अपने पापा की बात सुन कर यूवी के पैरों तले जमीन खिसक जाती है और वो बोलता है, "पापा आप ये क्या बोल रहे हैं"।
तब यूवी के पापा बोलते हैं, "जल्दी आ जाओ वरना तुम्हारे बिना ही तुम्हारी मां की चिता को आग लगा दूंगा"।
ये बोल कर यूवी के पापा कॉल रख देते हैं। यूवी बहुत परेशान हो जाता है और गीतिका से बोलता है, "मैं जा रहा हूं अभी मुझे कुछ जरूरी काम नहीं"।
तब गीतिका बोलती है, "आप कहा जा रहे हैं, अभी तो आप मेरे साथ टाइम स्पेंड करना चाह रहे थे "।
तब यूवी बोलता है, "बोला ना जरूरी काम है, बाद में कॉल कर लूंगा " ।
ये बोल कर वो वहां से जल्दी से चला जाता है। गीतिका उसे देखती रहती है।
तब मीरा बोलती है, "अब आप भी उठने का कष्ट करिए और घर चलिए"।
तब गीतिका बोलती है, "उन्हें क्या हो गया और ये अचानक क्यों चले गए "।
तब मीरा बोलती है, "ये तो आप उन्हीं से पूछना, अब जल्दी चलो "।
उसके बाद गीतिका मीरा के साथ आ जाती है।
उधर यूवी घर पहुंचता है और देखता है कि सब लोग बरामदे में खड़े रहते हैं। यूवी की मां भी वही पर खड़ी रहती हैं।
अपनी मां को देख कर यूवी की जान में जान आती है और वो जल्दी से जा कर उनके गले लग जाता है और बोलता है, "मां आप कैसी हो, मैं तो डर ही गया था"।
उसके बाद यूवी अपने पापा की तरफ गुस्से से देखने लगता है।
तब यूवी के पापा बोलते हैं, "अभी मरी नहीं है, मगर मर जायेगी और वो भी मेरे हाथों से, इसलिए तुम्हे बुलाया है ताकि तुम भी इसे मरते हुए देख सको"।
ये सुनते ही यूवी की आंखे गुस्से में लाल हो जाती है और वो अपने पापा की तरफ बढ़ता है।
तब यूवी के पापा बोलते हैं, "इतने गुस्से में हो, मारोगे क्या मुझे"।
तब यूवी बोलता है, "आप जो जो बोलते हैं, मैं वो सब करता हूं, तो फिर आप मेरी मां के बारे में ऐसा क्यों बोल रहे हैं "।
तब यूवी के पापा बोलते हैं, "पूरी बात नहीं मानते "।
तब यूवी बोलता है, "बात क्या है आप मुझे अच्छे से बताइए"।
तब यूवी के पापा बोलते हैं, "तुम शराब क्यों नहीं पीते"।
तब यूवी बोलता है, "क्योंकि मुझे पीना अच्छा नहीं लगता है"।
तब यूवी के पापा बोलते हैं, "तुम कैसे मर्द हो कि तुम्हे शराब ही पसंद नहीं है, और एक मर्द की पहचान शराब पीने से होती है, क्योंकि मर्द शराब पीते हुए ही अच्छा लगता है "।
तब यूवी बोलता है, " पापा आप ये क्या बोल रहे हैं, अब मर्द होने के लिए शराब पीने से क्या मतलब है, और शराब पीना कोई अच्छी बात नहीं है, आप जानते हैं हमारे देश में आधे से ज्यादा अपराध शराब पीने से ही होते हैं"।
तब यूवी के पापा बोलते हैं, "ये सब पट्टी तुम्हारी मां ने ही पढ़ाई है ना तुम्हे "।
तब यूवी बोलता है, "आप बार बार मां को बीच में क्यों ले कर आ रहे "
तब यूवी के पापा बोलते हैं, "मैं बीच में नहीं ला रहा हूं किसी को बल्कि यही बीच में आई है मेरे काम के "।
तभी यूवी के पापा शराब की बोतल यूवी की तरफ बढ़ाते हैं और उसे पीने के लिए बोलते हैं। मगर यूवी उन्हें मना कर देता है।
ये सुनते ही यूवी के पापा को गुस्सा आता है और वो अपनी बंदूक निकलते हैं और अपने सर पर रख कर बोलते हैं, "अच्छा ठीक है अगर तुम शराब नहीं पियोगे तो मैं खुद को गोली मार लूंगा"।
तभी यूवी की मां वहां पर भाग कर आती है और बोलती है, "आप ये क्या कर रहे हैं, हटाइए न इसे "।
तब यूवी के पापा बोलते हैं, "नहीं हटाऊंगा, और अब मैं मर जाऊंगा, तो रह लेना अपने बेटे के साथ आराम से, और कर लेना जो कर लेना है "।
तब यश बोलता है, "पापा आप ये कैसी जिद कर रहे हैं बच्चों की तरह, हटाइए ये बंदूक "।
तब यूवी के पापा बोलते हैं, "कोशिश भी मत करना, मेरे पास आने की वरना मैं ये बंदूक मेरे हाथ से चल जाएगी "।
यूवी की मां रोने लगती है और मिन्नतें करती है, मगर यूवी के पापा एक भी नहीं सुनते हैं। तभी यूवी की मां बोलती है, "अच्छा ठीक है आप जो बोलेंगे वही होगा, यूवी शराब पियेगा अब से, पक्का, मैं अपनी कसम वापस लेती हूं।
ये सुनते ही यूवी के पापा के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है और वो बंदूक हटा देते हैं और यूवी को बुलाते हैं अपने पास और बोलते हैं, "अब तो तुम्हारी मां ने भी कसम वापस ले ली है"।
यूवी चुप चाप खड़ा हो जाता है और कुछ भी नहीं बोलता है। तभी यूवी के पापा जबरदस्ती उसके पास आते हैं और उसे शराब पिला देते हैं..............