Saat fere Hum tere - Secound - 33 in Hindi Love Stories by RACHNA ROY books and stories PDF | सात फेरे हम तेरे - सेकेंड सीजन - भाग - ३३

Featured Books
Categories
Share

सात फेरे हम तेरे - सेकेंड सीजन - भाग - ३३

कुछ देर बाद ही सारे दुकान दार आ गए और फिर माया ने सबको बुलाया और कहा कि सबसे पहले बनारसी साड़ी दिखाओ।बंशी लाल ने बहुत सारे बनारसी साड़ी दिखाएं और फिर माया ने संजना के लिए गुलाबी रंग की बनारसी साड़ी पसंद कर लिया। और फिर बोली कि ब्लाउज़ मैचिंग भी दे दिजिए।संजना ने कहा दीदी ज्यादा साड़ी नहीं ले है।माया ने कहा हां ठीक है मैं बोल देती हुं तुम ये ब्लाउज़ देख लो।संजना ने वो ब्लाउज लेकर चली गई।कुछ देर बाद आकर बोली कि ठीक है।माया ने कहा मम्मी आप सपना और चाची के लिए भी साड़ियां देख लिजिए।मम्मी ने कहा हां ठीक है तू भी पसंद कर दे ना।माया ने कहा हां तो ये कांजीवरम साड़ी आपके और चाची के लिए। दादी मां के लिए ये एक गरद वाली साड़ी।सपना और बनारसी सिल्क साड़ी ये मरून और नीला रंग सपना को पसंद है।
मम्मी ने कहा हां ठीक है यह सब कुछ।माया ने कहा हमारी सारा के लिए ये पर्पल कलर की बनारसी साड़ी क्या मस्त है।सारा ने माया को गले लगाया और फिर बोली अरे वाह दी कितना अच्छा पसंद किया मेरे लिए ।माया ने कहा हां मेरी बहन ‌।बंशी लाल जी इन सब का ब्लाउज भी दे दिजिए।अब हम ज्वेलरी देख ले। क्यों संजना।संजना ने कहा हां जी दीदी ठीक है।फिर सब गहने सेट देखने लगें।तभी विक्की भैया भी आ गया और फिर उसने कहा चलो क्या क्या लिया दिखाएं।माया ने सब साड़ियां दिखा दिया और फिर सेंट पसंद करने लगे।कुछ बहुत ही भारी वाले सेट था तो संजना पसंद नहीं कर रही थी।फिर एक दो सेट पसंद किया और फिर मैचिंग की चुडिया भी सबने देखा और पसंद कर लिया।ये सब करते हुए काफी समय बीत गया था खरीदारी पुरी हो गई और फिर विक्की ने कार्ड से पेमेंट भी कर दिया था।घर की सजावट भी हो चुकी थी।फिर सब थके हुए थे और दोपहर का भोजन करने के बाद सब जाकर सो गए।सबका शापिंग बैग सबके रूम में पहुंचा दिया गया।विक्की ने कहा और यारों क्या प्लान है आगे का ।माया ने कहा कल तो लेडिज संगीत है और फिर बैचलर पार्टी भी।विक्की ने कहा हां वाह। सागर ने कहा साले साहब ये सब हमने किया और फिर कल सपना लोग आ जाएंगे।विक्की ने कहा दीदी पंडित जी का फोन आया था और उन्होंने कहा कि शादी २६तारिख को अच्छा दिन है इस  महीने हो सकती है कोई बात नहीं है। मैं चाहता हूं कि शादी जल्दी से जल्दी हो जाएं।माया ने कहा ये तो अच्छी बात है भाई मेरी ये चिन्ता थी।विक्की ने कहा हां ठीक है सब कुछ।फिर क्यों नहीं हम बैचलर पार्टी बाद में कर लें।
अतुल ने कहा हां ठीक है पर अब क्या होगा।विक्की ने कहा अरे बाबा लेडिज संगीत का मजा हम भी लेंगे और सुनो मेरा एक प्लान है।अतुल ने कहा हां ठीक है कान में बताओ।विक्की ने कान में कुछ कहा तो अतुल हंसने लगे और फिर बिमल को बताया और फिर सागर को भी विक्की ने बतायासब हंसने लगे और फिर बोला कि अब मजा आएगा।विक्की ने कहा एक मेरा दोस्त है वो ये सब करता है।अतुल ने कहा हां ठीक है सागर ने कहा हां ठीक है फिर हम लोग चलें।।माया ने कहा इरादा क्या है हां। सागर ने कहा अरे बाबा कुछ भी नहीं बस बैचलर पार्टी की तैयारी है और क्या।