Agni Samrat Dhruv - 3 in Hindi Thriller by Novel Yoddha books and stories PDF | अग्नि सम्राट ध्रुव - 3

Featured Books
Categories
Share

अग्नि सम्राट ध्रुव - 3

बिनाशकारी शौर्य कमल का हमला जैसे ही उस विशाल आंख तक पहुँचे, एक ज़बरदस्त शॉकवेब उठा। शक्तिशाली धमाको ने खाली जगह को हिला कर रख दिया, और उससे निकलने वाली शॉकवेब इतनी तेज़ थी कि आसानी से किसी नौ सितारा बिद्वान को खत्म कर सकती थी। इस अस्थिर स्थान के टुकड़े-टुकड़े हो गए, और धीरे-धीरे एक अंधकारमय खालीपन मानो रौशनी मे उभारने लगा।

"कमबख्त इंसान! इस सम्राट को तुम इसकी कीमत चुकाओगे!" विशाल आँखों से खून की कुछ बूँदें टपकी जो शांत वातावरण में बेहद डरावनी लग रही थीं। उसकी गुस्से से भरी चीखें इस बात का संकेत थीं कि वो अपने शिकार को इतने करीब से निकलते देखकर बौखला गया था।

लेकिन, उसने बिनाशकारी शौर्य कमल की विनाशकारी ताकत को कम करके आंका था। उसने बस चार लोगों को भागने से रोकने की कोशिश की थी, और ध्रुव के हमले की ताकत को नजरअंदाज कर दिया था। उसकी ये भूल उसे भारी पड़ी। विशाल आंख गुस्से से दहाड़ उठा, और तभी आंख के पीछे छिपा पूरा शरीर धीरे-धीरे सामने आने लगा।

ध्रुव ने अपनी आँखों को ज़ोर से खोला और देखा कि ये कोई और नहीं, बल्कि एक विशाल गोल्डेन रंग का ड्रैगन था!

उसका शरीर सैकड़ों फीट लंबा था, और उसकी लहराती हुई पूँछ उसके बेहद ताकतवर होने का सबूत दे रही थी। उसका अदृश्य आभामंडल ध्रुव से भी ज़्यादा ताकतवर लग रहा था। लेकिन उसके माथे पर एक टूटा हुआ ड्रैगन सींग था। ड्रैगन कबीले में सींग उनकी पहचान और शक्ति का सबसे बड़ा प्रतीक होते हैं। टूटा हुआ सींग उनके लिए वैसा ही था जैसा किसी इंसान का अपना अस्तित्व खो देना। शायद इसीलिए ये ड्रैगन इस खाली जगह से जुड़ा हुआ था, ताकि लोग इसकी पहचान न कर सकें।

"कमबख्त! कैसे कोई इंसान इस सम्राट को चोट पहुँचा सकता है!" विशाल गोल्डेन ड्रैगन गरजा, और उसकी पूरा शरीर गुस्से से कांपने लगी।

"मरने के लिए तैयार हो जा लड़के!"

ड्रैगन ने एक ज़ोरदार दहाड़ लगाई और अपने विकराल पंजों के साथ ध्रुव की ओर झपटा। उसने अपनी पूरी ताकत से ध्रुव को कुचलने की कोशिश की।

लेकिन ध्रुव उसे ये मौका क्यों देता? वो जल्दी से थ्री थाउजेंड लाइटनिंग मूवमेंट तकनीक का इस्तेमाल करते हुए तुरंत वहाँ से हट गया। उसके हाथ में एक दिब्य रौशनी से घिरी हुई द्रन्ति दिखाई दी। ध्रुव का इरादा इस ड्रैगन से सीधा मुकाबला करने का था।

ठीक तभी, बया अचानक आगे आ गया और ड्रैगन की जलती हुई साँस को एक ही झटके में निगल लिया! फिर वो ध्रुव के कंधे पर चढ़कर उस गोल्डेन ड्रैगन को अनजानी भाषा में बड़बड़ाने लगा।

बया के माथे पर अचानक एक रहस्यमयी निशान चमक उठा, जो ड्रैगन के माथे के निशान से मिलता-जुलता था, बल्कि उससे भी ज़्यादा शक्तिशाली और चमकदार लग रहा था!

