अबीर और आदिल दोनों ही बेसब्री से डॉक्टर का इंतजार कर रहे थे । तभी कुछ ही देर में डॉक्टर वहा आए ।
अबीर बोला " डॉक्टर " how is she now " क्या वो ठीक है अब ?
डॉक्टर ने एक गहरी सांस ली ! "
डॉक्टर अबीर को देखते हुए बोले " वो अब खतरे से बाहर है"....सुबह तक उसे होश आ जायेगा फिर आप उनसे मिल सकते है। ..पर उसकी ये हालत हुए केसे ? I mean उसे बहुत टॉर्चर किया गया.."उसकी body par बहुत सारे जलने के निशान है.."someone has burnt it with a cigarette. और खाना पीना भी उसे बिलकुल ना के बराबर दिया गया हैं." सिर्फ इतना की वो जिंदा रह सकें । बहुत बुरी तरीके से उसे मरा पीटा गया है..उसके हाथो और पैरो पर जो ज़ख्म हे उसे देख कर साफ़ पता चल रहा हे की उसे बांध कर रखा गया है "वेल उसे होश आने के बाद आप उनसे मिल सकते है इतना कहकर डॉक्टर वहा से चला जाता है।,
डाक्टर की बात सुनकर अबीर और आदिल दोनों shockd थे ..उन्हें समझ नही आ रहा था की आयना के साथ ऐसा करने की हिम्मत किसने की है
वही दूसरी तरफ..
एक बेसमेंट में एक आदमी खडा था वहा बिलकुल अंधेरा था बस एक yellow light जल रही थी और उसकी आंखें गुस्से में लाल थी ..वही उसके सामने करीब 8/10 आदमी खड़े थे और वो उन्हें गुस्से से घूर रहा tha.."wo आदमी चिल्लाते हुए बोला" .. इतनी बड़ी गलती केसे हों सकती है तुम लोगो से ? एक मामूली सी लडकी को संभाल नहीं पाए तुम सब मिलके। ..मुझे वो लड़की चाहिए हर हाल में हर कीमत पर चाहिए और अगर ऐसा नहीं हुआ".. तो में तुम सबको बहुत बुरी मौत दूंगा .. इतना कहकर उसने एक आदमी को शूट कर दिया ..." जिसे देख कर बाकी सब डर से कांपने लगे थे.उनको डरा हुआ देख कर उस आदमी के फेस पर भयानक इस्माइल आ गई थी।..
वही एक औरत की आवाज आई ,"इतना गुस्सा करने की जरूरत नहीं हैं "रंजीत".. आखिर वो जायेगी कहा आज नही तो कल हम उसे ढूंढ ही लेंगे।
रंजीत बोला.. ऑफ कोर्स "माया"... और उसके बाद उसे उसके भागने की बहुत ही दर्दनाक सज़ा मिलेगी..।
इतना कहकर उन दोनों के face पर इस्माइल आ गईं जो बहुत डरावनी थी ... तभी अचानक से रंजित का फोन बजा "उसने कॉल उठाया और बोला "yes आशीष any information ?
दूसरी तरफ से आशीष बोला" बॉस वो लडकी हॉस्पिटल में है , और ख़ास बात ये हैं की उसे इस शहर के सबसे बड़े बिजनेस मेन अबीर राजवंश ने एडमिट करवाया है .. इतना सुनकर रंजित ने कॉल कट कर दिया।
कॉल काटने के बाद रंजित बोला " अबीर राजवंश " है उस लड़की के साथ " वो इतनी आसानी से मौका नहीं देगा । किसी को उस लड़की तक पहुंचने का । वो खुद वहा है । मतलब सोच समझ कर कुछ करना पड़ेगा । हर बार हम उसकी नजरो में धूल नही झोंक सकते । इंसान एक बार चुकता है बार बार नही ।
तभी माया बोली " बहुत खतरनाक खिलाड़ी है " अबीर राजवंश " एक चिंगारी है जिसे कोई छू ले तो वो उसे पूरा जला देता है । उससे मुकाबला करना इतना आसान नहीं है ।
रंजित बोला " में भी रंजित हूं। उस लड़की को वापस पा कर रहूंगा । मेरा जुनून है वो । उसे में कभी जाने नही दूंगा । कहते हुए रंजित के फेस पर एक एविल स्माइल आ गई थी।
हॉस्पिटल ....
