Navsanvatsar Siddharthi-2082 - 2 in Hindi Astrology by नंदलाल मणि त्रिपाठी books and stories PDF | नवसंवत्सर सिद्धार्थी -2082 - भाग 2

Featured Books
Categories
Share

नवसंवत्सर सिद्धार्थी -2082 - भाग 2

 भारत उपमहाद्वीप में सनातन नववर्ष नव संवत्सर का बहुत महत्व है प्रथम सनातन नव संवत्सर का शुभारंभ ही ब्रह्मांड कि अधिष्ठात्री देवी नारी शक्ति आराधना से होता है साथ ही साथ इसी नौरात्री कि अवधि कि नौमी को सनातन के आराध्य भगवान राम का जन्म दिन आता है चारो तरफ प्रकृति कि सुन्दर मनोहर छटा तो बागों में फलों के राजा आम के बौर सुबह पुष्पो कि सुगंध कोयल कि मधुर वान पल प्रहर के खेतो में फसलें तैयार किसान कि आशाओं का   विश्वास कुल मिलाकर सर्वत्र प्रसन्नता का वातावरण नवसवंत्सर का शुभारंभ 30 मार्च -2025 से हो रहा है नवसंवत्सर के राजा और मंत्री दोनों ही सूर्य होंगे जिनका प्रभाव पूरे वर्ष परिलक्षित एव प्रभावी होगा नवसंवत्सर का नाम सिद्धार्थी है और शुभारंभ का मुल्यांक 6 हैसिद्धर्थ का स्प्ष्ट अर्थ है जिसने सिद्ध (प्राप्त कर लिया हो) अर्थ ( उद्देश्य) साथ ही सूर्य के राजा और मंत्री होने का स्प्ष्ट अर्थ है नवसंवत्सर सिद्धार्थी उत्कृष्ट पराक्रम का उत्कर्ष होगा।नवसंवत्सर के शुभारंभ का मुल्यांक 6 होने का प्रभाव भी पड़ेगा 6 मूलांक के निम्न प्रभाव होते है---6 मुल्यांक का स्वमी शुक्र होता है जिसके कारण सुख बैभव प्रेम सम्पन्नता आती है साथ ही साथ संस्कृति का उत्कर्ष एव उत्थान होता है।कुल मिलाकर बहुत स्प्ष्ट है नवसंवत्सर कि मान्यता एव प्रमुखता भरतीय उपमहाद्वीप में भले ही हो लेकिन इसका प्रभाव सम्पूर्ण विश्व पर पड़ता है अतः नवसवंत्सर में विश्व मे पड़ने वाले प्रभाव का गणितीय गणाना सम्पूर्ण विश्व के लिए महत्वपूर्ण ही नही आवश्यक है अतः मैं नवसंवत्सर सिधार्थी -2082 कि गणना एव उसके वैश्विक प्रभाव को निष्पक्ष निरूपित करने हेतु अपनी गणनाएं प्रस्तुत करता हूँ।समुर्ण विश्व मे जितने भी देश है उनमें प्रमुख रूप से-अमेरिका ,रूस ,चीन,ब्रिटेन , फ्रांस ,जर्मनी, ब्राजील ,आदि देश के साथ साथ भारत प्रमुख है प्रस्तुत है क्रमवार नवसंवत्सर सिद्धार्थी के पडने वाले वैश्विक प्रभाव कि ज्योतिषीय गणाना---सयुक्त राज्य अमेरिका-- सयुक्त राज्य अमेरिका के लिए नवसंवत्सर सिद्धार्थी अनेक सौगात देने जा रहा है जिसमे सबसे प्रमुख है अमेरिका में प्राकृतिक आपदाओं कि संख्या बहुत घटेगी साथ विशेषकर आग कि समस्याए लगभग समाप्त हो जाएंगी तूफान एव वर्षा से होने वाली हानि नगण्य होगी ऐसा नही है कि यह सिर्फ नवसंवत्सर में ही होगा यह अमेरिका में ऐसी आपदाओं के नगण्य होने का शुभारंभ है। अमेरिका में राजनीतिक उत्तेजनाओं का दौर हो सकता है लेकिन अमेरिका आर्थिक रूप से शक्तिशाली एव मजबूत होते हुए सम्पूर्ण विश्व के लिए अग्रणी बना रहेगा अमेरिका में रोजगार के अवसर जून तक घट सकती है किंतु उसके बाद निरंतर रोजगार के अवसरों में बृद्धि होगी एव बेरोजगारी नगण्य होगी अमेरिका के लिए सबसे बड़ा संकट अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी सकारतात्मक उपस्थिति को बनाए रखना निश्चित रूप से नवसंवत्सर सिधार्थी सम्पूर्ण अमेरिका को तो चमत्कृत करने वाला है जिसके जिसके प्रभाव स्थाई एव अमिरिकी भविष्य को लंबे समय तक प्रभावी रहेंगे।रूस-- पुतिन एक ऐसा नेतृत्व जो रूस को उसकी प्रतिष्ठा एव आर्थिक स्थिति को बहाल करने हेतु समर्पित संकल्पित है   पुतिन मूल रूप से शांति के ही पक्षधर है ऐसा व्यक्ति बहुत विनम्र लचीला एव न दृढ़ होता है साथ ही साथ अपने निर्णयों पर कायम रहने कि दृढ़ता होतो है ।