आर्यन आलिया को समुंदर के किनारे पर ले कर आता है।
आलिया बहुत ही गुस्से में होती है और बोलती है, "तुम मुझे यहां पर क्यों ले कर आए हो ???
तब आर्यन बोलता है, "कितनी रोमांटिक जगह है ना स्वीट हार्ट, देखो रात का अंधेरा, चांद की रोशनी, और समन्दर और सिर्फ मैं और तुम.......
तब आलिया बोलती है, "बकवास बंद करो अपनी, और हाथ छोड़ो मेरा"।
तब आर्यन बोलता है, "स्वीट हार्ट यहां पर तो कोई है भी नहीं कि, तुम्हारे चिल्लाने से कोई भी आ जाएगा, और हा अगर तुम्हे चिल्लाने का मन कर रहा है तो तुम चिल्ला सकती हो, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है "।
तब आलिया बोलती है, "आर्यन हाथ छोड़ो मेरा मुझे घर जाना है "।
आर्यन कुछ भी नहीं बोलता है बस आलिया का हाथ पकड़ कर अपनी गाड़ी के पास खड़ा रहता है और आलिया को देखते रहता है।
तब आर्यन बोलता है, "तुम्हारी प्रॉब्लम क्या है, अब क्यों मुझे परेशान कर रहे हो, हो तो गया तुम्हारा काम"।
उसके बाद आर्यन आलिया का हाथ और कस की पकड़ लेता है और उसे अपने करीब कर लेता है और बोलता है, "स्वीट हार्ट आशिकी 1 फ्लॉप हो गई थी जो तुमने आशिकी 2 शुरू कर दी"।
आर्यन के करीब आने से आलिया को शराब की स्मेल आने लगती है।आलिया को कुछ भी समझ में नहीं आता है और वो बोलती है, "तुम ये क्या बोल रहे हो, लगता है तुमने कुछ ज्यादा ही पी ली है, तभी इस तरह की बकवास कर रहे हो"।
तब आर्यन बोलता है, "बोलो ना जान, आशिकी 1 फ्लॉप हो गई थी जो तुमने आशिकी 2 शुरू कर दी "।
तब आलिया बोलती है, "ये क्या आशिकी 1 और आशिकी 2 लगा रखी है तुमने "।
तब आर्यन बोलता है, "ओह...... अब समझ आया आशिकी 1 के पास बाइक थी, और आशिकी 2 के पास तो कार है और इतना सारा पैसा और बिजनेस भी"।
तब आलिया बोलती है, "आर्यन तुम इस वक्त होश में नहीं हो, ऐसा करो घर जाओ अपने और मुझे भी जाने दो "।
वहां पर तेज हवा चल रही होती है जिससे कि आलिया के बाल उड़ कर उसके मुंह पर आ रहे होते हैं। तभी आर्यन आलिया के बालों को कानों के पीछे करता है और बोलता है, "जान मैने भी तो तुम्हे इतना बड़ा घर और पैसे, गाड़ी दिए थे, वो कम पड़ गए थे क्या, अगर पड़ गए थे तो और मांग लेने चाहिए थे ना, इतना गिरने की क्या जरूरत थी, और तुम लड़कियों को सिवाय पेसो के कुछ नजर नहीं आता है क्या, बस पैसा, गाड़ी, और..........
ये सुनते ही आलिया को गुस्सा आ जाता है और वो बोलती है, "बकवास बंद करो अपनी, और मुझे तुम्हारे पेसो, गाड़ी, और घर की कोई जरूरत नहीं है"।
एक तो आर्यन ने शराब पी होती है और ऊपर से उसे गुस्सा आता है और उसकी आँखें बहुत ज्यादा लाल हो जाती हैं और वो गुस्से में आलिया से बोलता है, "तुम कबीर को कैसे जानती हो ?????
आलिया ये सुनते ही चौक जाती है और बोलती है, "कौन कबीर ???????
तब आर्यन गुस्से में बोलता है, "इतनी शरीफ मत बनो मेरे सामने और जितना पूछा है उतना ही बताओ, वरना मैं तुम्हारी जान ले लूंगा और किसी को तुम्हारी लाश तक भी नहीं पहुंचने दूंगा"।
तब आलिया बोलती है, "तुम मुझे डरा रहे हो ??????
तब आर्यन चिल्ला कर बोलता है, "जितना पूछा है उसका जवाब दो "।
तब आलिया बोलती है, "मैं तुम्हारे चिल्लाने से डरने वाली नहीं हूं"।
उसके बाद आर्यन को बहुत ही गुस्सा आता है और वो आलिया का मुंह पकड़ लेता है और बोलता है, "तुम्हे मुझ से डरना पड़ेगा और मुझे बताना पड़ेगा कि तुम कबीर को कैसे जानती हो "।
तब आलिया बोलती है, "मुझे तो ये समझ में नहीं आ रहा है कि तुम्हे मुझ से मतलब क्यों है, क्यों मेरा पीछा नहीं छोड़ देते, क्यों मुझे परेशान करते रहते हैं "।
तब आर्यन बोलता है, "मेरे सवाल का जवाब दे दो मैं तुम्हे छोड़ दूंगा "।
उसके बाद आलिया आर्यन को देखती है और बोलती है, "मैं जॉब करती हूं उसके होटल में "।
ये सुनते ही आर्यन को और ज्यादा गुस्सा आता है और उसकी आँखें गुस्से से और ज्यादा लाल हो जाती हैं..............