विक्की और संजना की शादी आज है और और का एक साथ हल्दी भी होने जा रहा है।सारी लेडिज पीले रंग का साड़ी,सूट, गाऊन, लहंगा पहन कर सब एक साथ पहुंच गए और इधर विक्की के साथ बाकी सब ने पीले रंग का कुर्ता पायजामा पहना था।सब हंसी मज़ाक कर रहे थे।
डिजे में शादी वाले गाना बज रहे थे।आखिर विक्की ने अपने दिल को समझा दिया कि वो अब नैना के लिए नहीं बल्कि संजना के लिए धड़कने के लिए मजबूर हो जाएगा।फिर सारा, सपना सब डांस करने लगी।विक्की भी खुब डांस करने लगे और साथ में संजना को भी खिंच लिया और फिर दोनों ही डांस करने लगे।अब बारी थी सागर और माया की पर माया ने पापा,चाचू चाची दादी मां और मम्मी को भी स्टेज पर बुला लिया और फिर सब मिलकर एक जोरदार प्रदर्शन किया।सारे मेहमान और विक्की के फौजी भाई भी ताली बजाते नहीं थके।
माया ने कहा हां अब चलो जल्दी से हल्दी की रस्म पुरी कर लो।दोनों की एक अनोखी शादी थी क्योंकि संजना का कोई नहीं था तो दोनों एक साथ ही खड़े थे और सब उनके चहरे पर हल्दी लगा कर बधाई दे रहे थे।फिर विक्की ने चुपके से संजू को हल्दी लगा दिया। और फिर संजना ने भी हल्दी विक्की के गाल पर लगा दिया।।दोनों ही एक-दूसरे को देख कर हंस रहे थे और फिर इसके बाद दोनों अपने अपने कमरे में जाकर नहाने लगें।विक्की नहाने के बाद कुर्ता पायजामा पहना जो माया ने पहले से ही उसके कमरे में रख दिया था।विक्की तैयार हो कर नीचे पहुंच गए। और फिर बोला माया दी भुख लगी है।माया ने कहा हां, "मेरे भाई फल और मिठाई खा लो"।विक्की ने कहा अरे बाबा दी, ये सब खाना होगा?सागर ने कहा और क्या साले साहब! शादी के लड्डू आवश्यक है ख़ाना तो ये सब पड़ेगा खाना,विक्की ने कहा हां ठीक है मैं ये सब का लूंगा।माया ने फल और मिठाई, जूस लेकर दे दिया।विक्की के नाक में कचौड़ी सब्जी की खुशबू आने लगी और फिर बोला हे भगवान!बिमल अतुल दिखा दिखा कर खा रहे हो कैसे दोस्त हो ? तुम लोग।ये बात सुनकर सब हंसने लगे।विक्की ने कहा हां, हां हंस लो सब।पर संजू कहां गई?सपना ने कहा अरे बाबा अब ये चहेरा शाम को ही देख सकते हैं।विक्की ने कहा हां ऐसे ही कुछ भी।।माया ने कहा हां भाई ऐसा ही है।फिर सब नाश्ता करने लगे और विक्की बिचारा फल और मिठाई खा कर सोने चला गया।चार बजे पार्लर वाली आ गई थी और उसे संजना के रूम में ले जाकर सारा ने कहा भाभी के बाद मुझे भी सजाना होगा।संजना ने कहा हां सारा जरूर। फिर सारा वहां से चली गई।माया कुछ देर बाद संजना के रूम में पहुंच गई और देखा तो संजना पुरी तरह से तैयार हो गई थी।माया ने कहा नज़र ना लगे कहते हुए उसने संजना के गले में काला टीका कर दिया।संजना ने कहा थैंक यू दीं।तभी सारा भी आ गई और फिर बोली मुझे भी तैयार कर दो।पार्लर वाली ने कहा हां आओ यहां बैठो फिर सारा को भी मेकअप करने लगी।माया ने कहा आओ संजना नीचे चलों।फिर माया ने संजना को पकड़ कर नीचे ले गई।जहां मंडप सजा हुआ था वहां जाकर बैठ गई संजना।पंडित जी ने अपनी कायृ विधि शुरु कर दिया और फिर दुल्हे को बुलाया गया।कुछ देर बाद दुल्हा बना विक्की और साथ में उसके सारे दोस्त पहुंच गए और सब हंसी मज़ाक करने लगे।विक्की और संजना स्टेज पर पहुंच गए और फिर जय माल की रस्म शुरू हो गई विक्की और संजना ने एक दूसरे को माला पहना दिया और फिर सब ताली बजाकर खुशी जाहिर किया।फिर अग्नि के समाने सात फेरे और सात वचन निभाने के बाद विक्रम सिंह शेखावत ने संजना का मांग भर दिया जो विक्रम सिंह शेखावत कभी किसी और को यह वादा किया था किसी और को सपने पुरे करने की ठानी थी आज वो विक्की ने संजना का मांग सिन्दूर से भर दिया।फिर पंडित जी ने कहा विवाह सम्पन्न हुआ वर वधू सभी बड़ों का आशीर्वाद लेंगे।विक्की और संजना ने वहां पर उपस्थित बड़े बुजुर्गो का आशीर्वाद लिया और फिर विक्की अपने दादा जी के कमरे में जाकर दादा जी और दादी मां और अपनी मां स्वर्गीय श्रीमती लक्ष्मी मां के फोटो पर हाथ जोड़कर प्रार्थना किया और फिर वहां से सब एक जगह बैठ गए।माया ने कहा अब थोड़ा सा गाना बजाना होगा उसके बाद डिनर।