मैं पुतिन के विषय मे दावे के साथ कह सकता हूँ कि मैं उन्हें आद्योपांत जानता हूँ भले ही मिला कभी नही हूँ  इसमें कोई कल्पना नही है वास्तविकता ही है मेरी गणाना बहुत स्प्ष्ट करती है कि रूस अपने राष्ट्रीय एव अंतरराष्ट्रीय लक्ष्यों कि तरफ बढ़ता तमाम विषमताओं विषंगतियो को समाप्त करेगा निश्चित रूप से चुनौतियां कुछ परिलक्षित होती प्रतीत हो रही है लेकिन रूस नए अवधारणा अस्तित्व के पराक्रम को पग बढ़ा चुका है जो निश्चित रूप से सफलता के शिखर पर पहुंचेगी कृषि ,रोजगार ,आर्थिक मोर्चा सभी मे संवर्धन एव संरक्षण एव बृद्धि के रूस को परिभाषित करता है नवसवत्सर सिद्धार्थी।चीन--चीन के लिए सिद्धार्थी जैसे वरदान ही साबित होने जा रहा है चीन की अर्थव्यवस्था में स्थाई गुणात्मक परिवर्तन प्रतिबिंबित करती है मेरी गणाना चीन के लिए यदि कोई हानिकारक है तो उसकी दृष्टि में समग्रता में कमी जिस विषय मे चीन के राजनेताओं एव प्रमुख को विचार करना होगा चीन की शक्ति बढ़ेगी कमी के कोई संकेत नहीं दिखते मेरी गणाना कही से भी चीन में किसी प्रकार के चुनौती को इंगित नही करती है चीन में कृषि एव मौसम कि मेहरबानी होगी नवसंवत्सर में साथ ही साथ अनेक आंतरिक समस्याओं के समाधान कि तरफ चीन बढ़ सकता है तो वैश्विक परिपेक्ष्य में वह शांत एव दृढ़ भूमिकाओं के साथ प्रतीत हो सकता है चीन भारत के लिए खतरा एव चुनौती प्रत्यक्ष एव परोक्ष प्रस्तुत करता रहेगाचीन में राजनीतिक अंतर्मन उद्वेलित रहेगा लेकिन राष्ट्राध्यक्ष अंततः अपने उद्देश्यों में सफल रहते हुए दृढ़ बने रहेंगे।फ्रांस--फ्रांस एक नए दौर कि दस्तक दे रहा है वर्तमान ऊर्जावान नेतृत्व फ्रांस को आर्थिक रूप से अत्यधिक मजबूत सामाजिक रूप से अत्यधिक परिपक्व एव राजनैतिक रूप से अत्यधिक संवेदनशील जिम्मेदार बनाने के कठिन लक्ष्य को लेकर आलोचनाओं एव सफलताओ के साथ आगे बढ़ रहे है फ्रांस निश्चित रूप से नए काल कलेवर में स्वंय को परिभाषित कर प्रस्तुत करने की दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ बढ़ रहा है मेरी गणनाएं बहुत स्प्ष्ट करती है कि फ्रांस स्वंय को एक नए शक्तिशाली सक्षम सारभौमिक राष्ट्र के रूप में प्रमाणित करने जा रहा है मेरी गणनाओं का मानना है कि वैश्विक समुदाय को आश्चर्य में डाल सकता है फ्रांस अपने नेतृत्व एव राजनैतिक कौशल से ।जर्मनी--जर्मनी में अभी मध्यावधि चुनाव हुए है जिसमे पुनः क्रिस्टियन डेमोक्रेटिक पार्टी जिसका नेतृव एंजिला मर्केल चार बार कर चुकी है ।मेरी गणाना नवसंवत्सर में जर्मनी को आर्थिक रूप से वैश्विक एव राष्ट्रीय स्तर पर सफल बताती है जर्मनी कि जनता को बहुत राहत देने वाला नवसंवत्सर सिद्धार्थी है जर्मनी यूरोपीय संघ में और अत्यधिक प्रभावी एव महत्वपूर्ण भूमिकाओं का निर्वहन करेगा जिसके लिए उसे सम्पूर्ण यूरोपीय संघ का सहयोग मिलेगा जर्मनी में आद्योगिक कृषि उत्पादन में बढ़ोतरी एव आयात निर्यात में संतुलन बनाये रखने में बहुत मददगार होगा नवसंवत्सर जो केवल वर्ष के लिए नहीं बल्कि दीर्घकालिक स्थाई होने कि प्रबल संभावनाएं दिखती है वैश्विक स्तर पर जर्मनी और शसक्त भूमिकाओं का निर्वहन करेगा।ब्रिटेन--ब्रिटेन को आर्थिक रूप से कई  स्तरों पर मजबूती मिलने के स्प्ष्ट संकेत देती है मेरी गणाना और यह भी स्प्ष्ट करती है कि ब्रिटेन के आम नागरिक में सतोष एव अपेक्षित जीवन शैली सम्पन्नता को प्राप्त करेगा जिसका स्थाई शुभारंभ देगा नवसंवत्सर सिद्धार्थी ।नवसंवत्सर सिद्धार्थी की विशेषता यह है कि इसके प्रभाव पुरे वर्ष तो स्प्ष्ट दिखेगे ही कुछ सकारतात्मक परिणामो का शुभारंभ दीर्घकालिक होंगे जिसे सम्पूर्ण विश्व के देशों द्वारा महसूस किया जाएगा ब्रिटेन इसका अपवाद नही हो सकता ब्रिटेन में निर्यात बढेगा आद्योगिक असमानता दूर होगी किंतु आद्योगिक श्रम कि चुनौतियां असीमित आवश्यकता के कारण द्वंद में रहेगी ब्रिटेन के समक्ष सबसे बड़ी समस्या उग्रवाद कि होगी जिससे निबटना कठिन हो सकता है ब्रिटेन में गुणात्मक सामाजिक आर्थिक परिवर्तन का स्प्ष्ट संकेत देती है मेरी गणनाएँ।