माया ने कहा हां ठीक है।फिर सब लोग निकल गए।अतुल बिमल विक्की और सागर।विक्की गाड़ी में बैठ गए और फिर बोला देखो हम लोग पार्टी में भी जाएंगे और कोई भी पहचान नहीं पाएगा। बिमल ने कहा हां ठीक है पर अगर पता चला तो दादी मां ने तो ।सब हंसने लगे और फिर सागर ने कहा हां ठीक है किसी को पता नहीं चल पाएगा।फिर सब विक्की के उस दोस्त के पास पहुंच गए वो तो लड़का है या लड़की पता नहीं चल पाया सब तो हंस पड़े।विक्की ने कहा अरे सोना हमें एक मदद चाहिए था।सोना ने कहा हां बोल ना।विक्की ने सब कुछ समझा दिया और फिर रानी ने कहा देखो विक्की सब कुछ हो जाएगा ऐसे सजा दुंगा जो किसी को भी पता नहीं चल पाएगा।
फिर चारों वहां से निकल गए और फिर वहां से एक रेस्तरां पर जाकर बैठ गए और फिर चाय और नाश्ता करने लगे और खुब हंसी मज़ाक भी। सागर ने कहा साले साहब शादी के लड्डू आवश्यक है ख़ाना वरना बाद में पड़ेगा पछताना।
सब हंसने लगे और फिर वहां से वापस सब एकशापिंग मॉल में चले गए जहां पर दुल्हे राजा का शेरवानी खरीदने के लिए बहुत सारी शेरवानी पहन कर देखने लगे विक्की, अतुल और बिमल भी।सागर ने कहा अरे वाह क्या बात है चलो सब एक एक ले लेते हैं।
विक्की ने कहा हां यारों पांच शेरवानी खरीद लेते हैं।सागर ने कहा हां अमन के लिए भी।अतुल ने कहा हां चलो एक बार पहन कर देख लेते हैं।
सबने पहन कर देख लिया और फिर सब हंसने लगे।विक्की ने कहा आज बड़े दिनों बाद हंसी आई है आज जिंदगी में बहुत कुछ देख लिया और फिर हंसी आई है।फिर सब विक्की ने कार्ड से पेमेंट कर दिया और वापस आ गए।घर पहुंच कर सबने देखा तो क्या कि क्या बात है दुल्हे के साथ सबने शेरवानी खरीद लिया।सब लोग हंसने लगे।और फिर सब एक साथ खाना खाने बैठ गए।माया ने कहा हां कल लेडीज़ संगीत में तुम लोग मत आना।
विक्की ने कहा हां ठीक हम लोग तो क्लब जाएंगे वहीं पर डांस खाना पिना सब करेंगे।फिर सब सोने चले गए।
दूसरे दिन सुबह जल्दी उठकर तैयार हो कर नीचे पहुंच गए वहां सब नाच गाना शुरू हो गया था।पकवान भी बन रहें थे।संजना भी बहुत प्यारी लग रही थी। अंश भी अपने पापा के गोद में खेल रहा था।माया और सारा भी तैयार थी।अतुल बिमल सब नाश्ता करने बैठ गए।कुछ देर बाद ही सपना अमन चाचू, चाची दादी मां और बेबी सब आ गए।बंगले में अब लग रहा था कि शादी का घर है।सब लोग बहुत खुश नजर आ रहे थे अमन ने कहा कैसे हैं सब । सपना दादी चाचू चाची सब आकर विक्की को बधाई दिया और फिर संजना को भी।सब को नाश्ता चाय दे दिया गया।सपना ने कहा मां लो अब बेबी को।मम्मी ने कहा हां दो मुझे अब।माया ने सपना को गले लगा लिया और फिर बोली कैसी है ननद जी।सब हंसने लगे।सागर ने कहा मां अब अंश को भी ले लो।पापा हंसते हुए बोलें मुझे दो बेटा।दादी मां ने कहा अरे दुल्हे राजा मुझे भुल गए। विक्की ने कहा अरे नहीं नहीं ऐसा नहीं है।विक्की ने कहा अच्छा आप सब आराम कर लिजिए फिर शाम को लेडिज संगीत है।अतुल ने कहा अमन एक बात है चलो।अमन को बालकनी में ले जाकर अतुल बिमल ने सब कुछ बताया और कहा कि शाम को चार बजे जाएंगे।अमन हंसने लगा और फिर बोला कि कौन कौन है।अतुल ने कहा अरे बाबा दुल्हे राजा, सागर जीजू,बिमल,अमन।अमन ने कहा हां ठीक है मैं भी आऊंगा।
