अबीर अपने ऑफिस से बाहर आया । जहां हर्ष प्रिया और आदिल पहले से ही कार के पास उसका वैट कर रहे थे । अबीर के आते ही सभी गाड़ी में बैठे और वहा से निकाल गाये । इस वक्त अबीर कार ड्राइव कर रहा था उसका ध्यान एक तक सामने था ।। वही पैसेंजर सीट पर आदिल बैठा हुआ था जो कभी सामने देखता तो कभी अबीर के चेहरे को । वो अबीर के चेहरे के भाव समझ रहा था । आदिल अच्छी तरफ से वाकिफ था की उसका दोस्त अपने अतीत की यादों से जूझ रहा है। ",
शहर की भीड़ भाड़ से दूर जंगल में अबीर ने एक कॉटेज बनवा रखा था ।वो हमेशा अपने birthday पर उसी कॉटेज पर जाता था। उस cottage se थोड़ा आगे एक नदी थी । अबीर को जब भी कोई स्ट्रेस होता यार वो बोर हो रहा होता है तब वो यही आता था । यहां उसे सुकून मिलता था। सभी कॉटेज पहुंच चुके थे । कॉटेज पहुंचकर कर अबीर बार एरिया की तरफ बढ़ गया। उसने अपने लिए ड्रिंक बनाई और बालकनी की तरफ जाते हुए बोला," guys तुम यहां पार्टी कर सकते हो लेकिन ज्यादा ड्रिंक कोई नही करेगा हमे यहां से सिटी भी जाना है । "
बोलकर वो बाल्कनी में चला गया । आदिल हर्ष से बोला," तुम सबके लिए ड्रिंक लेकर आओ में म्यूजिक on करता हू।"
हर्ष हा में सिर हिलाते हुए बार की तरफ बढ़ गया ।थोड़ी देर बाद हर्ष सबके लिए ड्रिंक लेकर आया तब तक आदिल ने भी म्यूजिक ऑन कर दिया था ।सभी लोग अपनी ड्रिंक एन्जॉय करते हुए डांस कर रहे थे । करीब आधे घंटे बाद सब लोग थक चुके थे और थक कर सोफे पर बैठ गए थे हर्ष ने म्यूजिक भी बंद कर दिया था। अबीर अंदर आया और बोला so the party is over । कहकर अबीर भी वही काउच पर बैठ गया । तभी प्रिया का फोन बजा प्रिया ने कॉल रिसीव ही किया था की कॉल cut गया।प्रिया बोली यार एक तो यह नेटवर्क प्रोब्लम बहुत है। हर्ष बोला नेटवर्क तो वीक होंगे ही जंगल जो है । हर्ष की बात सुनकर प्रिया उठकर बाहर की तरफ जाने लगी जाते हुए प्रिया बोल रही थी की डैड ने call किया था देखती हु अगर नेटवर्क आ जाए तो बात हो जाए कही ।प्रिया के हाथ में mobile था और उसने अपना हाथ उपर की तरफ कर रखा था । नेटवर्क ढूंढते ढूंढते प्रिया कॉटेज से थोड़ा आगे नदी की तरफ आ गई थी । तभी अचानक प्रिया जोर से चिल्लाई ।"
प्रिया के चिल्लाने की आवाज सुनकर सभी लोग कॉटेज से बाहर आ गए । और उन्होंने हैरानी से प्रिया को देखा जो बहुत डरी हुई थी और कांप रही थी। अबीर जल्दी से प्रिया के पास गया और बोला" what happened priya ? क्या हुआ तुम चिल्लाई क्यू ? हर्ष प्रिया के कंधे पर हाथ रख कर बोला " तुम इतनी डरी हुई क्यू हो क्या हुआ है प्रिया ?
प्रिया ने डरते हुए अपने एक हाथ से एक तरफ इशारा किया और कांपती हुई आवाज में बोली" that girl....
प्रिया के इतना करते ही सब ने उसके इशारे को फॉलो किया ।वहा नदी के पास एक लड़की बेहोश पड़ी हुए थी उसकी हालत बहुत खराब थी। उस लड़की को देख कर सबकी आंखे हैरानी से बड़ी हो गई थी । सबलोग उस लड़की के पास गए और उसे देखने लगे .....
उस लड़की का चेहरे पर उसके बाल आ रहे थे इस वजह से उसका चेहरा कवर हो रहा था जो दिखाई नही दे रहा था।
अबीर बोला" कोन है ये लड़की और इसकी इसी हालत किसने की हैं और ये यहां इस तरह से .... कैसे ?