ब्रिटेन में मौसम एव उद्योग मेहरबान रहेंगे।जापान--जापान के लिए सिद्धार्थी बहुत कुछ लेकर आ रहा है जापान में राजनीतिक स्थिरता एव आर्थिक मजबूती कि तरफ तो बढ़ेगा ही साथ ही साथ अपनी वैश्विक प्रतिष्ठा के अनुरूप आश्चर्यजनक उपलब्धियों के स्थाईत्व कि तरफ बढेगा जपान में आद्योगिक उछाल एव सांस्कृतिक उपलब्धियों कि नई ऊंचाइयों की इबारत लिखने को आगे बढ़ेगा जापान विकास के अपने मौलिक सिंद्धान्त के साथ साथ आत्मनिर्भरता की तरफ बढ़ेगा जापान कि स्थिति पहले से अधिक मजबूत एव सकारतात्मक दृष्टि के साथ वैश्विक स्तर पर स्थाई रूप से प्रतिष्ठित होगा।ऑस्ट्रेलिया--आस्ट्रेलिया अपने उत्कर्ष कि यात्रा के अद्वितीय एव अनूठे प्रयोग की तरफ बढ़ेगा और शांति एव विकास के समन्वय सिंद्धान्त के सिद्धार्थी में नए अध्याय आयाम का सृजन करेगा जैसा मैंने अपनी गणनाओं में स्प्ष्ट किया है कि सिद्धार्थी एक वर्ष का सवंत्सर तो है ही जिसके स्थाई परिणाम वैश्विक स्तर पर वर्षों के लिए स्थापित होंगे आस्ट्रेलिया भी नवसंवत्सर के इस प्रभाव से अछूता नही रहेगा आस्ट्रेलिया को सजग एव संतुलित रहते हुए अपनी सास्कृतिक सामाजिक मान्यताओं पर चलने की आवश्यकता होगी जो उसे अपेक्षित सफलताओ को प्रदान करते हुए उसे वैश्विक महत्व को नई ऊंचाई एव परिभाषा दे सकती है।दक्षिण अफ्रीका--दक्षिण अफ्रीका में नवसंवत्सर में गुणात्मक परिवर्तन परिलक्षित होंगे आर्थिक सामाजिक एव सांस्कृतिक एव आद्योगिक स्तर पर दक्षिणी अफ्रीका में बहुत संभावनाएं नवसंवत्सर में परिलक्षित होंगी जो उसे शसक्त एव विकास एव शांति की नई परिभाषा लिखने को अग्रसर कर सकती है जो दक्षिणी अफ्रीका के लिए शुभ एव मंगल का आगमन होगी राजनीतिक रूप से दक्षिण अफ्रीका मजबूत एव परिपक्व होगा आर्थिक विसंगतियों से स्थाई रूप से पार पाना उसके लिए सम्भव होगा ।।ब्राजील--ब्राजील नवसंवत्सर में दुनियां को नई पहचान एव उपलब्धियो के साथ अपना परिचय कराने वाला है ब्राजील  कि अर्थव्यवस्था एव कृषि में अपेक्षा से अधिक प्रगति कि सम्भानाए परिलक्षित होती है ब्राजील अपने राष्ट्रीय एव अंतराष्ट्रीय हितों के लिए अतिमहत्वपूर्ण उपलब्धियों का वरण करने जा रहा है ।। इटली--इटली अब नए उत्साह के साथ राष्ट्रीय एव अंतराष्ट्रीय परिपेक्ष में नवसंवत्सर का स्वागत करने जा रहा है स्थाई शांति एव विकास की नई गाथा आवाहन कर इटली अपने राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय पहचान को नई चमक एव ऊंचाई प्रदान करने जा रहा है नव संवत्सर में इटली में आद्योगिक विकास की गति बढ़ने की प्रबल सम्भानाए एव अवसर देता है नवसंवत्सर।नाटो संगठन--नाटो संगठन में वैचारिक अस्थिरता नवसंवत्सर के प्रारंभिक महीनों में परिलक्षित होने की सम्भानाए परिलक्षित अवश्य होती है किंतु स्थाई रूप से नाटो अपने एकात्म सांस्कृतिक स्वरूप में ही रहेगा एव मजबूत होकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सकारक्तमता के नेतृत्व को वरण कर सकता है नाटो के लिए महत्वपूर्ण होगा स्थाई शांति एव विकास के सिंद्धान्तों में संतुलन कायम रखना जिसमे सफल रहते हुए वैश्विक स्तर पर नए अवधारणाओ को प्रस्तुत कर सकता है जिसमे इसके प्रमुख सदस्य राष्ट्रों कि भूमिका महत्वपूर्ण होने के प्रबल संकेत देता है नवसंवत्सर एक बात पुनः स्प्ष्ट करना आवश्यक है कि नाटो अपने मूल सिद्धातों में कोई आश्चर्यजनक परिवर्तन करने की स्थिति में नही होगा बल्कि अपने मूल सिंद्धान्तों के अंतर्गत ही नई वैश्विक अवधारणा को आत्मसाथ करते हुए आगे बढ़ेगा और अपने संगठनात्मक महत्व को नई परिभाषा के साथ पहचान प्रदान करने की तरफ आगे बढ़ेगा नवसंवत्सर सिद्धार्थी नाटो के लिए महत्वपूर्ण तो है ही उसे उसकी क्षमताओं के साथ अपरिहार्य बनाएगा नवसंवत्सर सिद्धार्थी।