ड्रैगन जो अब तक गुस्से में जल रहा था अचानक शांत हो गया। कुछ पलो तक वो बया को टकटकी लगाकर देखता रहा, और फिर उसके माथे पर एक सफ़ेद रोशनी चमकी। उसके बाद वो विशाल ड्रैगन ज़ोर-ज़ोर से चिल्लाने लगा, मानो वो बया से मदद माँग रहा हो!

बया ने उसकी बात सुनी और फिर कुछ बोला। ध्रुव को कुछ समझ नहीं आया, लेकिन बया ने बताया कि वो ड्रैगन भाषा में बात कर रहा था!

अचानक गोल्डेन ड्रैगन की आत्मा दो हिस्सों में बँट गई—एक काली छाया और एक सफेद छाया!

ध्रुव ने गौर किया कि सफेद छाया से शक्तिशाली ऊर्जा निकल रही थी, कुछ वैसी ही जैसी कनिष्क से मिलती थी। लेकिन काली छाया से एक जानलेवा शैतानी और अजीब तरह की नकारात्मक शक्ति निकाल रही थी। सफेद छाया दर्द में थी जबकि काली छाया नफरत और गुस्से से दहाड़ रही थी।

"नामुमकिन! तुम मेरी पकड़ से कैसे छूट सकते हो? अगर मैं कुछ और शक्तिदेब योद्धाओ को मार देता और उनकी ताकत को अबशोषित कर लेता तो तुम्हारी आत्मा पूरी तरह से मुझमें समा जाती!" काली छाया घबराई हुई थी।

"अब बहुत हो गया! तुम्हारा ये खेल ख़त्म हुआ!" सफेद छाया हँसते हुए गरजा।

"तभी काली छाया ने धीरे से कहा, तुम अभी भी वही पुरानी जिद पकड़े हुए हो? अगर तुम हमें स्वीकार कर लो तो हमें अनगिनत वैभव और शक्ति मिलेगी। क्यों इस बेकार की लड़ाई में पड़े हो?"

"शक्ति? वैभव? तुम समझते क्या हो मुझे? तुम्हारे घिनौने इरादों से मैं अच्छी तरह वाकिफ़ हूँ!" सफेद छाया ने गुस्से से कहा।

"अगर ऐसा है तो फिर भुगतो!" काली छाया ने एक शैतानी मुस्कान के साथ हमला कर दिया।

"अग्नि आत्मा मेरी मदद करो!" सफेद छाया ने बया से गुहार लगाई।

बया तुरंत काली छाया के सामने आकर खड़ा हो गया, और उसके माथे पर मौजूद निशान और ज़्यादा चमकने लगा। काली छाया के चेहरे पर पहली बार डर झलकने लगा!

"नहीं! ये तो पुनर्जन्म की सील है!"

बया की ताकत से निकलती ऊर्जा इतनी ज़्यादा थी कि काली छाया हिल भी नहीं पा रही थी। उसने भागने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

"बचकर भागो!" काली छाया ने ज़ोर से चिल्लाया, लेकिन उसे चारों ओर से बया की ऊर्जा ने घेर लिया।

"अग्नि आत्मा तुम्हारा ये उपकार मे कभी नहीं भूलूँगा," सफेद छाया ने मुस्कुराकर कहा।

ध्रुव अभी भी इस पूरी घटना को समझने की कोशिश कर रहा था, लेकिन तभी अचानक उनके चारों ओर की जगह फिर से अस्थिर होने लगी। एक शक्तिशाली भँवर उभर आया, जो सब कुछ निगलने की कोशिश कर रहा था!