अबीर वही बेंच पर बैठा हुआ था उसने अपना सिर वॉल से टिकाया हुआ था " ओर आंखे बंद कर कुछ यादों में डूबा हुआ था ।उसे कुछ याद आ रहा था "इस वक्त उसके जहन में कुछ धुंधली यादें घूम रही थी।
एक 6 साल का बच्चा जो बड़े नटखट लहजे में सोफे पर बैठा हुआ चारो तरफ अपनी नजरे घुमा रहा था तभी उसकी नज़र एक जगह जाकर रुक गई ।
एक औरत जो उसके पास उसकी साइड में सोफे बैठी हुई थी और गुस्से में उसे घूर रही थी । अबीर बोला मां आप मुझे इस क्यू घूर रही हो ?
सेजल थोड़े सख्त लहजे में बोली " अबीर बहुत परेशान कर लिया अब मुझे " चलो अब चुपचाप खाना खाओ । वरना में तुमसे रूठ जाऊंगी ।कहते हुए सेजल ने मुंह बना कर दूसरी तरफ चेहरा घुमा लिया ।
तभी किसी के जोर से हसने की आवाज आई " उस हसीं को सुनकर सेजल और अबीर दोनो ही हैरानी से सामने देखने लगे ! उनके सामने एक आदमी हाथ में पिज्जा बॉक्स लेकर खड़ा था । ओर हंसे जा रहा था ।
तभी अबीर जोर से बोला डैड " आप मेरे लिए पिज्जा ले आए ? कहते हुए अबीर अपनी जगह से उठा ओर तेज कदमों से चलकर अपने डैड को हग कर लिया।
तभी सेजल अपनी जगह से खड़ी हुई और बोली " मदन तुम बिगाड़ रहे हो अबीर को ।
मदन बोला " स्वीट हार्ट " में कहा बिगाड़ रहा हु में तो अपने बेटे को प्यार कर रहा हु। कहते हुए मदन ने अबीर के माथे पर किस कर लिया।
अबीर ने झट से वो पिज्जा बॉक्स लिया और जल्दी से सोफे पर बैठ कर पिज्जा निकल कर खाने लगा । अबीर को पिज्जा खाते हुए देख मदन और सेजल हल्का हल्का मुस्कुरा रहे थे ।
सेजल बोली " कितना नटखट है " और तुम मदन उसे खाना खिलाने की जगह बाहर का पिज्जा खिला रहे हो । बाहर का खाना अच्छा नही होता है ।
मदन बोला " darling" कभी कभी ही तो खाता है वो ! वरना रोज तो तुम्हारे हाथ का खाना ही खाता है । कहते हुए मदन ने सेजल का सर चूम लिया ।
सेजल बोली " चलो अब तुम फ्रेश हो आओ में तुम्हारे लिए खाना लगाती हु ।
सेजल की बात सुन मदन ने हां में सिर हिलाया और अपने रूम की तरफ बढ़ गया ।
मदन थोड़ी देर बाद वापस आया और डाइनिंग एरिया की तरफ बढ़ गया ।। जहां सेजल उसका वैट कर रही थी। दोनो ने थोड़ी देर में अपना खाना खतम किया। मदन बोला " में एक कॉल करके आता हूं! "इतना बोल कर मदन बाहर गार्डन एरिया की तरफ चला गया । वहा जाकर उसने किसी को कॉल किया "और ऑन कॉल बोला " हां हां सब परफेक्ट है उसे मुझ पर कोई शक नही है " हम कल ही उसका खेल खत्म कर देंगे । मुझे बस तुम्हारा साथ चाहिए हमेशा बाकी और कोई नही चाहिए । बस तुम आज रात को 12 बजे मेरे घर पहुंच जाना । बाकी सब में देख लूंगा" इतना कहकर मदन ने कॉल कट किया और फिर बिना आस पास देखे ही वापस अंदर चला गया । वही अबीर ने मदन की बाते सुन ली थी और वो शॉक्ड था उसे समझ नही आ रहा था की आखिर उसके डैड किस बारे में बात कर रहे थे और किससे कर रहे थे । अबीर थोड़ा सहम सा गया था । वो भाग कर सीधे अपने रूम में गया और खुद को ब्लैंकेट से कवर करके सो गया। हालंकि उसे नींद नही आ रही थी वही सब बाते उसके दिमाग में चल रही थी। " "
की आखिर क्या होगा 12 बजे आज रात ? "
" "