यूरोपीय राष्ट्रों का संगठन--यूरोपिय देशों के संगठन के लिए नव संवत्सर निश्चित रूप से अप्रत्याशित सफलताओ के स्थाई आधार का अद्वितीय वर्ष होगा नवसंवत्सर सिद्धार्थी सबसे बड़ी बात जो मेरी गणनाओं से स्प्ष्ट हो रही है वह है यूरोपीय देशों में प्राकृतिक आपदा में कमी जो अमेरिका के परिपेक्ष्य में भी सत्यार्थ है आग तूफान अतिवृष्टि जैसी समस्याएं बहुत नगण्य रहेगी जो स्थाई होंगी भूकम्प आदि कि समस्याए सम्भव है बहुत कम न हो किंतु अन्य प्राकृतिक आपदाएं  बहुत कम होंगी साथ ही साथ स्थाई आर्थिक विकास की सकारतात्मक गति के साथ यूरोपीय देश नए वैश्विक विकास में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे सम्भव है कुछ राष्ट्रीय हितों में प्रतिस्पर्धी वातावरण बने जो अस्थाई होंगे कुल मिलाकर यूरोपीय देशों का संगठन अपने सामरिक आर्थिक एव विकास के संतुलित यात्रा के साथ साथ वैश्विक शांति एव विकास को नई गति प्रदान करेंगे नवसंवत्सर सिद्धार्थी में जो वैश्विक समुदाय के लिए राहत प्रदान कर सकता है।इस्लामिक राष्ट्र -संयुक्त अरब अमीरात एव अरबियन राष्ट्रों में सोच समझ बहुत गुणात्मक एव प्रगतिशील एव वैश्विक परिपेक्ष में महत्वपूर्ण होने का संकेत देता है नवसंवत्सर नवसंवत्सर के शुभारम्भ के साथ ही इस्लाम का महत्वपूर्ण आराधना का महीना रमादान चल रहा है जो वैश्विक समुदाय के लिए असाधारण एव उपलब्धियों के लिए अति महत्वपूर्ण बताती है मेरी गणाना   इस्लामिक समुदाय में निश्चित रूप से राष्ट्रीय एव अंतरराष्ट्रीय समुदाय के प्रति संवेदना का संचार कर सकता है जिसमे अरबियन राष्ट्र महत्वपूर्ण है जिसका नेतृत्व सयुक्त अरब अमीरात कर सकता है साथ ही साथ यमन की भी महत्वपूर्ण भूमिका सम्भव है मेरी गणाना इस्लामी अवधारणा में परिवर्तन तो नही बल्कि परिपक्वता को इंगित करती है जिसमे अपवाद स्वरूप पाकिस्तान एव बांग्लादेश हो सकते है दक्षिण एशिया में उथल पुथल को बल मिलता है तो मध्य एशिया के परिणाम संशययुक्त एव इसके विपरीत है जिसमे अरबियन देशों की सार्थक सकारतात्मक भूमिकाओं से वैश्विक समुदाय को राहत मिलने की सम्भानाए को बल प्रदान करता है नवसंवत्सर सिद्धार्थी।ओपेक संगठन--यह संगठन सजग एव संतुलित प्रगति के साथ विवादों से दूर रहने की कोशिश करता प्रतीत होगा नवसंवत्सर सिद्धार्थी में जो संगठन के सदस्य राष्ट्रों को अपने मौलिक सिंद्धान्तों एव हितों के प्रति अत्यधिक सजग एव उत्तरदायी बनाए रखने की तरफ आकर्षित करेगा नव सवंत्सर तनाव कि सम्भानाए नहीं होंगी और नए वैश्विक परिदृश्य के लिए महत्वपूर्ण भूमिकाओं के निर्वहन के लिए जागरूक कर सकता है।जी-20 --जी -20 देशों का संगठन अपनी जिम्मेदारियों एव वैश्विक समुदाय के प्रति जबादेही के प्रति अत्यधिक सजग एव शसक्त होगा जो भी आर्थिक चुनौतियां संभावित है उनके समाधान में जागरूक सजक एव उदार भूमिकाओं का निर्वहन करता प्रतीत होगा जी-20 बहुत से अनुत्तरित जटिल प्रश्नों समस्याओं का हल खोजने कि दिशा में नई पहल कर सकता है जी -20 नवसंवत्सर सिद्धार्थी के अंतर्गत जो वैशिक स्थाईत्व कि तरफ आगे बढ़ने में महत्त्वपूर्ण भूमिकाओं का निर्वहन कर सकता है।जी -7- जी - 7 राष्ट्रों के लिए नवसंवत्सर सिद्धार्थी सुखद एव अद्वितीय योग बनाता है जो संगठन को संपन्नता के शिखर कि अभिलाषा को जीवंत करता है तो विपन्नता के प्रति उदार दृष्टिकोण के लिए प्रेरणा प्रदान करता है जी-7 राष्ट्रों के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण तथ्य नव सवंत्सर में राष्टीय एव अंतरराष्ट्रीय हितों के मध्य सेयु सन्तुलन  बनाना एव कायम रखना चुनौती होगा समय के साथ साथ परीक्षा भी होगी कुल मिलाकर जी-7 राष्ट्रों में समन्वय से वैश्विक समुदाय को राहत के अवसर एव उपयोगिता कि उपलब्धि के अवसर प्राप्त होंगे।