Saat fere Hum tere - Secound - 34 in Hindi Love Stories by RACHNA ROY books and stories PDF | सात फेरे हम तेरे - सेकेंड सीजन - भाग - ३४

Featured Books
Categories
Share

सात फेरे हम तेरे - सेकेंड सीजन - भाग - ३४

अब आएगा मजा अतुल ने कहा पर विक्की ने कहा अरे ओ भाई कैसे हो गया अब तो हम लोग कोई मस्ती नहीं कर सकते हैं।।सागर ने कहा हां वही तो माया ने कहा है विक्की नहीं टाल सकता है।।अमन ने कहा हां वही तो,खैर जाने दो हमें क्या करना है।अतुल बिमल ने कहा हां ठीक है चलो अब चलते हैं सोने। लड़की बन कर बहुत ही मजा आ गया।अनिक ने कहा हां ठीक है चलो फिर से रानी के पास चले।सब हंसने लगे।फिर सब सोने चले गए।

दूसरे दिन सुबह सब उठ गए।विक्की अपने सारे दोस्तों को बोला कि नाश्ता करने के बाद मिलों स्टडी रूम में।नाश्ता में गरमा गर्म कचौड़ी सब्जी जलेबी रबड़ी सब बना था।सब बहुत आनंद लेकर कर खा रहे थे। विक्की ने कहा हां ठीक है भाई मेरे जल्दी जल्दी खा लो और चलो।संजना ने कहा हां क्या बात है तुम लोग जल्दी में हो।विक्की ने कहा हां शाम की तैयारी करना है ना।माया ने कहा हां मैं कुछ मदद कर दूं।सागर ने कहा नहीं नहीं बहुत मदद कर दि हो।अमन ने कहा हां भाभी और फिर सपना ने कहा अरे अमीना कुछ चाहिए क्या?अमन ने कहा नहीं जान।फिर सब स्टडी रूम में पहुंच गए और फिर दरवाजा बंद कर दिया।बाहर सारा, सपना और माया संजना पहुंच गई और कान लगा कर सुनने की कोशिश करने लगी।

