हैं, संजना को मैं धोखा नहीं दे सकता हूं अब क्या करूं मैं।अनिक ने जो कुछ भी कहा क्या सब कुछ सच है?जो भी हो मैं संजू के साथ कुछ ग़लत नहीं कर सकता हूं।फिर विक्की तैयार हो कर नीचे नाश्ता करने पहुंच गया और सबको बोला गुड मॉर्निंग।सागर ने कहा हां साले साहब शादी के दूसरे दिन  "इतना लेट किस लिए" हां? विक्की ने कहा क्या जीजू आप भी,अब तो मैं भी उसी राह पर चल पड़ा हुं जहां पर आप लोग भी हैं।बिमल और अतुल ने कहा मुझे तो बस युही जिंदगी बिताने का मन है।सब लोग ये सुनकर हंसने लगे। दादी मां ने कहा अरे बच्चों अभी ऐसा लग रहा है लेकिन उम्र बढ़ती जाएगी तो लगेगा कि बहुत गलती हो गई।सपना ने कहा नहीं ,नहीं ऐसा बिल्कुल नहीं है मैं तो कभी नहीं कहुगी की शादी कर लो।अमन ने कहा डार्लिंग आज तो ऐसे ही कुछ कहोगी मैं जानता था।सागर की मम्मी ने कहा देखो हमलोग तो उमर के इस पड़ाव में जाकर लगता है कि एक दुसरे के बिना अधूरे हैं।पच्चीस साल पुरे होने वाले हैं तो मैं कहुगी की सबको शादी करनी चाहिए।माया ने कहा हां इस बात पर तालियां।।सारा ने कहा मैं कभी भी भाई को छोड़ कर नहीं जाऊंगी।संजना ने कहा हां ठीक कहा तुमने।विक्की ने कहा नहीं ऐसा मत बोलो अगर सारा की शादी करने की इच्छा हुई तो मैं जरूर पुरी करुंगा।फिर सब नाश्ता करने लगे और फिर सागर ने कहा विक्की ये लो तुम्हारा गिफ्ट।विक्की ने कहा अरे बाबा अब क्या हुआ? जीजू।।माया ने कहा हां ये हनीमून की टिकट बुक करवाया है और फिर होटल भी।संजना ने कहा अरे दीदी इसकी क्या जरूरत थी अभी तो हम सब साथ जा सकतें हैं।माया ने कहा हां ठीक है पर अभी तुम दोनों जाओ।कल रात की टिकट है।यूरोप की सुंदरता देख कर आओ।सब हंसने लगे और फिर अनिक ने कहा हां विक्की तुम और संजना जाओ जरूर।विक्की अनिक को देखने लगा और फिर बोला हां ठीक है संजू पैकिंग कर लो।संजना ने कहा विक्कू हां ठीक है। और फिर संजना का फोन आया तो वो बात करने चली गई।फिर सब आपस में बात करते हुए अनिक ने सबके सामने नैना की बात कही।सब लोग सुनकर सुन्न पड़ गए।माया ने कहा विक्की देख उसे कभी अब यहां मत बुलाना हां।।विक्की ने कहा हां दीदी मैं कुछ भी ऐसा नहीं करूंगा जिससे संजना को तकलीफ़ हो।सागर ने कहा हां ठीक कहा तुमने पर क्या सच में नैना यहां आएंगी?विक्की ने कहा नहीं नहीं ऐसा नहीं हो सकता है वो कभी भी नहीं आएगी।संजना ने कहा कौन नहीं आएगी?विक्की ने कहा अरे बाबा कोई नहीं!संजना ने कहा हां ठीक है पर मुझे कुछ सुनाई दिया था।विक्की ने कहा अरे बाबा तुम भी ना कुछ तो बात है सोच रही हो ?सब हंसने लगे और फिर विक्की ने कहा चलो शापिंग करने चले अब हनीमून पर सलवार सूट पहनोगी क्या?संजना ने कहा ओह माई गॉड विक्की तुम भी ना सबके सामने कुछ भी बोल देते हो।विक्की ने कहा हां ठीक है चलो अब।फिर दोनों निकल गए।कार में जाते समय संजना ने कहा यार! विक्की सच में हम हनीमून पर जा रहें हैं?विक्की ने कहा हां जाना तो पड़ेगा तुम्हारा हक है।संजना ने कहा ओह तो हक है इसलिए जा रहें हो?दिल से इच्छा नहीं है।।विक्की ने कहा क्या यार! मुझे थोड़ा समय लगेगा हां।।संजना ने कहा हम्ममम!फिर दोनों शापिंग मॉल में पहुंच गए। विक्की ने कुछ वेस्टर्न डै्स खरीद दिया। संजना ने कहा विक्की मैं कभी इतने-इतने छोटे कपड़े नहीं पहने थे।विक्की ने कहा हां पर अब पहनोगी नो कमेंट।।संजना हंसने लगी ।फिर दोनों वापस आ गए और फिर सारा ने कहा भाई आप कब तक वापस आओगे?विक्की ने हंसते हुए कहा "मेरी बहन "जल्दी ही आ जाऊंगा ओके।माया ने कहा अरे सारा भाई जा रहा है पर हम सब तुम्हारे साथ है खुब इन्जाय करेंगे तुम्हारे जीजू ने कहा है।सारा ने खुशी के मारे कहा सच में दीं।माया ने कहा हां, बिल्कुल सच।सारा ने कहा बस भाई फिर ठीक है तुम लोग खुब इन्जाय करना हां।विक्की ने सारे पैकेट संजना के हाथों में देते हुए कहा ये लो तुम्हारा गिफ्ट और पैकिंग कर लो।संजना भी चली गई और फिर सारा पैकिंग कर लिया।अतुल बिमल ने कहा दोस्त हम दोनों अनिक के साथ उसके फार्म हाउस जा रहे हैं।विक्की ने कहा ओके ठीक है चलो बाद में मिलते हैं।विक्की भी अपने कमरे में चला गया और पैकिंग शुरू कर दिया उसे बार बार ऐसा लग रहा था कि कुछ ग़लत होने वाला है नैना यहां आ गई तो मैं खुद को कैसे सम्हाल पाऊंगा।हे भगवान कुछ ग़लत नहीं होगा ना।इसी तरह विक्की और संजना हनीमून के लिए निकल गए और फिर एक ऐसी कयामत आ गई कि अब सबकी जिंदगी बदलने वाली थी पर क्या होने वाला था इनके साथ।।जानने के लिए अगला अध्याय जरूर पढ़ें।क्रमशः