आसियान राष्ट्रों का संगठन-- आसियान राष्ट्र को नव संवत्सर सिद्धार्थी में स्वंय को वैश्विक परिपेक्ष्य में और अधिक जागरूक परिपक्व एव दूरदृष्टि कि आवश्यकता होगी जिसपर दृढ़ता से आसियान राष्ट्र आगे बढ़ने का प्रयास कर सकते है बहुत सम्भानाए इस बात पर मेरी गणनाएँ इंगित करती है कि आसियान देश सकारतात्मक एव सार्थक सजग होकर नवसंवत्सर में अच्छे परिणाम के लिए आगे बढ़ सकते है।ईरान--ईरान अपने परिपक्व एव संतुलित दृष्टि से संसय भ्रम कि स्थिति से बाहर निकलकर नई पहल कर सकता है जो उसके राष्ट्रीय हितों को संवर्धित करते हुए अंतराष्ट्रीय स्तर पर पुनः सम्मानित एव स्थापित कर प्रगतिशील विकासोन्मुख राष्ट्र के रूप में प्रस्तुत करेगा ऐसी मेरी गणनाएँ स्प्ष्ट करती है ।नवसंवत्सर कि अन्य विशिष्टताए--1- किसी प्रकार के संक्रमण कि सम्भानाए नहीं है नवसंवत्सर सिद्धार्थी में मेरी गणनाएँ बहुत स्प्ष्ट करती है।2- प्रतिस्पर्धा का दौर बढ़ सकता है लेकिन द्वंद कि किसी भी संभावना से स्प्ष्ट इनकार करती है मेरी गणनाएँ।3-गम्भीर उग्रवाद वैश्विक समस्या रहेगी जो वैशिक समुदाय के लिए चिंता का विषय है।4- नव सवंत्सर सिद्धार्थी के अंतर्गत जटील बीमारियों के निदान के अन्वेषण कि सम्भानाए प्रबल बताती है मेरी गणनाएँ या ऐसे अन्वेषण के शोध परिणामो को स्प्ष्ट कर सकती है।5- श्री लंका तेजी से अपने आर्थिक सुधरो के साथ अपनी प्रतिष्ठा कि तरफ आगे बढ़ेगा।7- नेतन्याहू और शक्तिशाली हो सकते है ।8- लेबनान में पुननिर्माण को गति मिल सकती है।9- यूक्रेन एव रूस को अपने अपने हितों के परिपेक्ष्य एव भविष्य के लिए कार्य करने के लिए वातावरण बन सकता है ।10- ट्रम्प एक ऐसे शक्तिशाली व्यक्ति ही नही राष्ट्राध्यक्ष है जिन्हें उनके प्रत्येक उद्देश्य में सफलता वरण करेगी सिर्फ ट्रंप महोदय को धैर्य दृष्टिकोण स्प्ष्ट एव दृढ़ रहना होगा ट्रम्प  महोदय को ट्रम्प अपराजेय एव अभेद्य है एव दीर्घायु भी है ।राशियों के अनुसार नवसंवत्सर के फलादेश--राशियों के अनुसार ग्रहों की स्थिति एव उसके गुण दोष कि गणना का प्रचलन दैनिक प्रतिदिन के आधार पर  विद्वान ज्योतिषाचार्यो द्वारा प्रस्तुत किया जाता है जिसका आकर्षण आम जन में बहुत होता है ।जबकि सत्यता यह होती है कि एक ही राशि वाले व्यक्ति विभिन्न व्यक्तियों के यहां प्रतिदिन के ज्योतिषीय गणाना के इतर परिणाम परिलक्षित होते है इसका कारण भी स्प्ष्ट है कि एक ही राशि के जातक बिभन्न परिवेश एव तिथि वर्ष एव समय मे जन्म लेते है जो आवश्यक नहीं कि तिथि विशेष कि ज्योतिषीय गणाना के अनुरूप ही उनके लिए दिन का परिणाम हो फिर भी लोंगो प्रतिदिन अपनी राशि का दिवस फल जानने को लालायित रहते है जो मानवीय जिज्ञासा अभिलाषा  है जो उसे उसके भविष्य के प्रति जागरूक रहने को प्रेरित करती है।मैंने नवकलेंडर वर्ष एव नवसंवत्सर में राशियों के अनुसार ज्योतिषीय गणनाएँ प्रेषित की है और साथ ही साथ सुझाव भी दिया है बारह राशियों में किसी भी राशि मे  जन्मा व्यक्ति दोनों गणनाओं को गम्भीरता से पढ़े एव सुझावों पर ध्यान दे तो मेरा दावा है वह वर्तमान कलयुगी वातावरण सफल सम्पन्न स्वस्थ प्रसन्न रहेगाहाँ यदि कोई मेरे सुझावनुसार यदि अनुष्ठान आचरण नही कर सकता है तो मेरा उंसे सुझाव है कि वह सिर्फ अपने जीवित माता पिता का सुबह नीद से उठते ही आशीर्वाद ले यदि सम्भव हो तो गुरु का सभी पापग्रहों कि कुदृष्टि का शमन होगा यदि माता पिता गुरु जीवित नहीं है तो उनके छाया चित्र को ध्यान लगाकर उनके आशीर्वाद से प्रभात का शुभारम्भ करे।।1-कर्क-- कर्क राशिवालों के लिए नवसंवत्सर सफल एव सुखद रहने की प्रबल सम्भानाए है रोजगार प्रेम विवाह आदि क्षेत्रों में सफलता के आसार होंगे नवसंवत्सर में उतार चढ़ाव भी तेजी से परिलक्षित होंगे जो विचलित कर उद्देश्यों से भटका सकते है कर्क राशि वालो के लिये सावधान रहते हुए आगे बढ़ने का संकेत है नव संवत्सर तो सफलता का सोपान।