पर कुछ आवाजें नहीं सुन पाईं।सारा ने कहा भाई मुझे भी ले लो।विक्की ने जैसे ही दरवाजा खोला तो सबके सब गिर गई सारा, सपना, माया ,संजना भी।विक्की ने कहा ओह दुल्हन भी गिर गई ओह माई गॉड।फिर सब उठकर गुस्सा दिखाते हुए बोली हां ठीक है मत सुनाओ।अमन ने कहा अरे बाबा सरप्राइज है ।सपना ने कहा हां ठीक है हमें कौन सा इन्ट्रेस्ट है।सारा ने कहा भाई मुझे भी बताओ कि क्या होगा।विक्की ने कहा हां ठीक है सारा बाद में बताता हूं।संजना ने कहा हां और मुझे।।विक्की ने कहा संजू तुम भी ना अब जाओ सब यहां से।अतुल ने कहा माया दी आप लोग जाओ अभी।फिर सब चली गई।विक्की ने कहा टाइम खराब कर दिया और फिर ये अनिक आया नहीं।तभी अनिक आ गया और बोला सब काम करके आ रहा हूं।सागर ने कहा हां ठीक है फिर।विक्की ने कहा हां देखो सबसे पहले बीबी का हु-ब-हु नकल करना है ओके।सागर ने कहा हां ठीक है मैं कर दूंगा।अमन ने कहा हां मैं भी।विक्की ने कहा हां मैं भी होने वाली के।अतुल बिमल तुम लोग भी कुछ न कुछ कर देता।अतुल ने कहा आज कल की लडकी के नखरे।सागर ने कहा मैंने तो पापा और चाचू को बुलाया है और फिर वो दोनों आ गए।सागर ने कहा हां पापा और चाचू आप दोनों को अपनी बीबी की नकल करनी है।पापा ने कहा हां ठीक है जरूर।चाचू ने कहा हां आज मौका मिला है तो मैं भी पीछे नहीं हटुगा।विक्की ने शाबाश मेरे शेरो।सब हंसने लगे।फिर कुछ देर बाद सब काम करने वाले आ गए और हाॅल में स्टेज बनाने लगे।संजना माया सपना और सारा सब कुछ देख रहें थे और फिर चाची और मम्मी भी आ गई और फिर बोली अरे वाह क्या बात है बहुत जोरदार प्रदर्शन होगा लगता है।तभी चाचू ने कहा हां बस शाम का इंतजार कर लो फिर देखना।फिर सब अपने अपने कमरे में जाकर प्रैक्टिस करने लगे।दादी मां ने कहा हां मुझे लगता है लड़के खुब धमाल करने वाले हैं।सपना ने कहा हां दादी मां पर कुछ भी नहीं पता कि क्या होगा।फिर सब स्टेज सजा कर चले गए।कुछ देर बाद लाइट म्यूजिक सब कुछ लगाने आ गए और फिर दोपहर तक सब कुछ हो गया।यू एस में ये सब बहुत ही जल्दी से जल्दी हो जाता है।कारीगरों की कमी नहीं है यहां।माया ने कहा हां वही तो चलो अब लंच करने चले।फिर सब लोग लंच करने बैठ गए और फिर लड़के लोग कुछ भी नहीं बात किए।पापा और चाचू ने कहा कि कैसी तैयारी है।विक्की ने कहा सब कुछ हो गया है अब बस इन्तजार है।फिर सब आराम करने चले गए।शाम को सब तैयार हो कर बैठक में पहुंच गए।सब बैठ गए और फिर अनिक ने माइक लेकर बोलना शुरू किया।आज बैचलर पार्टी का हीरो हैं विक्की तो चलिए शुरू करते हैं आज का धमाल जिसे देखकर आप लोग हो जाएंगे मालामाल।सब ताली बजाने लगे और फिर अनिक ने कहा सबसे पहले मैं स्टेज पर सागर के पापा को बुला रहा हूं।सागर की मम्मी ने कहा अरे आप यहां क्या करने जा रहे हैं।सागर के पापा ने माइक लिया और फिर बोलना शुरू किया अरे सुनो जी सागर के पापा आप आज तो मुझे बेड टी देना भुल गए क्यों।सब हैरान हो कर सुनने लगे और सब ताली बजाने लगे और सागर की मां झेंप गई।अब बारी है चाचू की।अनिक ने कहा चाचू बोल दिजिए जो बोलना है।चाचू ने इधर उधर देखा और फिर बोलें कि अरे आजकल पैर नहीं दबाते हो जी पहले तो रोज किया करते थे।सब सुनकर हंसने लगे और फिर तालियों की गूंज उठी हर जगह।।चाची ने कहा अरे बाबा ये क्या हो रहा है।दादी मां ने कहा अरे वाह बेटा।अनिक ने कहा अरे वाह क्या बात है सबसे पहलेअमन दी ग्रेट।अमन स्टेज पर पहुंच गया और फिर सपना को देखा और कहा कि ये क्या हैं जान फोन पर लाॅक क्यों लगा है जानूं।सपना ने कहा अरे बाबा अमन अब आगे मत कहना।अमन ने कहा हां ठीक है।विक्की ने कहा अमन ने चिटिंग किया।अब बारी थी सागर की।सागर ने कहा हां क्या कहुं कि माया क्या है मेरे लिए।साबून जरा सी गिर गई बाप रे बाप कौन किया हां मर गए।सब हंसने लगे और फिर माया ने कहा हां और क्या मैं परेशान नहीं करती हुं।अब अतुल और बिमल पहुंच कर लड़कियों के नखरे दिखाने लगें तो सब हंसने लगे और फिर अब बारी थी विक्की की।संजना ने कहा हां, हां जाओ।विक्की ने कहा हां मैं समझ गया हूं कि संजू मेरे लिए क्या हैं।एक लड़की की तुम्हें क्या सुनाऊं दास्तां वो पागली है सबसे जुदा,हर पल नयी उसकी अदा।।सब ताली बजाने लगे और संजना रोने लगी।अब अनिक ने आ कर बताया कि अब तो शुरुआत है और फिर सब लड़के मिलकर डांस करने लगे।बैचलर पार्टी में रंग करेंगे करेंगे हम धमाल और फिर क्या ।।।सब खुब नाचने लगे।।फिर सब ने अपनी पत्नी को बुलाया और फिर विक्की ने भी संजना को खींच लिया और फिर सब मिलकर डांस करने लगे।दादी मां ने कहा वाह क्या बात है आज तो सबने अच्छा किया प्रदर्शन।।सागर ने कहा पापा और चाचू  ने कमाल कर दिया।सारा ने कहा हां आज बहुत मज़ा आ गया है।फिर बैचलर पार्टी हो गई खत्म।अब सब डिनर करने चले।फिर सब मिलकर डिनर करने लगे।और फिर आगे क्या क्या होगा विक्की की शादी में जानने के लिए अगला अध्याय जरूर पढ़ें। क्रमशः 

शः