Shoharat ka Ghamand - 114 in Hindi Women Focused by shama parveen books and stories PDF | शोहरत का घमंड - 114

Featured Books
Categories
Share

शोहरत का घमंड - 114

आरू की बाते सुन कर उसकी मम्मी चिल्लाती है और बोलती है, "आरू वो लड़की तुम्हारी भाभी नहीं है"।

तब आरू बोलती है, "मॉम भाई ने शादी की है उनसे"।

तब आरू की मॉम बोलती है, "उसने कोई शादी नहीं की, वो बस एक मजाक था"।

तब आरू बोलती है, "मॉम आपको क्या प्रॉब्लम है भाभी से, वो सच में बहुत अच्छी है, और अगर भाई को कोई ठीक कर सकता है तो वो सिर्फ भाभी ही है "।

तब आर्यन की मॉम बोलती है, "मेरे सर में बहुत दर्द हो रहा है, मुंह बंद करो अब अपना "।

तभी आर्यन घर में आता है। आर्यन की मॉम उसे घूर कर देखने लगती है। तब आर्यन के डैड बोलते हैं, "आ गई घर की याद "।

तब आर्यन बोलता है, "डैड मैं अभी कोई भी लेक्चर सुनने के मूड में नहीं हूं"।

ये बोल कर वो वहां से चला जाता है।

उधर आलिया तैयार हो कर इंटरव्यू के लिए जा रही होती है। तभी आलिया की मॉम बोलती है, "बेटा इस बार अच्छी जॉब देखना, किसी गलत इंसान के यहां पर मत लग जाना"।

तब आलिया बोलती है, "मॉम अब मैं ये कैसे बता सकती हूं कि कोई अच्छा है या फिर बुरा, अब मैं किसी के दिल और दिमाग में तो नहीं झांक सकती हूं, और मेरी किस्मत में जो लिखा है वो तो हो कर ही रहेगा, और आप ज्यादा परेशान मत होना और खाना जरूर खा लेना, और हा टाईम का पता नहीं है मुझे लेट भी हो सकता है "।

ये बोल कर आलिया वहां से निकल जाती हैं।

उधर आर्यन अपने बिस्तर पर लेटा रहता है और पंखे को देखता रहता है और सोचने लगता है कि आखिर माया को इस शादी के बारे में कैसे पता चला।

तभी वहां पर आरू आ जाती है और बोलती है, "भाई आप सो रहे हैं"।

तब आर्यन बोलता है, "नहीं....... कुछ काम था"।

तब आरू बोलती है, "मॉम और डैड कही जा रहे हैं और मुझे कॉलेज जाना था, वो मेरे एग्जाम स्टार्ट होने वाले हैं और मैं कितने दिनों से कॉलेज नहीं जा रही हूं"।

तब आर्यन बोलता है, "हा तो चलो मैं छोड़ देता हूं कॉलेज "।

तब आरू बोलती है, "मगर आप तो सो रहे हैं"।

तब आर्यन बोलता है, "मैं सो नहीं रहा हूं बस लेटा हुआ हूं"।

उसके बाद आर्यन उठ जाता है और आरू को कॉलेज ले जाता है।

उधर आलिया बस स्टॉप पर बस का इंतजार कर रही होती हैं। तभी वहां पर अंकुर आता है और देखता है कि आलिया वहां पर खड़ी रहती है। तभी वो आलिया के पास जाता है और उसे ताने मारने लगता है और बोलता है, "इतने बड़े बिजनेस मेन की बीवी इस तरह सड़कों पर खड़ी है"।

तब आलिया बोलती है, "तुम्हारे पास कोई काम धाम नहीं है क्या जो हर वक्त मेरे आस पास आ कर मुझे ताने मारते रहते हो "।

तब अरुण बोलता है, "मैं और तुम्हारा पीछा..... सोचना भी मत, क्योंकि तुम जैसी लड़की का पीछा तो दूर की बात है, मैं तो देखूंगी भी न "।

तब आलिया बोलती है, "तभी मेरे पास आ कर मुझे ताने मार रहे हो "।

तभी आलिया की बस आ जाती है और वो चली जाती है।

उधर आर्यन आरू को कॉलेज छोड़ कर ऑफिस पहुंच जाता है और जा कर देखता है कि अरुण उसके केबिन में बैठा रहता है।

अरुण को देख कर आर्यन को बहुत ही गुस्सा आता है और वो अरुण के पास जाता है और उसका कॉलर पकड़ कर बोलता है, "कमीनें, कुत्ते तू कहा था कल रात से...............