सुझाव-- नियमित कुंजिकास्तोत्र का पाठ करने से त्वरित सफलताए प्राप्त होंगी जो प्रारब्ध कि प्रेरणा होंगी।।2- सिंह--नवसंवत्सर सिंह राशि वालो के लिए पराक्रम का वर्ष है नव सवंत्सर सिंह राशि वालो को विशेष संदेश यह देता है कि आत्मविश्वास के अतिरेक से बाहर निकल कर कर्मयोग का अनुष्ठान करे अवरोध समाप्त होंगे एव   सफलताएं अवश्य मिलेगी भाग दौड़ एव व्यर्थ का समय न गंवाए रोग से निजात मिलेगी व्यवसाय एव नौकरी में सफलता अपरिहार्य है प्रेम सम्बन्धो में संसय के योग दृष्टिगत है जो कुछ समय के लिए व्यथित कर सकते है अन्ततः सफलता ही मिलेगी।सुझाव-- ॐ ह्रीं क्लिं चामुंडाय का नियमित जप करे।3-कन्या-- कन्या राशिवालों के लिए नव सवंत्सर उदार अवसर एव उपलब्धियों से पुरस्कृत करने वाला ही होगा किंतु कन्या राशि के लिए विशेष बात यह है कि संसय उन्हें अपने अंधेरे में जकड़े रखेगा कभी उन्हें भय कि अनुभूति होगी जो व्यर्थ और निरथर्क होगी यदि नवसंवत्सर सिद्धार्थी में कन्या राशि वाले प्रारब्ध के अवसर को गंवाते है जिसकी सम्भानाए नगण्य है तो उनका अति उत्साह ही बाधक होगा कन्या राशि वालो को संयम धैर्य के साथ सफलता मिलेगी व्यवसाय नौकरी विवाह प्रेम आदि सम्बन्धो के लंबित मामलो से नई किरणे प्रस्फुटित होगी।सुझाव-- भगवान शिव के महिम्न स्त्रोत का सोमवार को पाठ करे एव नियमित शिव पंचाक्षरी मंत्र का जप करे ( ॐ नमः शिवाय)4-बृश्चिक --बृश्चिक राशि वालो के लिए सफलता थोड़ी कठिन अवश्य होगी लेकिन इतनी भी कठिन नही होगी कि उसे प्राप्त ही न हो निश्चित प्राप्त होगी प्रतिद्वंद्वी सफलता कि राह में अवरोध खड़े करने का व्यर्थ प्रयास कर सकते है जो प्रभावी नही होगी बृश्चिक राशि वालो के लिए नवसंवत्सर चिंता संसय रहित कर्मयोग का संदेश है तो सफलता का पल प्रहर पग होगा सम्बन्धो में कुछ खिंचाव परिलक्षित हो सकते है जो बहुत परेशान नही कर सकते व्यवसाय शिक्षा नौकरी आदि में अपेक्षित सफलता मिलेगीआर्थिक स्थिति में सुधार होगा।सुझाव---शनिस्त्रोत का नियमित पाठ शिवाष्टक  या द्वादश ज्योतिर्लिंग महिमा जो भी कर सके सम्भव हो का पाठ करे एव पाठ करते समय काला वस्त्र धारण करे।5-धनु-- धनुराशि वालो के लिए नवसवत्सर कुछ चुनौतियों के साथ संसय रहित भय रहित विकासोन्मुख होगा कभी कभार अवसाद कि स्थिति आ सकती है जिससे घबड़ाने कि आवश्यकता नही है पारिवारिक सम्बधों में आकर्षण बढ़ेगा पुराने टूटे सम्बन्धो में गुणात्मक सुधार होगा एव सहयोगी शुभचिंतक बनकर उभरेंगे आर्थिक स्थिति में तेजी से सुधार के अवसर उपलब्ध होंगे व्यवसाय में हानि कि स्थिति से उबरेगे और नैकरी में स्थान्तरण के योग पदोन्नति के साथ एव नई पद स्थापना के साथ प्राप्त होंगे बिछड़े लोंगो रिश्तों का अकल्पनीय मिलन दर्शाता है नवसवत्सर सिद्धार्थी।सुझाव--माता बगलामुखी का नियमित या सप्ताह में पाठ अवश्य करे।6-मीन-- मीन राशि के लिए नव संवत्सर  अनेक विसंगतियों परेशानियों और समस्याओं की चुनौतियों जैसा प्रतिबंधित होगा जो आत्मविश्वास को डगमगा सकता है लेकिन सच्चाई विल्कुल विपरीत होगी परिणाम नवसंवत्सर में आश्चर्यजनक एव सुखद होंगे यदि परिवार में कोई सदस्य गम्भीर बीमारी से पीड़ित है या स्वंय तो आश्चर्यजनक सुधार दिखेंगे  स्वास्थ व्यवसाय एव आर्थिक क्षेत्र में प्रगति के प्रबल योग बनाता है नव संवत्सर सम्बन्धो में खटास आ सकती है और नए सम्बन्धो की आशा बनने के संकेत मिल सकते है जो अंततः समाप्त होकर पुराने सम्बन्धो कि रोशनी ही समाहित हो जायेगे शिक्षा रोजगार व्यवसाय में बहुत दिनों का इंतजार समाप्त कर सकता है नव सवंत्सर सिधार्थी तेजी से समय मे परिवर्तन का योग बनाता है नव सवंत्सर सिद्धार्थी ।सुझाव--यदि सम्भव हो तो दक्षिण मुखी शंख बजाए यदि दक्षिण मुखी शंख उपलब्ध ना हो तो कोई भी शंख बजाना लाभदायक होगा ।