Shoharat ka Ghamand - 125 in Hindi Women Focused by shama parveen books and stories PDF | शोहरत का घमंड - 125

Featured Books
Categories
Share

शोहरत का घमंड - 125

आर्यन और अरुण होटल के बाहर आलिया का वेट कर रहे होते हैं। तभी वहां पर माया आती है और उसकी बात सुन कर आर्यन का खून खोल जाता है और वो गुस्से में माया का गला पकड़ लेता है और बोलता है, "उस दिन तो तू मेरे डैड की वजह से बच गई थी, मगर आज मैं तुझे जिंदा नहीं छोडूंगा"।

उसके बाद आर्यन माया का गला दबाने लगता है। माया बहुत कोशिश करती है मगर वो उसका हाथ नहीं हटा पाती है। माया का दम घुटने लगता है। तभी अरुण आर्यन को हटाता है और बोलता है, "तू पागल हो गया है क्या ये क्या कर रहा है"।

तब आर्यन बोलता है, "यार छोड़ मुझे आज मैं इसे जिंदा नहीं छोडूंगा "।

माया छूटने के बाद जल्दी से होटल के अंदर चली जाती है। जिससे आर्यन को बहुत गुस्सा आता है और वो अरुण को धक्का दे देता है और बोलता है, "तूने उसे क्यों बचाया, मगर कोई बात नहीं, आज तो वो मेरे हाथों से पक्का मर कर ही रहेगी"।

तभी आर्यन होटल के अंदर जा रहा होता है। तब अरुण उसका हाथ पकड़ लेता है और उसे अंदर जाने से रोकता है और बोलता है, "यार तू पागल हो गया है, ये क्या कर रहा है, क्यों बिना वजह तमाशा लगा रहा है, वैसे भी हम यहां किसी और काम से आए थे "।

तब आर्यन गुस्से में बोलता है, "तो वो कौन सा बाहर आ गई है, पता नहीं कौन सा काम चल रहा है उसका अंदर "।

तब अरुण बोलता है, "देख तेरा मूड अभी ठीक नहीं है, तो तू ऐसा कर की मेरे साथ क्लब चल, बाद में देखते हैं आलिया को "।

तब आर्यन बोलता है, "मैं आलिया से मिले बिना कही नहीं जाऊंगा "।

तब अरुण बोलता है, "यार ये कैसी कैसी जिद करता है तू "।

उसके बाद आर्यन अपनी कार के पास खड़ा हो जाता है।

12  बज जाते हैं........

आलिया बाहर निकलती है और उसके साथ दो गार्ड रहते हैं। आर्यन गुस्से में आलिया की तरफ जा रहा होता है तभी अरुण उसका हाथ पकड़ लेता है और बोलता है, "रुक जा, देख नहीं रहा है कि उसके साथ गार्ड है"।

तब आर्यन गुस्से में बोलता है, "तो तुझे क्या लग रहा है कि मैं इन गार्ड से डरने वाला हूं "।

तब अरुण बोलता है, "यार मैं वो नहीं बोल रहा हूं, देख ये लड़की है और इतनी रात में हम तू  इस तरह उसके पास जाएगा, और उसके गार्ड कबीर को बता देंगे तो, सोच क्या होगा "।

तब आर्यन हल्का सा मुस्कुरा कर बोलता है, "वो कोई गैर लड़की नहीं है, बीवी है मेरी "।

तब अरुण बोलता है, "तो बीवी है तो साथ में रख ना, ये होटलों में क्यों इतने देर तक काम करने देता है उसे, और ये बात सिर्फ तुझे मुझे और आलिया को पता है, कबीर शेखावत को नहीं, और तू अगर इस वक्त कोई ड्रामा करेगा तो तेरा बाप तेरे साथ क्या करेगा, तू जानता तो है ना, तो तू रुक जा मेरे भाई, बाद में बात कर लियो "।

आलिया कार में बैठ कर चली जाती है।

अरुण आर्यन को क्लब ले जाता है। जहां जा कर आर्यन गुस्से में शराब पीने लगता है।

सुबह होती है...........

आलिया होटल के लिए निकल कर बस स्टॉप पर आ जाती है और बस का इंतजार कर रही होती है। तभी वहां पर आर्यन आ जाता है और आलिया के सामने खड़ा हो जाता है। आलिया डर जाती है और आर्यन उसे गुस्से में देखने लगता है।

आलिया वहां से हट रही होती है तभी आर्यन उसका हाथ पकड़ लेता है। तब आलिया बोलती है, "हाथ छोड़ो मेरा"।

तब आर्यन बोलता है, "नहीं छोडूंगा, बोलो क्या कर लोगी, कबीर शेखावत को बुलाओगी, कोई बात नहीं बुला लो"।

तब आलिया बोलती है, "हाथ छोड़ो मेरा आर्यन दर्द हो रहा है मेरे हाथ में "।

उसके बाद आर्यन और जोरो से आलिया का हाथ पकड़ लेता है। दर्द की वजह से आलिया की आंखों में आंसू बहने लगते हैं।

आर्यन को ये देख कर बहुत अच्छा लग रहा होता है। उसके बाद आर्यन उसका हाथ पकड़ कर उसे अपनी कार में बैठा देता है। आलिया बहुत कोशिश करती हैं मगर वो आर्यन से हाथ नहीं छुड़ा पाती है।

आर्यन उसे कार में ले कर वहां से चला जाता है। आलिया आर्यन से बोलती है, "तुम मुझे कहा ले कर जा रहे हो ????

तब आर्यन मुस्कुरा कर बोलता है, "नर्क........

तब आलिया बोलती है, "वो तुम्हारे रहने की जगह है मेरे नहीं "।

तब आर्यन बोलता है, "कोई बात नहीं बीवी जी अब जहां पर पति रहता है तो बीवी को भी वही रहना पड़ता है "।

तब आलिया गुस्से में बोलती है, "मैं तुम्हारी बीवी नहीं हूं "।

तब आर्यन बोलता है, "तो किसकी को कबीर शेखावत की"।

ये सुनते ही आलिया को बहुत ही गुस्सा आता है और वो बोलती है, "तुम कितने नीच और गिरे हुए इंसान हो"।

तब आर्यन बोलता है, "इतना जितना की तुम सोच भी नहीं सकती हो"।

तब आलिया बोलती है, "आर्यन कार साइड में खड़ी करो, मुझे होटल जाना है "।

तब आर्यन मुस्कुरा कर बोलता है, "इतनी याद आ रही है उस कबीर शेखावत की, की उसके बिना तुम्हारा दिल नहीं लग रहा है "।

ये सुनते ही आलिया को बहुत गुस्सा आता है और वो बोलती है "हा.... मुझे कबीर शेखावत की बहुत याद आ रही है और उसके बिना मेरा दिल नहीं लग रहा है "।

ये सुनते ही आर्यन को बहुत गुस्सा आ जाता है और गुस्से में उसकी आँखें लाल हो जाती हैं और वो आलिया के सर के पीछे हाथ रख कर उसके बालों को कस कर पकड़ लेता है.................