Ishq da Mara - 61 in Hindi Love Stories by shama parveen books and stories PDF | इश्क दा मारा - 61

Featured Books
Categories
Share

इश्क दा मारा - 61

यूवी के पापा यूवी को जबरस्ती शराब पिला देते हैं। यूवी ने आज तक कभी शराब नहीं पी होती है। पहली बार पीने की वजह से उसे चक्कर आने लगते हैं उसके सामने सब कुछ घूम रहा होता है और उसके पैर लड़खड़ा रहे होते हैं। तभी यश और बंटी आ कर उसे संभाल लेते हैं और उसे उसके कमरे में ले जाते हैं।

यूवी के पापा बहुत ही खुश होते हैं और यूवी की मा उन्हें गुस्से में देख रही होती है।

राधा किचन में चली जाती है और रानी भी उसके पीछे पीछे चली जाती है और बोलती है, "दीदी ये क्या काका ने यूवी को जबरदस्ती शराब क्यों पिलाई, ये कोई अच्छी चीज तो नहीं है"।

तब राधा बोलती है, "तुम मुझ से क्यों बोल रही हो, जा कर काका से ही बोलो "।

तब रानी बोलती है, "तुम हर वक्त मुझ पर गुस्सा क्यों करती हो, कभी प्यार से भी बात कर लिया करो "।

तब राधा बोलती है, "तुम इस लायक हो कि तुम से प्यार से बात की जाए " ।

तब रानी बोलती है, "ऐसा क्या कर दिया है मैने "।

तब राधा बोलती है, "तुम अपने घर क्यों नहीं चली जाती हो, क्यों यहां पर हो"।

तब रानी बोलती है, "आपको मेरे यहां पर रहने से क्या परेशानी है"।

तब राधा बोलती है, "मुझे तुम से बात ही नहीं करनी है, चलो अब जाओ यहां से "।

उधर गीतिका यूवी के लिए परेशान रहती है। और उसे बार बार कॉल करती है मगर वो कॉल नहीं उठाता है।

इधर बंटी भी परेशान रहता है गीतिका की कॉल देख कर मगर वो कॉल नहीं उठाता है।

रात होती है..........

गीतिका को नींद नहीं आती है और वो इधर उधर करवट बदलती रहती है। तब मीरा बोलती है, "क्या हुआ इतनी बेचैन क्यों हो, तुम्हे नींद नहीं आ रही है क्या"।

तब गीतिका बोलती है, "मुझे कैसे नींद आएगी, यूवी ने सुबह से मेरी एक कॉल भी पिक नहीं की और ना ही मैसेज का रिप्लाई किया है, पता नहीं उस टाइम गुस्से में कहा गए थे वो "।

तब मीरा बोलती है, "ओह बहन तुमने किसी बिजनेस मेन से प्यार नहीं किया है, तुमने एक गुंडे से प्यार किया है, और इनका कब कहा आना जाना हो पता नहीं रहता, और वैसे भी ये खाली नहीं बैठे रहते जो हर वक्त तुम्हारा कॉल उठा सके "।

ये सुनते ही गीतिका को बहुत ही बुरा लगता है और उसकी आंखों में आंसू आ जाते हैं।

तब मीरा बोलती है, "क्या बोल तुम रो क्यों रही हो"।

तब गीतिका बोलती है, "यूवी मेरे साथ ऐसा कैसे कर सकते हैं, उनकी फर्स्ट प्रायोरिटी मैं हु ना की उनका काम"।

तब मीरा बोलती है, "अब अपने नाजुक से दिमाग में इतना जोर मत दो और आराम से सो जाओ, वैसे भी मुझे बहुत नींद आ रही है।

मीरा सो जाती है मगर गीतिका को नींद नहीं आती है और वो रोते रहती है।

उधर यूवी की हल्की सी आंख खुलती है और वो बोलता है, "मैं कहा हूं और मुझे यहां पर कौन लाया"।

तभी उसके सामने बंटी आ कर खड़ा होता है और बोलता है, "अबे तू अपने ही कमरे में है और मैं तुझे यहां पर लाया हु, तू सुबह से शराब के नशे में पड़ा हुआ है "।

तब यूवी बोलता है, "यार मेरे सर में बहुत ही दर्द हो रहा है और मेरे सामने सब कुछ घूम रहा है "।

तब बंटी बोलता है, "रुक अभी तेरे लिए नींबू पानी लाता हूं "।

उसके बाद बंटी यूवी के लिए नींबू पानी लाता है और उसे पिला देता है। यूवी उठ कर बैठता है। तभी यूवी उससे बोलता है, "आपकी महबूबा की सुबह से अंधा धुंध कॉल और मैसेज आ रहे हैं"।

तब यूवी बोलता है, "तूने उठाया नहीं कॉल "।

तब बंटी बोलता है, "तेरी महबूबा की कॉल मैं क्यों उठाऊं"।

तब यूवी बोलता है, "यार एक तो उस टाइम मै गुस्से में आ गया था और उससे बात भी नहीं की, क्या सोच रही होगी वो मेरे बारे में"।

तब बंटी बोलता है, "तो अब कर ले कॉल "।

तब यूवी बोलता है, "12 बज रहे हैं, सो गई होगी"।

तब बंटी बोलता है, "अभी थोड़े देर पहले तो कॉल और मैसेज किया था"।

तभी यूवी गीतिका को कॉल करता है। गीतिका यूवी की कॉल देख कर जल्दी से कॉल उठा लेती है।

तब यूवी बोलता है, "तुम सोई नहीं अभी तक ????

तब गीतिका बोलती है, "आप सुबह से कहा थे, मैने आपको कितना कॉल किया और मैसेज किया "।

तब यूवी बोलता है, "गीतिका तुम रो रही हो ?????

तब गीतिका बोलती है, "अब रोउ ना तो क्या करु, सुबह से मेरी कॉल और मैसेज का कोई जवाब नहीं दे रहे हैं आप, क्या आप भी मेरे साथ बाकियों की तरह फ्लर्ट कर रहे हैं...............