साथ ही साथ श्रीकृष्ण गोविंद हरे मुरारे हे नाथ नारायण वासुदेव शंख बजाने से पूर्व एव जब भी अवसर मिले जपे।।7- कुंभ--कुंभ राशिवालों के लिए निराशा हताशा के दौर की समापन के शंखनाद होगा और नव आशाविश्वास का संचार करते हुए नव उत्साह सफलता का मार्ग प्रशस्त करने वाला होगा नवसंवत्सर सिद्धार्थी पुरानी समस्याओं जैसे परिवार या स्वयं को जटिल बीमारियों से निजात मिलेगी तो सफलताओ के लिए नए वातावरण का निर्माण होगा युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र में उनके वर्षों के प्रयास सफल होंगे तो व्यवसाय नौकरी के लिए प्रयासों में अकल्पनीय सफलता मिलने के प्रबल आसार एव अवसर बनाता है नव संवत्सर सिद्धार्थी पारिवारिक सम्बन्धो में समरसता का संचार होगा एव अपेक्षित सहयोग का वातावरण का निर्माण होगा इसी मध्य प्रतिद्वंद्वी भी अवरोध के खड़े कर सकते है जिससे उलझे बिना अपने पथ पर आगे बढ़ने की आवश्यकता होगी  विवाह आदि के योग संयोग बनते है जो सुखद परिणाम देंगे।सुझाव---शुभ मंगल के देवता गणपति कि आराधना विशेषकर लाभकारी होगी।।8-तुला-- तुला राशिवालों के लिए सावधान सफलताओं कि योग्यता कि परीक्षा लेगा नवसंवत्सर सिद्धार्थी संघर्ष चुनौतियां समाप्त होंगी शिक्षा के क्षेत्र में आशातीत सफलता को निर्धारित करता है नवसंवत्सर सिद्धार्थी तो रोजगार व्यवसाय में प्रगति के साथ नव अवसरों एव उपलब्धियों का आवाहन करता है प्रसंगीग एव परिणाम परक सम्बधों को जन्म दे सकता है नवसंवत्सर साथ ही साथ आर्थिक स्थिति में प्रगति नवधनागम कि सम्भानाए बनाता है तो सम्बन्धो में खटास का दौर समाप्त होगा एव नए उत्साह के साथ पुराने सम्बंध प्रगाढ़ होंगे  तो कुछ नए सम्बन्धो के योग भी परिलक्षित होते है सम्भानाए इस बात कि भी है कि वर्षों भूले बिछडा यदि कोई परिजन है तो उससे पुनः मिलन कि सम्भानाए बनती है स्वास्थ के प्रति सजग एव सचेत रहने की आवश्यकता होगी ।सुझाव--(सर्ववाघाविनुरमुक्तम धन धान्य सुतान्यह्नम मनुष्यामति प्रसादें न संसयति न भविष्यति) कम से कम 108 बार निर्मल मन शरीर से जप करे।। 9-बृष -- बृष राशि वालो के लिए गजब कि ऊर्जा उत्साह का संचार करने वाला होगा नव संवत्सर शिक्षा रोजगार व्यवसाय में सफलता में मार्ग खुलेंगे और पुराने ऋणों से मुक्ति मिलने के आसार बनते है वैवाहिक सम्बन्धो में खींच तान हो सकते है युवाओं के लिए प्रेम सम्बन्धो में आकर्षण बढेगा एव विवाह के संयोग बनाता परिलक्षित है नवसंवत्सर अवसरों की उपयोगिता के प्रति सजग रहना होगा अतिउत्साह में कोई भी निर्णय हानिकारक हो सकता है सजग एव जागरूक रहते हुए कोई निर्णय ले परिवार के दबाव एव भावनाओं के प्रवाह से अधिक सजग रहने की आवश्यकता होगी पतिजनो या स्वंय के स्वास्थ के प्रति सजग रहना का संकेत देता है नवसंवत्सर व्यवहाहारिकता एव वास्तविकता कि समझ के धरातल पर आगे बढ़ने के अवसर का लाभ प्रदान करता है नवसंवत्सर सिद्धार्थी  ।सुझाव-प्रतिदिन स्नान के बाद त्रिपुर सुंदरी का पाठ करे बहुत लाभकारी होगा।10- मेष--नवसंवत्सर संवाद संचार के माध्यम से प्रारब्ध के द्वार खोलता है युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र में विशेषकर ऐसे क्षेत्र में जो संवाद संचार एव मीडिया से जुड़े होंगे अवसर मिलेंगे व्यवसाय रोजगार के नव अवसर उपलब्ध होंगे इच्छाअनुसार परिवर्तन के अवसर रोजगार एव वव्यवसाय में उपलब्ध होंगे परिवार में विवाद सम्भव हैं लेकिन हानिकारक स्थिति में होगा ऐसी संभावना प्रतीत नहीं होती है आर्थिक स्थिति सुदृढ़ता कि तरफ बढ़ेगी और सम्भावनाओ के द्वार खुलेंगे आकस्मिक सम्भानाए परिलक्षित होती है जो नकारात्मक एव सकारतात्मक दोनों ही हो सकती है नए सम्बन्धो का शुभारंभ हो सकता है जो लाभकारी एव भविष्य के परिपेक्ष्य में महत्वपूर्ण हो सकता है  परपरागत पारिवारिक सामाजिक सम्बन्धो से अलग ऐसा समन्ध अधिक उपयोगी होने के आसार को प्रबल करता है ।