फिर सब तीन बजे से तैयार होने चले गए।विक्की ने कहा सुनो यारों सब चार बजे तक निकल जाएंगे।।अमन ने कहा ठीक है पर एक बात समझ नहीं आता कि वो सब जो आएगी वो किसकी दोस्त।।विक्की ने कहा अरे बाबा ये अनिक कब काम आएगा।सब सुनकर हंसने लगे और फिर बोला कि अनिक भी आने वाला है।।बिमल ने कहा हां ठीक है फिर चलो अब तैयार हो जातें हैं।फिर सब तैयार हो कर निकलने लगें।संजना ने कहा अब कब आओगे?माया ने कहा रात को सब आओगे।विक्की ने कहा हां, हां आप लोगों को मुबारक हो।फिर सब निकल कर गाड़ी में बैठ गए।अतुल ने कहा मुझे तो डर लग रहा है कि क्या होगा अगर।विक्की ने कहा अरे बाबा देख तो।फिर सब रानी के पास पहुंच गए।रानी ने एक एक करके आने को कहा सबसे पहले अमन को सजाया गया कोई भी अमन को नहीं पहचान पाए सब हैरान हो गए थे।अब बिमल गया।ऐ काश मेरे भी लम्बे बाल होते।विक्की ने कहा अरे वाह क्या बात है।अरे क्या हुआ अरे बाबा अब दुल्हे राजा की बारी है।अरे वाह विक्की तो पहचान नहीं पाएगा कोई
अब सागर गया और फिर वो भी तैयार हो कर आ गया।फिर रानी ने सबको बताया कि किस तरह से बातचीत करना है।उधर बंगले में गाना बजाना डांस शुरू हो गया सबसे पहले सारा ने डांस किया एक गाने के साथ।उसके बाद माया और संजना ने डांस किया उसके उसके बाद सपना ने एक डांस किया।
सब ताली बजाने लगे थे और फिर अंश भी अपनी दादी के गोद में नाच रहा था और उधर परी अपने नाना के गोद में थी।संजना ने कहा दीदी अगर वो सब होते तो मजा आता है ना और फिर वो सब अपने को बैचलर पार्टी में नहीं शामिल करेंगे।माया ने कहा ओह माई गॉड विक्की को मिस कर रही है।संजना ने कहा अरे नहीं नहीं ऐसा कुछ नहीं है।
फिर क्या हुआ कि कुछ देर बाद ही अनिक आ गया और जैसे विक्की ने सिखाया था वो वैसे ही किया वो बोला कि पहले तुम लोग जाओ मैं नहीं पहचान पाया वो लोग क्या पहचानेंगे।फिर सब मिलकर अन्दर पहुंच गए।माया ने देखते ही कहा अरे ये सब कौन है।अतुल ने लड़की वाला गला किया और कहा कि हम सब अनिक के सहेलियां हैं तो हम सब आमन्त्रित हैं।सागर के पापा ने कहा हां, हां आओ बेटी सब कोई।फिर सब लोग अन्दर पहुंच गए।विक्की उनमें सब लम्बी और अलग दिख रहा था क्योंकि फौजी का फौलादी बांहे।माया संजना ने कहा अरे वाह इतने सारे सहेलियां।आइए बैठिए।फिर सब एक लाइन से बैठ गए।सारा ने कहा अरे बाबा कितनी सब मोटी है।फिर सागर की मम्मी ने कहा हां पर तुम लोगों का नाम क्या है।विक्की ने धीरे से कहा आंटी जी मैं बबीता, उसके बगल में सागर था वो भी बोल पड़ा मैं सागरिका, उसके बाद अमन था तो वो बोली कि अमीना, उसके बगल में बिमला और फिर अतुल ने कहा मैं अतीला।दादी मां ने कहा वाह वाही और शाही नाम है।माया ने कहा हां अब जब तुम लोग लेडीज़ संगीत में आ गई हो तो चलो सब साथ में डांस करते हैं।सपना और सारा ने कहा हां ठीक है मजा आएगा।फिर सब ने कहा अरे यार अपनी अपनी वाली के साथ डांस।।विक्की ने कहा नहीं नहीं ऐसा मत करना वरना सबको पता चल जाएगा।तभी सपना ने कहा यह आवाज तो कुछ जानी फिर विक्की ने जल्दी से डीजे बजाने को कह दिया और फिर सब मिलकर डांस करने लगे।राधा तेरी चुनरी ओ राधा तेरी नटखट नजरिया।।फिर सब मिलकर खुशी के मारे नाचने लगे और फिर दूसरा गाना भी शुरू हो गया।