Eternal Love in Hindi Love Stories by dremer books and stories PDF | Eternal Love

The Author
Featured Books
Categories
Share

Eternal Love

एक अंधेरे कमरे में एक लड़की, जिसके हाथ बंधे हुए, बाल बिखरे ,आंखों में पट्टी बंधी हुई थी और चेहरे में  गुस्सा साफ दिखाई दे रहा था। वह बार-बार चिल्ला कर कह रही थी ।
"आर्यन ठाकुर... मैं तुम्हें छोडूंगी नहीं। तुम जानते नहीं हो मेरे पापा तुम्हारा क्या हाल करेंगे ।"

*****

आर्यन ठाकुर एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन।
उम्र 32 साल और पर्सनालिटी ऐसे की किसी भी लड़की को अपना दीवाना आसानी से बना दे,पर इसे लड़कियों में कोई खास इंटरेस्ट नहीं है।
__________________

कुछ देर बाद उस कमरे का दरवाजा खुलता है ,दरवाजा खुलने की आवाज सुन वह लड़की गुस्से के साथ कहती है।" कौन है ?... मुझे पता है तुम मुझे मेरे घर जाने दो वरना अच्छा नहीं होगा।"

कमरे के अंदर एक आदमी आता है और उस लड़की के बगल में बैठ जाता है और उसकी आंखों की पट्टी निकालकर एक डेविल स्माइल के साथ कहता है। 
"मिस इशिका सिंघानिया.... यही नाम है ना तुम्हारा और अगर गलत नाम बोल दिया मैंने तो माफ करना, क्योंकि मेरे पास इतना टाइम नहीं है कि मैं तुम जैसों का नाम याद रखो ।"
_________________

इशिका सिंघानिया सम्राट सिंघानिया जिसे माफिया किंग भी बोला जाता है।उसकी एक लौटी बेटी उम्र लगभग 25 साल,गोरा रंग, लंबे बाल ,कुल मिलकर एक गुड पर्सनालिटी थी ।
_________________

इशिका गुस्से के साथ आर्यन को देखते हुए कहती है ।
"तुम्हारा मतलब क्या है तुम जैसों का। तुम जानते नहीं हो मेरे पापा को, वह तुम्हारा क्या हाल करेंगे ।"

आर्यन इशिका के करीब जाते हैं और उसके बिखरी जुल्फों को उसके कान के पीछे करते हुए कहता है।
"मैं भी देखना चाहता हूं, जब तुम मिस इशिका  सिंघानिया से मिसेज इशिका आर्यन ठाकुर बनोगी तो तब तुम्हारे पापा क्या कर लेंगे ।"

आर्यन की बात सुनकर इशिका की आंखें गुस्से से मानो लाल हो जाती है ।
"तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई यह सोचने की कि तुम मुझसे शादी करोगे ।"

आर्यन इशिका के बालों को कसकर पकड़ लेता जिससे इशिका को दर्द होने लगता है, इशिका को दर्द होता देख आर्यन कहता है ।
"क्या हुआ दर्द हो रहा है, एक बात याद रखना यह दर्द अब तुम्हें रोज सहना होगा। ऐसा ही दर्द तुम्हारे कुत्ते भाई इसान ने मेरी बहन रूबी को दिए हैं ।"

इशिका दर्द से कराहते हुए कहती है ।
"भाई का इरादा रूबी भाभी को हर्ट करने का नहीं था, जो हुआ वह सिर्फ एक इंसिडेंट था ।"

इशिका की बात सुनकर आर्यन उसके बालों को और कसकर पकड़ लेता है ।
"ओह रियली...उसने एक बार नहीं हजार बार रूबी को दुख दिया उसके दिल को हर्ट किया है। पहले तो उसे अपने झूठे प्यार के जाल में फंसाया और उसे प्रेग्नेंट कर दिया। फिर उससे शादी करने से भी मना कर दिया जिसकी वजह से मेरी बहन ने सुसाइड करने की कोशिश की वह तो बच गई।मगर उसका बच्चा इस दुनिया में आने से पहले ही मर गया।फिर उन दोनों की शादी हुई भी तो हर दिन वह रूबी को टॉर्चर करता था और अब पता नहीं रूबी को बीच रास्ते में छोड़कर कहां गायब है अब हमारी प्यारी रूबी जो हमेशा खुश हंसती रहती थी। आज वह जिंदा लाश बनकर बिस्तर में क्योंकि वह कोमा में हैं।"

इतना बोलकर आर्यन इशिका के बालों को छोड़ देता है और कमरे से जाने लगता है आर्यन को जाता देख इशिका रोते हुए कहती है। 
"अगर मुझे कैद करके ही रखना है ,टॉर्चर,दर्द ही देना है तो मुझसे शादी क्यों कर रहे हो।" 

इशिका की बात सुनकर आर्यन के कदम रुक जाते हैं कुछ सोच कर आर्यन पीछे मुड़कर एक डेविल स्माइल के साथ कहता है।
"शादी के बाद मेरा तुम पर पूरा हक होगा और यू आर ओनली माइन। "

इतना बोलकर आर्यन जाने लगता है तभी इशिका थोड़े गुस्से के साथ कहती है।
"कम से कम मुझे खाने को तो कुछ दो तुम्हारे आदमियों ने मुझे रात को किडनैप किया था,उस वक्त भी मैंने कुछ नहीं खाया था।अब तो सुबह हो गई है, डाइटिंग में मैं नहीं हूं जो इतनी देर तक भूखी रहूं।"

आर्यन बिना कुछ बोले कमरे का दरवाजा बंद कर चला जाता है और कमरे में फिर से अंधेरा छा जाता है। 
इशिका को आर्यन के ऊपर बहुत ज्यादा गुस्सा आ रहा था। 
"एक तो इसने मुझे किडनैप कर लिया,ऊपर से खाने को भी कुछ नहीं दे रहा है। नहीं-नहीं मै इससे शादी नहीं कर सकती,कुछ भी करके मुझे यहां से निकल नहीं होगा।" 

आर्यन अपने कमरे आकर एक कॉल करता है ।
"उस लड़की को ब्रेकफास्ट दे दो ।"

इतना बोलकर आर्यन कॉल कट करके बाथरूम फ्रेश होने चला जाता है। 

2 घंटे बाद 

आर्यन अपने ऑफिस में एक फाइल रीड कर रहा था, तभी एक सर्वेंट का कॉल आता है। आर्यन कॉल रिसीव करता है ।
"बोलो क्यों कॉल किया ?"

सर्वेंट की बात सुनकर आर्यन गुस्से के साथ कहता है। 
"क्या कहा ब्रेकफास्ट करने से मना कर दिया। ठीक है, नहीं खाती तो नहीं खाए ।एक-दो दिन नहीं खायेगी तो मर नहीं जाएगी ।"

इतना बोलकर आर्यन गुस्से से कॉल कट कर मोबाइल को साइड में फेंक देता है ।
"यह लड़की भी ना पहले तो खुद ही कहती है कि भूख लगी है,फिर जब खाना मिलता है तो नखरे दिखाती है।नहीं खाती है तो नहीं खाए मैं भी देखूं कब तक नहीं खायेगी।"


(Dear readers अगर आपको कहानी अच्छी या पसंद आई तो जरूर बताएं और अगर कहानी की किसी भी और कोई भी लाइन अच्छी या पसंद नहीं आई यह भी जरूर बताएं ताकि मुझे पता चले कि मुझसे क्या गलतियां हो रही है thankyou)