इतना कहते उसे अबीर आगे बढ़ा और घुटनों के बल उस लड़की के पास बैठ गया और उसके चेहरे पर आए बालो को हटाया । अबीर ने जेसे उसका चेहरा देखा अबीर अपनी जगह पर फ्रीज हो गया। उसे अपनी आंखो पर यकीन नही हो रहा था । तभी आदिल बोला " आयना " ये आयना है । ये यहां ऐसे कैसे पर ?
तभी अबीर बोला "आयना " इतना कहकर अबीर ने उस लड़की को अपने सीने से लगा लिया । ओर खुद से बड़बड़ाने लगा " तुम्हारी इसी हालत आयना " पता नही मेरी आंखो को यकीन नही हो रहा की तुम मेरे सामने हो ।
हर्ष बोला" यार इन सब सवालों के जवाब तो बस यही लड़की दे सकती है I think हमे इस हॉस्पिटल लेकर चलना चाहिए इसकी हालत बहुत खराब है कितनी चोट लगी है इसे ।....
अबीर बोला " तुम ठीक कह रहे हो..it needs treatment . इतना कहकर अबीर ने आयना को गोद में उठा लिया, और कार की तरफ बढ़ गया । सभी लोग कार के पास आ चुके थे । अबीर उस लड़की को गोद में लिए ही पीछे बैठ गया । ओर आदिल को कार ड्राइव करने के लिए बोला। हर्ष भी पैसेंजर सीट पर बैठ गया । प्रिया अभी भी बहुत डरी हुई थी और वो अबीर के साथ पीछे बैठ गई।
आदिल ने गाड़ी स्टार्ट की ओर जल्दी से वहा से शहर के लिए निकल गए । करीब एक घंटे बाद वो लोग सिटी में एंटर हुए । और थोड़ी ही देर बाद वो लोग हॉस्पिटल पहुंच गए थे। हॉस्पिटल पहुंचने के बाद " अबीर उस लड़की को गोद में लिए हुए ही हॉस्पिटल में एंटर हो गया ।
अबीर राजवंश की गोद में किसी लड़की को देख कर सभी लोग हैरानी से उसे देख रहे थे।" अब तक डॉक्टर्स की भी लाइन लग चुकी थी " एक नर्स जल्दी से एक स्ट्रेचर लेकर आई " अबीर ने उस लड़की को स्ट्रेचर पर लिटाया और डॉक्टर्स को इशारा किया । डॉक्टर्स जल्दी से उस लड़की को वहा से ले गए और उसका treatment start कर दिया।
अब तक आदिल प्रिया और हर्ष भी वहा पहुंच चुके थे । अबीर बोला " i think प्रिया तुम्हे घर जाना चाहिए । तुम्हे रेस्ट करने की जरूरत है। तभी हर्ष बोला अबीर ठीक कह रहा है प्रिया सच में तुम्हे आराम की जरूरत है । तुम बहुत डर गई थी ।
आदिल बोला हर्ष तुम प्रिया को लेकर घर जाओ में और अबीर यही रुकते है ।
आदिल की बात सुनकर हर्ष ने हां में सिर हिलाया और प्रिया को लेकर वहा से निकाल गया ।
तभी अचानक अबीर ने वॉल पर एक जोर से पंच मारा । अब अबीर का गुस्सा बाहर आ रहा था जो उसने इतनी देर से दबाया हुआ था । अबीर को ऐसा करता देख आदिल ने उसे रोका और बोला भाई ये क्या कर रहा है । आयना ठीक हो जाएगी । अगर तू जानता है ना वो कभी तुझे दर्द में नही देख सकती फिर तुझे इस देखेगी तो उसे बहुत हार्ट होगा ।
अबीर बोला " मुझे बस आयना की ऐसी हालत के वजह जननी है ।
"कितना ढूंढा उसे वो कही नही मिली । ओर आज अचानक इस इस हाल में वो .. वो में उसे ऐसे नही देख पा रहा हु।
आदिल बोला " अबीर शांत हो जाओ । में समझता हू तुम्हारी हालत तुम्हारा दर्द । पर अब वो मिल गई है ना। तो सारे सवालों के जवाब मिल जायेंगे । Tu बस शांति से बैठ । कहकर आदिल ने अबीर को पास की बेंच पर बिठा दिया । ओर उसे शांत करने लगा ।
"लौट कर आ रहा है कोई पुराना भयावह अतीत , जो शायद बदल दे सबके जिंदगी , या छीन ले किसी से किसी को जिंदगी "
" " खुलेगा कोई राज जो करेगा एक नई जंग का आगाज
उठेगी कुछ लोगो की आवाज , या बंद हो जाएगी किसी को आवाज " "
👉........♥️.........👈