माया तो सागरिका के साथ बहुत ही अच्छे से डांस करने लगी थी ये बाकी सब देख रहें थे और फिर विक्की भी संजना का हाथ पकड़ लिया तो संजना भी थोड़ी हैराना हो गई और उसने पुछा भी कि बविता तुम्हारे हाथ शख्त कैसे।बविता ने कहा अरे बाबा मैं बाॅक्सिग खेलती हु।संजना ने कहा हां क्या बात है।फिर काफी देर तक मज़ाक मस्ती चलने लगी।सपना ने कहा मुझे भुख लगी है।माया ने कहा अरे एक बार सब लोग आ जाएं तो मिल कर खा लेंगे।विक्की ने मन में कहा ओह माई गॉड मुझे पता था दीदी यह सब करेंगी।इसके लिए हमें यहां से जाना होगा।अतीला ने कहा मुझे भुख लगी है।माया ने कहा एक मिनट मैं एक फोन करती हुं पर उसे क्या पता कि सबका फोन तो बन्द है।माया ने सबका फोन कोशिश किया पर नहीं बन्द मिला।सपना ने कहा भाभी मुझे भुख लगी है यार।अमीना ने यह सुनकर कहा अरे बहन जाओ का लो जाकर।अब बविता ने कहा कि हमें अब जाना होगा हम कुछ नहीं खा सकते हैं।फिर सब मिलकर जल्दी से जल्दी अपना बैग लेकर जाने लगें।और फिर सारा ने कहा कि भाई ये तो लेते जाओ।फिर सब लोग देखने लगें और फिर सारा के हाथों में एक रूमाल था और वो भी जेन्स का और फिर नाम लिखा था।अब माया भी समझ गई थी और फिर बोली अरे बविता मेरी बहन कह कर विक्की का कान पकड़कर खिंचने लगी और फिर विक्की ने कहा ओह ओह लगता है ना दीदी।और फिर सब हैरान हो कर देखने लगे और फिर सब खुब हंसने लगे और फिर माया ने कहा मेरी सागरिका कैसी हो।संजना ने कहा हां मुझे भी कुछ गडबड लगा था पर विक्की ऐसा क्यों किया।विक्की ने कहा क्या यार शादी मेरी और मुझे ही भगा रहे हो तुम लोग लेडीज़ संगीत की वजह से।और फिर अनिक भी आ गया और फिर सबको बताने लगा कि ये सब विक्की का आइडिया था वो अपनी शादी को यादगार बनाने में कामयाब हो गए।विक्की ने सबको थैंक यू कहा और कहा कि तुम लोग नहीं होते तो मै शादी नहीं कर पाता।।थैंक यू आॅल।माया ने कहा अरे बाबा अब रूलाएगा क्या इतने अच्छे लग रहे हो सब बविता, सागरिका,अमीना,अतीला, बिमला आंटी आप तो कमल हो।सब बहुत हंसने लगे और फिर सारा ने कहा अरे बाबा अब तुम लोग ये पहने रहोगे क्या?संजना ने कहा नहीं नहीं बिल्कुल नहीं।विक्की संजना के हाथों को कस कर पकड़ लिया और फिर बोला अरे संजना बविता पसंद नहीं है क्या?सब लोग हंसने लगे।फिर सब जाकर कपड़े बदल कर लिपस्टिक उतार कर आ गए।विक्की ने कहा अनिक अपना सोना आई मिन सोनम आएगा तो?अनिक ने कहा हां बिल्कुल आएगा यार की शादी जो है।संजना ने कहा हां ये सोना कौन है?विक्की ने कहा बता दें कि सोना कौन है?हां ज़रूर और फिर एक एक करके सारी बात बताई विक्की ने।अरे यार रानी नहीं रौनक नाम है डेस डिजाइन करता है।संजना ने कहा हां ठीक है चलो अब सब खाना खाने चले वरना बहुत देर हो जायेगी।विक्की ने कहा हां ठीक है कल कोई प्रोग्राम नहीं है।माया ने कहा बैचलर पार्टी है ना जो घर से बाहर नहीं होगी।विक्की सागर और अमन ने कहा अरे बाबा नहीं ऐसा नहीं करो।।सारा ने कहा भाई प्लीज़ आप मान जाओ घर पर ही होगा।विक्की ने खाना खाते हुए कहा अरे बाबा तुम भी चलो ठीक है पार्टी कल घर पर होगी।सब चिल्लाने लगी और फिर दादी मां ने कहा अरे बाबा वहां पर अंश और परी हो रहे हैं जाग जाएंगे।फिर सब बातें करने लगे और खाना खाने लगे।अब क्या होगा बैचलर पार्टी में धमाल क्या कोई करेगा मालामाल।जानने के लिए अगला अध्याय जरूर पढ़ें।क्रमशः।