सुझाव-- हनुमानाष्टक का नियमित पाठ करे एव मंगलवार या शनिवार हनुमान जी का दर्शन करे जो सर्वसिद्धि योग बनाएगा।।11-मकर-- नवसंवत्सर में आशातीत सफलता रुके कार्यो कि पूर्णता एव सर्वांग सिद्धि के द्वारा खोलता है नवसंवत्सर किंतु पारिवारिक सम्बन्धो में तनाव एव टूटने कि स्थिति तक पहुचने कि तरफ भी प्रतिबिंबित करता है जिसका कारण पारिवारिक जीवन मे अवांछित सम्बन्धो का आकर्षण एव कुटिल तत्वों का आगमन होगा स्वास्थ  एव बीमारियां ना तो परिवार में होंगी ना ही स्वंय को युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र में अकल्पनीय सफलता का योग प्रदान करेगा नवसंवत्सर  रोजगार एव व्यवसाय के बृद्धि होगी ऋणों से मुक्ति मिलेगी और अंतरराष्ट्रीय यात्रा का सयोग भी बन सकता है आय में बृद्धि होगी एव आर्थिक स्थिति सुदृढ रहेगीराजनीतिक अवसर भी मिल सकते है लेकिन दूरगामी हानिकारक होंगे।सुझाव --बजरंग बाण या शिव कवच का नियमित पाठ करे ।।12-मिथुन--समस्याओं का निराकरण नई आशाओं का संचार हताशा निराशा से मुक्ति और उत्साह का संचार करने वाला होगा नववर्ष युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र में परिवर्तन के साथ नए अवसर उपलब्ध होंगे परिवर्तन का स्प्ष्ट अर्थ है विषय या क्षेत्र परिवर्तन स्थान परिवर्तन नही रोजगार में पुरानी चुनौतियां ऋण समाप्त होंगे तो नई चुनौतियों का द्वार खुलेगा लेकिन समस्याओं का निराकरण होगा एव नई सम्भानाए अवसर प्रदान करेगी पारिवारिक सम्बन्धो में परस्पर संसय के कारण खटास कि सम्भावनाओ को बल देता है नवसवत्सर बेवजह के भाग दौड़ से बचे एव अनावश्यक सबंधो से दूर रहे या समाप्त करने की कोशिश करे चारो तरफ शत्रुओं के घेरे से घिरे होने के वावजूद सफलता मिलेगी जो निर्वाध होगी आर्थिक स्थिति सुदृढ होगी आय में वृद्धि होगी और भयानक भयंकर स्थितियां निकट से गुजर जाएगी कोई हानि नहीं होगा सजग एव जागरूक रहना आवश्यक है।।सुझाव--नारायण स्त्रोत का नियमित पाठ करे जीवन मे संजीवनी कि तरह लाभकारी होगा।।विशेष अनुरोध--समाप्त हुए महाकुंभ मेले में बहुत लोंगो को अपनी विशिष्टताओ के कारण प्रसिद्धि प्राप्त हुई वैसे तो सबके भविष्य की गणाना करके उसके परिणामो को अपने अंतर्मन में सुरक्षित कर दिया है लेकिन एक ऐसा व्यक्ति भी है जिसके प्रति मेरा मन पता नही अधिक चिंतित है और सम्पूर्ण मानवता से पुरजोर गुजारिश करता है कि उसे सुरक्षित किया जाय बजाया जाय नही तो जो मेरी गणनाएँ स्प्ष्ट करती है वह बहुत अशुभ संकेत देती है और भारतीय समाज पर एक और वशिष्ठ नारायण सिंह का भूत वर्तमान बनकर मंडरा रहा है जी हाँ मैं बात कर रहा हूँ आई आई टी एन बाबा का जिन्हें स्वंय को भगवान शिव का अवतार होने का भ्रम हो गया है और भगवान शंकर के स्वांग में गंजा आदि के सेवन में उनकी मानसिक स्थिति को विकृत कर रखा है वास्तविकता यह है कि आई आई टी एन बाबा एक मेधावी छात्र रहे है और आज भी उनमें वही प्रतिभा विद्यमान है अपने व्यक्तिगत जीवन में दुविधाओं एव मतभेदों के कारण उन्हें  बैराग्य कि अनुभूति होने लगी और स्वंय में भगवान शिव प्रतिविम्बित होने लगे जो उन्हें जीवन के अंधेरे के तरफ ले जा रहे है और एक मेधावी प्रतिभा शैने शैने समापन की तरफ बढ़ रही है सम्पूर्ण भरतीय समाज का यह उत्तरदायित्व है की आई आई टी एन बाबा को संसय भ्रम एव नशे के जीवन से उबारक उन्हें उनके वास्तविक मेधा शक्ति के अनुरूप सृजनात्मकता के लिए प्रेरित करे और अवसर प्रदान करे अन्यथा महाकाल भगवान शिव शंकर जो उन्हें स्वंय में ही दिख रहे है कभी भी अपने निवास स्थान ले जा सकते है।मेरा भरतीय समाज से विनम्र अनुरोध निवेदन है कृपया इसे विषय पर गंभ्भीर हो।

नंदलाल मणि त्रिपाठी पीताम्बर गोरखपुर उत्तर प्रदेश।।