सबने हामी भर दी पर अतुल बिमल दोनों को भुख लगी थी तो वो दोनों स्टार्टर तरह तरह के गर्म गर्म खा रहे थे और फिर कभी कोल्ड ड्रिंक तो कभी मसाला चाय पीकर आ रहें थे।विक्की ने कहा अरे भाई मेरे दुल्हे का गला सुख रहा है उसे कुछ तरल पदार्थ मिलेगा?सारा ने कहा हां, मैं लेकर देते हु।सारा लेकर आ गई और फिर बोली लो ,"भाई"।फिर विक्की ने चाय पी कर अपनी आत्मा को शांति प्रदान किया।माया ने कहा सबसे पहले सारा गाना गाएंगी।सबने ताली बजाकर खुशी जाहिर किया।सारा ने गाना शुरू किया -दे रही है दुआएं ये बहना तेरी,ये बहना तेरी।मेरे भईया हो लम्बी उम्रडिया तेरी ।दे रही है दुआएं ये बहना तेरी।।फिर सारा रोने लगी और फिर विक्की ने सारा को अपने पास बुलाया और गले से लगा लिया।सबने मिलकर तालियों से पुरा बंगला गुजने लगा।माया ने कहा अब खुशी का माहौल बनाने के लिए सपना का डांस होगा।।फिर सपना स्टेज पर पहुंच गई और फिर गाना बजने लगा।बोले चुडिया बोले कंगना,हाय मैं हो गई तेरी साजना।फिर सपना उस गाने पर डांस करने के बाद आकर बैठ गई और फिर सबने ताली बजाकर खुशी जाहिर किया।माया ने कहा हां, अब मैं अमन, सागर और अनिक को डांस करने के लिए स्टेज पर बुलाना चाहती हुं।फिर सब इधर उधर देखने लगें।तीनों एक दूसरे को देखने लगें तभी गाना शुरू हो गया।दोस्तों को सलाम, दुश्मनों को सलाम,राकी मेरा नाम,राकी मेरा नाम,राकी मेरा नाम।किशोर कुमार के इस गाने के साथ जम कर तीनों ने बहुत ही अच्छा डांस किया।सभी को हैरान कर दिया ये तीनों ने।विक्की के साथ सभी ने वाह!वाह! किया।माया ने कहा हां,अब बारी है बिमल और अतुल की ।हे!हे!हे!बिमल ,अतुल तो दूर खड़े खाना खा रहे थे उन्हें तो इन सब से कोई भी सरोकार नहीं था।।माया ने बुलाया तो दोनों जल्दी से जल्दी प्लेट रख कर आ गए।दोनों ने मिलकर एक, दो चुटकुले सुनाए और फिर शो का समापन कर दिया।फिर सारे लोग एक साथ खाना खाने बैठ गए।वेटर्स ने बहुत ही अच्छे सब को गर्मागर्म खाना सर्व किया और सभी सारे डिशेस की तारीफ करते नहीं थके।खाना खाने के बाद सभी अपने अपने कमरे में जाकर सो गए।माया ने विक्की का रूम भी फुलों से सजा दिया और फिर विक्की को बोली की जाओ अब तुम लोग भी आराम कर लो।विक्की को समझ नहीं आ रहा था कि वह अब संजना के साथ जिंदगी बिताने जा रहा था और आज उन दोनों का सुहागरात है।संजना ने पूछा क्या मैं रूम में चली जाऊं?माया ने कहा हां, आज से ये कमरा तुम्हारा भी तो है।संजना ने कहा थैंक यू दीं।और फिर वो रूम में चली गई।विक्की भी गुड नाईट बोल कर बस जाने वाला था कि अनिक ने आकर विक्की के कान में कुछ कहा जिससे सुनकर विक्की वहीं रुक गया और फिर बोला "अरे ये क्या कर दिया मैंने"?माया भी हैरानी में पड़ गई और वो अनिक को देखते हुए बोली ऐसा क्या कहा अनिक ने विक्की के कान में?क्या आप भी सोच रहे हैं कि अनिक ने क्या कहा होगा?विक्की के मन में क्या चल रहा है अब अगला कदम क्या होगा विक्की का?क्या ये शादी निभा पाएंगा?ये सब जानने के लिए अगला अध्याय जरूर पढ़ें।क्रमशः